ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में लापता हुए थे 7 लोग, 24 घंटों के भीतर पुलिस ने खोजा - kidnap

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले से लापता हुए थे 7 लोग. एक महिला का ककोरा गांव से हुआ था अपहरण. पुलिस ने परिजनों से मिलाया.

कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 10:53 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने छह महिलाओं सहित सात लापता व्यक्तियों का पता लगाया और उन्हें उनके परिवार से मिलाया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान मंजाकोट क्षेत्र से ठंडपाणी, कालाली, दबरोट और घलुती की रहने वाली लापता चार महिलाओं का पता लगाया गया और कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सेना के जवान की हत्या

उन्होंने बताया कि ये महिलाएं पिछले एक महीने से लापता थी और मंजाकोट थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज थी.

प्रवक्ता ने बताया कि दो महिलाओं में एक महिला का हाल में काकोरा गांव से अपहरण होने की खबर है जिसे मंजाकोट पुलिस ने मुक्त कराया जबकि दूसरी महिला हसप्लोट गांव से पिछले साल 13 दिसंबर से लापता थी जिसे थानामंडी से मुक्त कराया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निवासी विनोद कुमार वर्ष 2014 से लापता थे जिसे थानामंडी पुलिस ने पांच साल बाद खोज निकाला.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने छह महिलाओं सहित सात लापता व्यक्तियों का पता लगाया और उन्हें उनके परिवार से मिलाया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान मंजाकोट क्षेत्र से ठंडपाणी, कालाली, दबरोट और घलुती की रहने वाली लापता चार महिलाओं का पता लगाया गया और कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सेना के जवान की हत्या

उन्होंने बताया कि ये महिलाएं पिछले एक महीने से लापता थी और मंजाकोट थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज थी.

प्रवक्ता ने बताया कि दो महिलाओं में एक महिला का हाल में काकोरा गांव से अपहरण होने की खबर है जिसे मंजाकोट पुलिस ने मुक्त कराया जबकि दूसरी महिला हसप्लोट गांव से पिछले साल 13 दिसंबर से लापता थी जिसे थानामंडी से मुक्त कराया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निवासी विनोद कुमार वर्ष 2014 से लापता थे जिसे थानामंडी पुलिस ने पांच साल बाद खोज निकाला.

ZCZC
PRI NAT NRG
.JAMMU NRG16
JK-MISSING
Seven missing persons united with their families in JK's Rajouri
         Jammu, Mar 13 (PTI) Seven missing persons, including six women, were found and united with their families by the police in Jammu and Kashmir's Rajouri district, an official said Wednesday.
         Four of the missing women who hail from Thandapani, Kalali, Dabrote and Ghaluti villages respectively were traced in Manjakote area during the last 24 hours and handed over to their families after completion of legal formalities, a police spokesman said.
         These women were missing for the past one month and in this connection separate 'missing person' reports were lodged at Manjakote police station, he said.
         Among the other two women, one reportedly kidnapped from Kakora village recently was rescued by Manjakote police and handed over to her family, while the other one from Hasplote village, who went missing on December 13 last year, was rescued from Thanamandi, the spokesman said.
         A Chhattisgarh resident, Vinod Kumar who had gone missing in 2014, was finally traced after a 5-year-long search by Thanamandi police, the spokesman said. PTI TAS AD AD
RAX
RAX
03131659
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.