ETV Bharat / bharat

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बढ़ाई गयी सुरक्षा - 15 अगस्त के मौके दिल्ली में बढ़ाई गयी सुरक्षा

जम्मु-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद स्वतंत्रता दिवस दिवस पर अराजक तत्वों द्वारा किसी भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के मौके पर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का पूरा-पूरा ध्यान रख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली में बढ़ाई गयी सुरक्षा
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 10:16 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:35 PM IST

नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधानों को केंद्र द्वारा हटाए जाने के मद्देनजर और स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लाल किला के आसपास सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके तहत बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जिसमें एनएसजी और एसडब्ल्यूएटी कमांडो भी तैनात किए जाएंगे.

दिल्ली यातायात पुलिस ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह और मंगलवार को होने वाले पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के लिए परामर्श जारी किया है ताकि नगर में सुचारू यातायात सुनिश्चित किया जा सके.

दिल्ली में बढ़ाई गयी सुरक्षा

दिल्ली पुलिस के विशेष कर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान भी पार्किंग क्षेत्रों पर नजर रखेंगे. इस क्रम में खोजी कुत्तों को भी तैनात किया जाएगा.

पुलिस के अनुसार लाल किला जाने वाली सड़कों पर भी निगरानी रखी जाएगी. लाल किले से प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान वहां आम लोगों के अलावा वरिष्ठ मंत्री, शीर्ष नौकरशाह, विदेशी गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.

दिल्ली पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से आसमान पर नजर रखने को कहा गया है ताकि लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में कोई संदिग्ध पतंग दिखाई न दे. स्वात (SWAT) इकाई के साथ ही 'पराक्रम' वैन भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किए जाएंगे.

पुलिस ने पहले से ही मानव रहित विमान, पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर, हैंग-ग्लाइडर, माइक्रो-लाइट विमान, रिमोट से नियंत्रित विमान, हॉट एयर बैलून आदि को 15 अगस्त तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है.

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा अभ्यास के तहत रेलवे पुलिस ने पिछले तीन दिनों में देश भर में एक लाख वाहनों की जांच की है.

पढ़ें-'सीआरपीएफ vs पुलिस' संबंधित पाक का फर्जी ट्वीट, मिला करारा जवाब

रेलवे सुरक्षा बल ने नौ से 11 अगस्त तक ‘ऑपरेशन नंबर प्लेट’ का आयोजन किया. यह अभियान रेलवे परिसर में पांच दिनों से अधिक समय से पार्क किए गए सभी वाहनों की जांच और कानूनी निपटान के लिए चलाया गया था.

दिल्ली-एनसीआर के तीन रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ ने 128 वाहनों की पहचान की जो पांच दिनों से अधिक समय से पार्क थे.

नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधानों को केंद्र द्वारा हटाए जाने के मद्देनजर और स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लाल किला के आसपास सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके तहत बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जिसमें एनएसजी और एसडब्ल्यूएटी कमांडो भी तैनात किए जाएंगे.

दिल्ली यातायात पुलिस ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह और मंगलवार को होने वाले पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के लिए परामर्श जारी किया है ताकि नगर में सुचारू यातायात सुनिश्चित किया जा सके.

दिल्ली में बढ़ाई गयी सुरक्षा

दिल्ली पुलिस के विशेष कर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान भी पार्किंग क्षेत्रों पर नजर रखेंगे. इस क्रम में खोजी कुत्तों को भी तैनात किया जाएगा.

पुलिस के अनुसार लाल किला जाने वाली सड़कों पर भी निगरानी रखी जाएगी. लाल किले से प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान वहां आम लोगों के अलावा वरिष्ठ मंत्री, शीर्ष नौकरशाह, विदेशी गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.

दिल्ली पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से आसमान पर नजर रखने को कहा गया है ताकि लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में कोई संदिग्ध पतंग दिखाई न दे. स्वात (SWAT) इकाई के साथ ही 'पराक्रम' वैन भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किए जाएंगे.

पुलिस ने पहले से ही मानव रहित विमान, पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर, हैंग-ग्लाइडर, माइक्रो-लाइट विमान, रिमोट से नियंत्रित विमान, हॉट एयर बैलून आदि को 15 अगस्त तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है.

