ETV Bharat / bharat

राहुल की नागरिकता विवाद पर बोले शरद यादव, BJP ने राजनीति को तुच्छ बनाया - कांग्रेस

शरद यादव ने कहा कि भाजपा इस बार सरकार नहीं बना पाएगी इसलिये ऐसे गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है. उन्होंने भाजपा पर राजनीति को तुच्छ बनाने का भी आरोप लगाया. जानें क्या है पूरा मामला...

लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:41 AM IST

Updated : May 1, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाने के लिए भगवा पार्टी की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीति को बहुत तुच्छ बना दिया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर मिली शिकायत पर गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर तथ्यात्मक स्थिति की जानकारी देने को कहा है.

शरद यादव ने एक बयान में कहा, 'मैं भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाए जाने की कड़ी निंदा करता हूं. जब राजग को भरोसा हो गया है कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो वह ऐसे गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में राजनीति को काफी तुच्छ बना दिया. यह पार्टी हमेशा या तो झूठे वादों या गैर मुद्दों में उलझी रहती है.'

उन्होंने कहा, 'आम जनता को ऐसी चीजों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बस इससे मतलब है कि कोई पार्टी तथा सरकार उनके कल्याण और विकास के लिए क्या कर रही है.'

पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के तीन लोगों के साथ एक भारतीय की हत्या : सुषमा स्वराज

वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी की नागरिकता, कंपनी और उनकी विदेश यात्राएं सभी संदिग्ध हैं. सवाल है कि राहुल गांधी लंदन वाले हैं या लुटियन वाले. राहुल गांधी कन्फ्यूजन के पर्याय हैं. वे हिममानव की तरह मैन ऑफ द मिस्ट्री बन चुके हैं.'

पात्रा ने कहा, 'उन्हें बताना चाहिए कि वे किन-किन कंपनियों के सीईओ हैं और उनके पगमार्क कहां-कहां जा रहे हैं. एसपीजी सुरक्षा के बाद भी किसी को पता नहीं होता है कि वे कहां चले जाते हैं.'

दूसरी तरफ राहुल को भेजे गए नोटिस पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'जब कोई संसद सदस्य किसी मंत्रालय को लिखता है तो उस पर कार्रवाई जरूरी होती है. यह कोई बड़ी बात नहीं है, यह सामान्य प्रक्रिया है.'

नई दिल्ली: लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाने के लिए भगवा पार्टी की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीति को बहुत तुच्छ बना दिया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर मिली शिकायत पर गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर तथ्यात्मक स्थिति की जानकारी देने को कहा है.

शरद यादव ने एक बयान में कहा, 'मैं भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाए जाने की कड़ी निंदा करता हूं. जब राजग को भरोसा हो गया है कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो वह ऐसे गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में राजनीति को काफी तुच्छ बना दिया. यह पार्टी हमेशा या तो झूठे वादों या गैर मुद्दों में उलझी रहती है.'

उन्होंने कहा, 'आम जनता को ऐसी चीजों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बस इससे मतलब है कि कोई पार्टी तथा सरकार उनके कल्याण और विकास के लिए क्या कर रही है.'

पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के तीन लोगों के साथ एक भारतीय की हत्या : सुषमा स्वराज

वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी की नागरिकता, कंपनी और उनकी विदेश यात्राएं सभी संदिग्ध हैं. सवाल है कि राहुल गांधी लंदन वाले हैं या लुटियन वाले. राहुल गांधी कन्फ्यूजन के पर्याय हैं. वे हिममानव की तरह मैन ऑफ द मिस्ट्री बन चुके हैं.'

पात्रा ने कहा, 'उन्हें बताना चाहिए कि वे किन-किन कंपनियों के सीईओ हैं और उनके पगमार्क कहां-कहां जा रहे हैं. एसपीजी सुरक्षा के बाद भी किसी को पता नहीं होता है कि वे कहां चले जाते हैं.'

दूसरी तरफ राहुल को भेजे गए नोटिस पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'जब कोई संसद सदस्य किसी मंत्रालय को लिखता है तो उस पर कार्रवाई जरूरी होती है. यह कोई बड़ी बात नहीं है, यह सामान्य प्रक्रिया है.'

Intro:Body:

a


Conclusion:
Last Updated : May 1, 2019, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.