मुंबई: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने विधानसभा चुनाव से पहले विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोगों में राज्य सरकार के प्रति बहुत गुस्सा है और पुलवामा जैसा हमला ही लोगों की सोच बदल सकता है.
पवार ने औरंगाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही.
एनसीपी चीफ ने कहा, 'लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के प्रति गुस्सा था. पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले ने पूरी स्थिति को बदल दिया. मैं वैसा ही गुस्सा लोगों में विधानसभा चुनाव के पहले सरकार के खिलाफ देख रहा हूं.'
उन्होंने कहा, 'अब पुलवामा जैसा हमला ही लोगों की सोच को बदल सकता है.'
पढ़ें-महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 को नतीजे
पवार ने आगे कहा, 'मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान लोगों ने ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का अस्तित्व जाना. मैंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है, लेकिन एजेंसियों का इस तरह का दुरुपयोग पहले नहीं देखा गया.'
उन्होंने कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया है और अन्य छोटे दलों को भी साथ लाने के लिए प्रयासरत हैं.
पढ़ें-NCP चीफ शरद पवार ने की PAK की तारीफ, बोले- वहां जैसा प्यार कहीं नहीं मिला
बता दें, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने फिदायीन हमला किया था. इस 40 जवान शहीद हो गए थे.
पढ़ें-बालाकोट स्ट्राइक पर बोले पवार, हमला पाक में नहीं कश्मीर में हुआ
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी.