ETV Bharat / bharat

मुंबई में सीवर सफाई के दौरान दो और कर्मचारियों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं चार मौतें - Sewage cleaning

मुंबई के गोरेगांव में सीवर में सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अरुण कुमार पटेल और मनोज गोस्वामी के रूप में की गई है. पढे़ं पूरा विवरण.....

Sewage cleaning job claims another two lives in Mumbai
सीवर सफाई के दौरान मौत
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:06 PM IST

मुंबई : गोरेगांव के एक सीवर में सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

आपको बता दें कि पिछले महीने शहर में पांच सफाई कर्मचारियों की मौत होने की खबर आई थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालिया घटना मंगलवार दोपहर को गोरेगांव (पूर्व) स्थित हब मॉल के पास हुई.

मृतकों की पहचान अरुण कुमार पटेल (43) और मनोज गोस्वामी (41) के रूप में की गई है.अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार गोस्वामी सीवर में सफाई के कुछ उपकरण डालने के लिए उतरा था.

जब वह बीस मिनट तक नहीं लौटा तब पटेल भी सीवर में उतरा. जब दोनों सीवर से बाहर नहीं निकले तो उनके सहयोगियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
गोस्वामी और पटेल दोनों सीवर के भीतर मृत पाए गए.

पढ़ें : बंगाल : झोपड़ी पर ट्रक पलटने से पांच लोगों की मौत

गोरेगांव स्थित वनराई पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस उस ठेकेदार की तलाश कर रही है जिसने उन दोनों को काम पर रखा था.

23 दिसंबर को उपनगरीय गोवंदी में एक आवासीय परिसर के सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन अनुंबधित कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 16 दिसंबर को कुर्ला में एक सीवर की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई थी.

मुंबई : गोरेगांव के एक सीवर में सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

आपको बता दें कि पिछले महीने शहर में पांच सफाई कर्मचारियों की मौत होने की खबर आई थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालिया घटना मंगलवार दोपहर को गोरेगांव (पूर्व) स्थित हब मॉल के पास हुई.

मृतकों की पहचान अरुण कुमार पटेल (43) और मनोज गोस्वामी (41) के रूप में की गई है.अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार गोस्वामी सीवर में सफाई के कुछ उपकरण डालने के लिए उतरा था.

जब वह बीस मिनट तक नहीं लौटा तब पटेल भी सीवर में उतरा. जब दोनों सीवर से बाहर नहीं निकले तो उनके सहयोगियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
गोस्वामी और पटेल दोनों सीवर के भीतर मृत पाए गए.

पढ़ें : बंगाल : झोपड़ी पर ट्रक पलटने से पांच लोगों की मौत

गोरेगांव स्थित वनराई पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस उस ठेकेदार की तलाश कर रही है जिसने उन दोनों को काम पर रखा था.

23 दिसंबर को उपनगरीय गोवंदी में एक आवासीय परिसर के सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन अनुंबधित कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 16 दिसंबर को कुर्ला में एक सीवर की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई थी.

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM12
MH-SEWAGE WORKER DEATHS
Sewage cleaning job claims another two lives in Mumbai
         Mumbai, Jan 1 (PTI) Two sanitation workers drowned in
a sewage chamber in suburban Goregaon, the police said on
Wednesday.
         Last month, five deaths of sanitation workers had
been reported in the city.
         The latest tragedy took place near Hub Mall in
Goregaon (East) on Tuesday afternoon, a police official said.
         The deceased were identified as Arunkumar Patel (43)
and Manoj Goswami (41).
         The official said that according to the preliminary
information, Goswami entered the sewage chamber to put some
cleaning implements inside. When he did not return for twenty
minutes, Patel followed him.
         When both failed to return, their colleague alerted
the police. Both were found to have drowned inside.
         Case of accidental death was registered at Vanrai
police station in Goregaon and the police were trying to find
the contractor who had hired them, the official said.
         On December 23, three contract labourers died while
cleaning the septic tank of a residential building in suburban
Govandi, while on December 16, two labourers died while
cleaning a drainage chamber in Kurla. PTI ZA
KRK
KRK
01011756
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.