ETV Bharat / bharat

अमेरिका में जन्म से नागरिकता नहीं मिलेगी ! भारतीयों को होगा नुकसान - जन्म से नागरिकता का अधिकार

अमेरिका में जन्म होने से नागरिकता मिलने का नियम खत्म किया जा सकता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वे इस नियम को खत्म करने पर 'गंभीरता से विचार' कर रहे हैं. पढ़ें पूरा विवरण

राष्ट्रपति ट्रंप
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:50 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में जन्मे उन बच्चों को दी जाने वाली जन्मजात नागरिकता समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं.

ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा,'हम जन्मजात नागरिकता पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. स्पष्ट कहूं तो यह बकवास है.'

उन्होंने कहा, 'जन्मजात नागरिकता यह है कि हमारी जमीन में आपका बच्चा हुआ है, आप सीमा पार से आते हैं, बच्चे को जन्म देते हैं, बधाई हो, बच्चा अब अमेरिकी नागरिक है.... हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.'

etv bharat
कमला हैरिस का बयान

गौरतलब है कि ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह जन्मजात नागरिकता को समाप्त करेंगे.

बता दें कि अमेरिकी संविधान का 14 वां संशोधन जन्मसिद्ध नागरिकता और राज्यों की गारंटी देता है: इसके अनुसार संयुक्त राज्य में पैदा होने वाले सभी लोग संयुक्त राज्य अमेरिका और राज्य के नागरिक हैं जिनमें वे रहते हैं.

इस मामले पर भारतीय मूल की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और कैलिफोर्निया की एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने ट्विटर पर बुधवार को ट्रंप की टिप्पणी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राष्ट्रपति को गंभीरता से संविधान को पढ़ने पर विचार करना चाहिए.

पढ़ें- दसवीं बार दादा बने डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब प्रशासन ने अविवाहित परिवारों को अनिश्चित काल के लिए एक साथ रखने के प्रस्ताव की घोषणा की, जिसमें बच्चों को रखने के लिए 20 दिनों की सीमा निर्धारित करने वाले समझौते की जगह दी.

अमेरिकी न्यूज पेपर द हिल की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने अधिनियमित किया और बाद में एक शून्य सहिष्णुता नीति को पलट दिया जिसके कारण हजारों प्रवासी परिवारों को अलग करना पड़ा.

इसके अलावा उन्होंने शरणार्थियों को शरण देने के लिए शरण कानूनों में बदलाव की भी मांग की है, जबकि वे संसाधित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इससे पहले व्हाइट हाउस ने एक ऐसे नियम का खुलासा किया था, जिससे कुछ अप्रवासियों के लिए ग्रीन कार्ड हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में जन्मे उन बच्चों को दी जाने वाली जन्मजात नागरिकता समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं.

ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा,'हम जन्मजात नागरिकता पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. स्पष्ट कहूं तो यह बकवास है.'

उन्होंने कहा, 'जन्मजात नागरिकता यह है कि हमारी जमीन में आपका बच्चा हुआ है, आप सीमा पार से आते हैं, बच्चे को जन्म देते हैं, बधाई हो, बच्चा अब अमेरिकी नागरिक है.... हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.'

etv bharat
कमला हैरिस का बयान

गौरतलब है कि ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह जन्मजात नागरिकता को समाप्त करेंगे.

बता दें कि अमेरिकी संविधान का 14 वां संशोधन जन्मसिद्ध नागरिकता और राज्यों की गारंटी देता है: इसके अनुसार संयुक्त राज्य में पैदा होने वाले सभी लोग संयुक्त राज्य अमेरिका और राज्य के नागरिक हैं जिनमें वे रहते हैं.

इस मामले पर भारतीय मूल की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और कैलिफोर्निया की एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने ट्विटर पर बुधवार को ट्रंप की टिप्पणी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राष्ट्रपति को गंभीरता से संविधान को पढ़ने पर विचार करना चाहिए.

पढ़ें- दसवीं बार दादा बने डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब प्रशासन ने अविवाहित परिवारों को अनिश्चित काल के लिए एक साथ रखने के प्रस्ताव की घोषणा की, जिसमें बच्चों को रखने के लिए 20 दिनों की सीमा निर्धारित करने वाले समझौते की जगह दी.

अमेरिकी न्यूज पेपर द हिल की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने अधिनियमित किया और बाद में एक शून्य सहिष्णुता नीति को पलट दिया जिसके कारण हजारों प्रवासी परिवारों को अलग करना पड़ा.

इसके अलावा उन्होंने शरणार्थियों को शरण देने के लिए शरण कानूनों में बदलाव की भी मांग की है, जबकि वे संसाधित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इससे पहले व्हाइट हाउस ने एक ऐसे नियम का खुलासा किया था, जिससे कुछ अप्रवासियों के लिए ग्रीन कार्ड हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN22
US-TRUMP-LD CITIZENSHIP
'Seriously looking' to end birthright citizenship: Trump
By Lalit K Jha
(Eds: Updating with more inputs)
         Washington, Aug 22 (PTI) President Donald Trump has threatened to end what he called the "ridiculous" US policy of birthright citizenship, which gives citizenship automatically to those born in America, as he sought ways to check illegal immigration.
         "We're looking at that very seriously, birthright citizenship. It's frankly ridiculous," Trump said Wednesday outside the White House while responding to a question on the birthright citizenship, which grants automatic citizenship to those born in the US.
         His comments echoes his administration's previous vow to unilaterally end the process by which babies born in the country automatically become US citizens.
          "Birthright citizenship where you have a baby on our land, you walk over the border, have a baby, congratulations, the baby is now a US citizen. We're looking at it very, very seriously," Trump said.
         During his 2016 presidential campaign, Trump had said that he will end the birthright citizenship.
          The 14th Amendment of the US Constitution guarantees birthright citizenship and states: "All persons born or naturalised in the United States and subject to the jurisdiction thereof, are citizens of the United States and of the State wherein they reside."
          Indian-origin Presidential candidate Kamala Harris, a Democratic senator from California, mocked Trump's comments on Twitter Wednesday, stating the President "should 'seriously' consider reading the Constitution."
         Trump's statement came as the administration announced a proposal to detain undocumented families together indefinitely, replacing the agreement that set a 20-day limit for holding children, The Hill reported.
         His administration enacted and later reversed a "zero tolerance" policy that led to the separation of thousands of migrant families. He has also sought changes to asylum laws to keep refugees in Mexico while they wait to be processed.
         The White House last week unveiled a rule that would make it more difficult for some immigrants to obtain green cards, the report said. PTI LKJ RCJ
AKJ
08221650
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.