श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने छह महिलाओं सहित सात लापता व्यक्तियों का पता लगाया और उन्हें उनके परिवार से मिलाया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान मंजाकोट क्षेत्र से ठंडपाणी, कालाली, दबरोट और घलुती की रहने वाली लापता चार महिलाओं का पता लगाया गया और कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सेना के जवान की हत्या
उन्होंने बताया कि ये महिलाएं पिछले एक महीने से लापता थी और मंजाकोट थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज थी.
प्रवक्ता ने बताया कि दो महिलाओं में एक महिला का हाल में काकोरा गांव से अपहरण होने की खबर है जिसे मंजाकोट पुलिस ने मुक्त कराया जबकि दूसरी महिला हसप्लोट गांव से पिछले साल 13 दिसंबर से लापता थी जिसे थानामंडी से मुक्त कराया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निवासी विनोद कुमार वर्ष 2014 से लापता थे जिसे थानामंडी पुलिस ने पांच साल बाद खोज निकाला.