ETV Bharat / bharat

बिहारीगंज से चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस की सुभाषिनी, युवाओं को प्राथमिकता - bihar assembly election

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव को कांग्रेस ने बिहारीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सुभाषिनी ने कहा कि पिता के बीमार होने के कारण वे राजनीति में आई हैं ताकि उनके सपनों को पूरा कर सकें.

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी
शरद यादव की बेटी सुभाषिनी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:42 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव मधेपुरा इलाके की बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. इस सीट पर पिछले दो चुनाव से जेडीयू का कब्जा है, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर सुभाषिनी को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प कर दिया है.

बेटी को चुनाव में उतारे शरद

शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव बिहारीगंज से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व मंत्री शरद यादव की बेटी होने के अलावा वह हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार की बहू भी हैं.

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी से खास बातचीत

सुभाषिनी ने पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान मधेपुरा का दौरा किया था और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी भी की थी. खास बात यह है कि जिस कांग्रेस के खिलाफ शरद यादव आजीवन लड़ते रहे, उनकी बेटी को उसी पार्टी से टिकट मिला है.

पढ़ें - कोरोना काल में साइकिल की रिकॉर्ड बिक्री, करना पड़ रहा लंबा इंतजार

युवाओं के लिए काम करूंगी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सुभाषिनी यादव ने कहा कि, "बिहार की जनता से हमारा लगाव है और पिताजी अस्वस्थ हैं, इसलिए उनके सपनों को सच करने के लिए मैं राजनीति में आ गई." बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अब दूसरे को भी मौका मिलना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद युवाओं के लिए काम करूंगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव मधेपुरा इलाके की बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. इस सीट पर पिछले दो चुनाव से जेडीयू का कब्जा है, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर सुभाषिनी को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प कर दिया है.

बेटी को चुनाव में उतारे शरद

शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव बिहारीगंज से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व मंत्री शरद यादव की बेटी होने के अलावा वह हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार की बहू भी हैं.

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी से खास बातचीत

सुभाषिनी ने पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान मधेपुरा का दौरा किया था और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी भी की थी. खास बात यह है कि जिस कांग्रेस के खिलाफ शरद यादव आजीवन लड़ते रहे, उनकी बेटी को उसी पार्टी से टिकट मिला है.

पढ़ें - कोरोना काल में साइकिल की रिकॉर्ड बिक्री, करना पड़ रहा लंबा इंतजार

युवाओं के लिए काम करूंगी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सुभाषिनी यादव ने कहा कि, "बिहार की जनता से हमारा लगाव है और पिताजी अस्वस्थ हैं, इसलिए उनके सपनों को सच करने के लिए मैं राजनीति में आ गई." बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अब दूसरे को भी मौका मिलना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद युवाओं के लिए काम करूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.