ETV Bharat / bharat

गंभीर के साथ शाजिया, बोलीं- आतिशी को जानती हूं, 'खेल' AAP ने ही रचा

आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच दिल्ली में बयान बाजी जारी है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. भाजपा का आरोप है कि आप का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट महिला कार्ड के जरिए सहानुभूति बटोरने की का प्रयास कर रहा है.

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी
author img

By

Published : May 9, 2019, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना को लेकर बांटे गए पर्चे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे आप द्वारा प्लांटेड बताया है. भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा... और कितना गिरेगी आप. उन्होंने कहा कि आतिशी हम आपकी चाल से ये समझ सकते हैं. आपको मैं लंबे समय से जानती हूं.

shazia ilmi on atishi gambhir
शाजिया इल्मी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

दरअसल, आतिशी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि गौतम गंभीर ने एक दिन पहले एक सभा में कुछ पर्चे बंटवाए हैं. इसमें आतिशी पर घटिया टिप्पणी की गई है. उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी भावुक दिखाई दीं.

  • AAP East Delhi LS seat candidate Atishi breaks down during a press conference alleging BJP's Gautam Gambhir of distributing pamphlets with derogatory remarks against her says,"They've shown how low they can stoop.Pamphlet states that 'she is very good example of a mixed breed'." pic.twitter.com/z14MXXh574

    — ANI (@ANI) May 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामला सामने आने के बाद केजरीवाल ने आतिशी का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया कि कभी नहीं सोचा था कि गंभीर इतने नीचे तक गिर सकते हैं. महिलाएं कैसे सुरक्षित होने की उम्मीद कर सकती हैं. अगर लोग इस मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

kejriwal on atishi gambhir
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिया बयान

हालांकि, शाजिया इल्मी ने इसे एक ड्रामा जैसा कहा. उन्होंने कहा कि वह आप में रह चुकी हैं. उन्हें पता है. आप के पास डर्टी ट्रिक्स विभाग है. उनका यही काम रहता है.

shazia ilmi on atishi gambhir
शाजिया इल्मी ने पुलिस के पास जाने की नसीहत दी

शाजिया ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे बारे में भी कई घटिया कमेंट किए गए थे. गौतम गंभीर एक गंभीर इंसान हैं. पहले तो आप ने जाति कार्ड खेला, और अब वह महिला कार्ड खेल रही है. आतिशी हम आपके ट्रिक्स, चाल, को समझ सकते हैं. मैं आपको जानती हूं.

गौतम गंभीर ने भी इस पर्चे पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि यदि इसे साबित कर देंगे कि यह मैंने किया है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

gambhir on atishi marlena
गौतम गंभीर ने कहा- आरोप साबित होने पर कैंडिडेट नहीं बनूंगा, केजरीवाल पर भी बरसे

गंभीर ने लिखा कि मैं एक महिला की शराफत और वो भी अपनी सहयोगी का इस्तेमाल करने की कृत्य की वजह से अरविंद केजरीवाल से घृणा करता हूं. क्या यह सब चुनाव जीतने के लिए है? मिस्टर सीएम आप कचरा हैं.....आपके दिमाग को साफ करने के लिए आपको ... झाड़ू की जरूरत है.

इसी बीच दिल्ली के महिला आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान ले लिया है. आयोग ने पूर्वी दिल्ली के DCP से पंपलेट बांटे जाने की घटना पर जानकारी मांगी है.

dcw on atishi gambhir dispute
दिल्ली की महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया

महिला आयोग ने DCP से इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी मांगी है. DCP को जवाब देने के लिए 48 घंटों का समय दिया गया है. DCP 11 मई तक जवाब दाखिल कर सकते हैं.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना को लेकर बांटे गए पर्चे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे आप द्वारा प्लांटेड बताया है. भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा... और कितना गिरेगी आप. उन्होंने कहा कि आतिशी हम आपकी चाल से ये समझ सकते हैं. आपको मैं लंबे समय से जानती हूं.

shazia ilmi on atishi gambhir
शाजिया इल्मी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

दरअसल, आतिशी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि गौतम गंभीर ने एक दिन पहले एक सभा में कुछ पर्चे बंटवाए हैं. इसमें आतिशी पर घटिया टिप्पणी की गई है. उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी भावुक दिखाई दीं.

  • AAP East Delhi LS seat candidate Atishi breaks down during a press conference alleging BJP's Gautam Gambhir of distributing pamphlets with derogatory remarks against her says,"They've shown how low they can stoop.Pamphlet states that 'she is very good example of a mixed breed'." pic.twitter.com/z14MXXh574

    — ANI (@ANI) May 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामला सामने आने के बाद केजरीवाल ने आतिशी का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया कि कभी नहीं सोचा था कि गंभीर इतने नीचे तक गिर सकते हैं. महिलाएं कैसे सुरक्षित होने की उम्मीद कर सकती हैं. अगर लोग इस मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

kejriwal on atishi gambhir
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिया बयान

हालांकि, शाजिया इल्मी ने इसे एक ड्रामा जैसा कहा. उन्होंने कहा कि वह आप में रह चुकी हैं. उन्हें पता है. आप के पास डर्टी ट्रिक्स विभाग है. उनका यही काम रहता है.

shazia ilmi on atishi gambhir
शाजिया इल्मी ने पुलिस के पास जाने की नसीहत दी

शाजिया ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे बारे में भी कई घटिया कमेंट किए गए थे. गौतम गंभीर एक गंभीर इंसान हैं. पहले तो आप ने जाति कार्ड खेला, और अब वह महिला कार्ड खेल रही है. आतिशी हम आपके ट्रिक्स, चाल, को समझ सकते हैं. मैं आपको जानती हूं.

गौतम गंभीर ने भी इस पर्चे पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि यदि इसे साबित कर देंगे कि यह मैंने किया है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

gambhir on atishi marlena
गौतम गंभीर ने कहा- आरोप साबित होने पर कैंडिडेट नहीं बनूंगा, केजरीवाल पर भी बरसे

गंभीर ने लिखा कि मैं एक महिला की शराफत और वो भी अपनी सहयोगी का इस्तेमाल करने की कृत्य की वजह से अरविंद केजरीवाल से घृणा करता हूं. क्या यह सब चुनाव जीतने के लिए है? मिस्टर सीएम आप कचरा हैं.....आपके दिमाग को साफ करने के लिए आपको ... झाड़ू की जरूरत है.

इसी बीच दिल्ली के महिला आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान ले लिया है. आयोग ने पूर्वी दिल्ली के DCP से पंपलेट बांटे जाने की घटना पर जानकारी मांगी है.

dcw on atishi gambhir dispute
दिल्ली की महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया

महिला आयोग ने DCP से इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी मांगी है. DCP को जवाब देने के लिए 48 घंटों का समय दिया गया है. DCP 11 मई तक जवाब दाखिल कर सकते हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.