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा अभ्यास के तहत रेलवे पुलिस ने पिछले तीन दिनों में देश भर में एक लाख वाहनों की जांच की है.

पढ़ें-'सीआरपीएफ vs पुलिस' संबंधित पाक का फर्जी ट्वीट, मिला करारा जवाब

रेलवे सुरक्षा बल ने नौ से 11 अगस्त तक ‘ऑपरेशन नंबर प्लेट’ का आयोजन किया. यह अभियान रेलवे परिसर में पांच दिनों से अधिक समय से पार्क किए गए सभी वाहनों की जांच और कानूनी निपटान के लिए चलाया गया था.

दिल्ली-एनसीआर के तीन रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ ने 128 वाहनों की पहचान की जो पांच दिनों से अधिक समय से पार्क थे.

Intro:नई दिल्ली
संसद द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर को केंद्र शाषित प्रदेश बना दिया गया है. इससे न केवल पाकिस्तान बल्कि आतंकी संगठन भी बौखलाए हुए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर चार लेयरों में अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. समारोह के दौरान यह क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन होगा. यहां पर विमान तो क्या पतंग उड़ाने की भी इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र पर फेस रेकॉग्निजेशन सिस्टम से लैस सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.



पहली बार लगाए गए फेस रिकॉग्निशन कैमरे
डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष पहली बार लाल किले पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से लैस कैमरे लगाए गए हैं. इनमें तमाम संदिग्ध आतंकवादियों एवं बदमाशों के चेहरे जानकारी सहित डाले गए हैं. इन कैमरों के सामने अगर कोई भी संदिग्ध आएगा तो उसकी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि लाल किला एवं उसके आसपास के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए बकायदा कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से लगातार निगरानी की जा रही है.


नो फ्लाइंग जोन रहेगा घोषित
डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि लालकिला के पास धारा 144 लगी हुई है. यहां पर


Body:चार लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था
डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की सुरक्षा को अचूक बनाया जाता है. इस बार सुरक्षा अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा रहेगी. दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा एसपीजी, एनएसजी एवं सेना के जवान चार लेयर में सुरक्षा की कमान संभालेंगे. यहां पर कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह सुरक्षा जांच में सहयोग करें. इसके साथ ही लोगों को कहा गया है कि वह किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान एवं व्यक्ति को देखते ही तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.


पहली बार लगाए गए फेस रेकॉग्निजेशन कैमरे
डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि लाल किले की सुरक्षा कर लिए पहली बार फेस रेकॉग्निजेशन सिस्टम से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों में सभी संदिग्ध आतंकियों एवं बदमाशों के चेहरे जानकारी सहित अपलोड किए गए हैं. इन कैमरों वे सामने अगर इनमें से कोई संदिग्ध आता है तो वह तुरंत अलार्म बजाकर इसकी जानकारी पुलिस को दे देंगे. पुलिस को यह भी पता चल जाएगा कि वह संदिग्ध कौन है. डीसीपी ने बताया कि इसके अलावा भी लाल किले को चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. यहां पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से लगातार निगरानी की जा रही है.


नो फ्लाई जोन रहेगा घोषित
डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी यह क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस जगह पर धारा 144 लगी हुई है. यहां पर किसी भी प्रकार का ड्रोन, पैराग्लाइडर और गुब्बारे उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगाया गया है. यहां तक कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इस जगह पर पतंग उड़ाने पर भी पाबंदी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान पतंगबाजी ना करें. ऐसा करने से कार्यक्रम के दौरान बाधा आ सकती है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.



आसपास की इमारतों पर रहेंगे शूटर तैनात
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बार भी लाल किले एवं आसपास के क्षेत्रों में ऊँची इमारतों पर दिल्ली पुलिस एवं एनेसजिनके शूटर कमांडो तैनात किए जाएंगे. वह पूरे समारोह पर नजर बनाए रखेंगे. इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर मचान बनाकर भी वहां कमांडों तैनात किये गए हैं.



Conclusion:कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से डीसीपी नूपुर प्रसाद ने अपील की है कि वह सुरक्षा जांच में सहयोग करें किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान लेकर वह समारोह स्थल पर ना पहुंचे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि सुरक्षा पूर्वक यह समारोह संपन्न हो सकें
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.