ETV Bharat / bharat

बंग्लादेश के गृह मंत्री का भारत दौरा, शाह के साथ होगी अहम मुद्दों पर बातचीत

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:31 PM IST

7 अगस्त को बांग्लादेश के गृह मंत्री भारत दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह बांग्लादेश के मंत्री से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Breaking News

नई दिल्लीः बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज्जमां खान सात अगस्त को भारत के दौरे पर आयेंगे और वह अपने भारतीय समकक्ष अमित शाह से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि शाह अपने बांग्लादेश के समकक्ष के साथ वार्ता के दौरान कुछ अन्य महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

गृहमंत्री के प्रभार के बाद असदुज्जमान और अमित शाह का यह पहला मुलाकात होगा.

पढ़ेंः बांग्लादेश ने साझा की जानकारी, WB में हो सकता है आतंकी हमला, HM का अलर्ट

शाह दोनों देशों के लिए आतंकवाद विरोधी सहयोग का मुद्दा उठाएंगे. आधिकारियों का मानना है कि शाह जमात उल मुजाहिद्दीन के गिरफ्तारी को लेकर भी बात करेंगे.

आशा की जा रही है कि दोनों नेता अवैध आव्रजन और आतंकवाद विरोध पर परस्पार सहयोग को लेकर विचार- विमर्श करेंगे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

किसी विदेशी नेता से शाह की बतौर गृहमंत्री यह प्रथम मुलाकात होगी. शाह ने करीब दो महीने पहले ही गृहमंत्री का पदभार ग्रहण किया था.

भारत 'विदेशियों' का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए बहुत जल्द अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) प्रकाशित करने जा रहा है. इस वजह से शाह और असदुज्जमान के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण हो गया है. हालांकि NRC प्रक्रिया मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने से संबंधित है.

नई दिल्लीः बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज्जमां खान सात अगस्त को भारत के दौरे पर आयेंगे और वह अपने भारतीय समकक्ष अमित शाह से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि शाह अपने बांग्लादेश के समकक्ष के साथ वार्ता के दौरान कुछ अन्य महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

गृहमंत्री के प्रभार के बाद असदुज्जमान और अमित शाह का यह पहला मुलाकात होगा.

पढ़ेंः बांग्लादेश ने साझा की जानकारी, WB में हो सकता है आतंकी हमला, HM का अलर्ट

शाह दोनों देशों के लिए आतंकवाद विरोधी सहयोग का मुद्दा उठाएंगे. आधिकारियों का मानना है कि शाह जमात उल मुजाहिद्दीन के गिरफ्तारी को लेकर भी बात करेंगे.

आशा की जा रही है कि दोनों नेता अवैध आव्रजन और आतंकवाद विरोध पर परस्पार सहयोग को लेकर विचार- विमर्श करेंगे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

किसी विदेशी नेता से शाह की बतौर गृहमंत्री यह प्रथम मुलाकात होगी. शाह ने करीब दो महीने पहले ही गृहमंत्री का पदभार ग्रहण किया था.

भारत 'विदेशियों' का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए बहुत जल्द अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) प्रकाशित करने जा रहा है. इस वजह से शाह और असदुज्जमान के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण हो गया है. हालांकि NRC प्रक्रिया मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने से संबंधित है.

Intro:New Delhi: Union Home Minister Amit Shah is likely to raise the issue of illegal migrants with his Bangladesh counterpart Asaduzzaman Khan when the later will visit India on August 7.


Body:Sources in the Home Ministry told ETV Bharat that Shah during his talks with his Bangladesh counterpart will also discuss some other important bilateral issues.

In fact, this would be the first meeting between Shah and Asaduzzaman after the former assumes charge as Home Minister.

Shah is likely to raise issue like anti-terror cooperation between both the sides. This point, officials believe is very vital, following the arrest of Bangladesh based Jamaat ul Mujahiddin Bangladesh from different places of India.

Sources said that issues like movement of illegal migrants, smuggling of cattle, smuggling of arms and ammunition, FICN, and a few other factors are likely to be discussed between the two sides.


Conclusion:A high level ministerial team would accompany both the ministers during the talk process.

The meeting between Shah and Asaduzzaman assumes much more significance following the fact that India is going to publish the final National Register of Citizen (NRC) very shortly to detect and identify the "foreigners".

Though the NRC process mainly deals with detecting the illegal Bangladeshi, the aftermath is not yet clear, what will happen to those who will be detected as illegal Bangladeshi.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.