ETV Bharat / bharat

झारखंड और यूपी सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:00 PM IST

उत्तर प्रदेश और झारखंड में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हुई हो गई है. पहला हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ है,जबकि दूसरी दुर्घटना उत्तराखंड के गुमला में हुई.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

मथुरा : उत्तर प्रदेश और झारखंड में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हुई हो गई. पहला हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ है, जहां जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

हादसा आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर हुआ है. गुरुवार की देर रात एक प्राइवेट बस गुड़गांव से दरभंगा की ओर जा रही थी. बस ने आगरा-दिल्ली एनएच पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में एक दो साल की मासूम बच्ची और 60 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 सवारी घायल हो गए.

मथुरा में सड़क दुर्घटना

लोगों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बस सवार घायल यात्री महावीर ने बताया कि जिस बस में वे जा रहे थे, वह एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर से बस में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई है, वहीं कई सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं, दूसरी दुर्घटना झारखंड के गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी में शुक्रवार की सुबह एक बॉक्साइट पत्थर लदा ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि सभी बॉक्साइट ट्रक में बैठकर अपने गांव से बिशुनपुर की ओर आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिशनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

गुमला में सड़क हादसा

पढ़ें - पुणे : सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बता दें कि बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरदरी, अमतिपानी, टुटुआपनी सहित कई बॉक्साइट माइंस खदान से सैकड़ों की संख्या में बॉक्साइट पत्थर उत्खनन कर ट्रक के माध्यम से लोहरदगा और चंदवा ले जाया जाता है. इलाके के ग्रामीण जरूरी कार्यों के लिए बॉक्साइट ट्रक में ही बैठकर यात्रा करते हैं. इन इलाकों में यात्री वाहनों का परिचालन बहुत ही कम संख्या में होता है, लेकिन फिलहाल वह भी कोरोना वायरस के कारण बंद है.

मथुरा : उत्तर प्रदेश और झारखंड में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हुई हो गई. पहला हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ है, जहां जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

हादसा आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर हुआ है. गुरुवार की देर रात एक प्राइवेट बस गुड़गांव से दरभंगा की ओर जा रही थी. बस ने आगरा-दिल्ली एनएच पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में एक दो साल की मासूम बच्ची और 60 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 सवारी घायल हो गए.

मथुरा में सड़क दुर्घटना

लोगों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बस सवार घायल यात्री महावीर ने बताया कि जिस बस में वे जा रहे थे, वह एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर से बस में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई है, वहीं कई सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं, दूसरी दुर्घटना झारखंड के गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी में शुक्रवार की सुबह एक बॉक्साइट पत्थर लदा ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि सभी बॉक्साइट ट्रक में बैठकर अपने गांव से बिशुनपुर की ओर आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिशनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

गुमला में सड़क हादसा

पढ़ें - पुणे : सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बता दें कि बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरदरी, अमतिपानी, टुटुआपनी सहित कई बॉक्साइट माइंस खदान से सैकड़ों की संख्या में बॉक्साइट पत्थर उत्खनन कर ट्रक के माध्यम से लोहरदगा और चंदवा ले जाया जाता है. इलाके के ग्रामीण जरूरी कार्यों के लिए बॉक्साइट ट्रक में ही बैठकर यात्रा करते हैं. इन इलाकों में यात्री वाहनों का परिचालन बहुत ही कम संख्या में होता है, लेकिन फिलहाल वह भी कोरोना वायरस के कारण बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.