ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव-2019: दूसरा चरण खत्म, 66.63 फीसदी मतदान

देश के 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 95 सीटों पर आज वोटिंग कराई गई. इसके बाद पांच और चरणों में मतदान कराए जाने हैं. जानें आज के मदान का पूरा ब्यौरा...

जानकारी देते निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. इसमें अधिकारियों ने बताया कि आज की मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव प्रक्रिया खत्म हो चुकी है.

चुनाव आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस चरण में मतदान का स्तर 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत कम है.

election commission press conference
प्रेस वार्ता में निर्वाचन अधिकारी

वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. ओडिशा में मतदान में गिरावट दर्ज की गयी है. उमेश सिन्हा ने बताया मतदान के ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. अभी तमाम लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.3 प्रतिशत और बिहार की पांच सीटों पर 62.53 प्रतिशत मतदान हुआ.

ओडिशा में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत- 76 प्रतिशत दर्ज किया गया. जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर सबसे कम- 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

उमेश सिन्हा ने बताया कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर मामूली घटनाओं को छोड़कर सामान्य रूप से मतदान शांतिपूर्ण रहा.

देश के पश्चिमी राज्य का हाल

महाराष्ट्र में लोकसभा के दूसरे चरण में 10 सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2014 के चुनाव में इन सीटों पर औसतन 62.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.

नांदेड़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 60.88 मतदान हुआ. इसके बाद हिंगोली में 60.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
परभणी लोकसभा सीट पर 58.50 प्रतिशत, बीड़ में 58.44, लातूर (एससी) में 57.94 प्रतिशत, बुलढाना में 57.09, उस्मानाबाद में 57.04 प्रतिशत, अमरावती (एससी) में 55.43, अकोला में 54.45 और सोलापुर में 51.98 प्रतिशत मतदान हुआ.
दक्षिण भारतीय राज्य से खबर
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में 63.73 प्रतिशत वोटिंग हुई. 18 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में 67.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
मदुरै को छोड़कर राज्य में छह बजे मतदान समाप्त हो गया. मदुरै में स्थानीय मंदिर महोत्सव के मद्देनजर रात आठ बजे तक मतदान की अनुमति दी गई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों को वेल्लोर जिले के अरक्कोणम के नजदीक भीड़ को तितर-बितर करने के लिये हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
दूसरे चरण में बिहार में मतदान
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 6 बजे तक 62.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग कराई गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) एचआर श्रीनिवास ने शाम 6 बजे तक के आंकड़े दिए. उन्होंने पांच सीटों के विस्तृत आंकड़े भी दिए. एक नजर:
किशनगंज में 64.10 प्रतिशत
कटिहार- 68.20 प्रतिशत
पूर्णिया- 64.50 प्रतिशत
भागलपुर-58.20 प्रतिशत
बांका में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार की इन पांच सीटों पर ये मतदान प्रतिशत 2014 के आम चुनावों के मतदान से लगभग 0.59 प्रतिशत अधिक रहा. 2014 में 61.93 फीसदी मतदान हुआ था. भाजपा 2014 में इन सभी पांचों सीटों पर असफल रही थी.
CEC श्रीनिवास ने मतदान को शांतिपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस बार कुल 8644 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
श्रीनिवास ने बताया कि बांका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 232 पर असमाजिक तत्वों द्वारा बैलेट युनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इस सीट पर 20 अप्रैल को पुनर्मतदान कराया जाएगा.
बिहार के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नौगछिया और बांका लोकसभा क्षेत्र में कुल दो मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. आम जनता ने प्रदेश में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया.

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना था. कुछ सीटों पर शाम छह और कुछ पर सात बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि एक समाचार पेड न्यूज का भी मिला है. तमिलनाडु की 38 सीटों पर 845 उम्मीदवार मैदान में हैं.

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 379 मामले सामने आए हैं.

second phase polling etvbharat
निर्वाचन आयोग ने दी दूसरे चरण के मतदान की जानकारी

आज 95 सीटों पर वोटिंग कराई गई. शाम पांच बजे तक मिले अंतिम आंकड़ों के मुताबिक ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत 61.12 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019- दूसरा चरण, जानें हर अपडेट

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 कुल सात चरणों में कराने का एलान किया है. इसके तहत गत 11 अप्रैल को 91 सीटों पर पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ था. तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार, 23 अप्रैल को होगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. इसमें अधिकारियों ने बताया कि आज की मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव प्रक्रिया खत्म हो चुकी है.

चुनाव आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस चरण में मतदान का स्तर 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत कम है.

election commission press conference
प्रेस वार्ता में निर्वाचन अधिकारी

वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. ओडिशा में मतदान में गिरावट दर्ज की गयी है. उमेश सिन्हा ने बताया मतदान के ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. अभी तमाम लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.3 प्रतिशत और बिहार की पांच सीटों पर 62.53 प्रतिशत मतदान हुआ.

ओडिशा में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत- 76 प्रतिशत दर्ज किया गया. जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर सबसे कम- 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

उमेश सिन्हा ने बताया कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर मामूली घटनाओं को छोड़कर सामान्य रूप से मतदान शांतिपूर्ण रहा.

देश के पश्चिमी राज्य का हाल

महाराष्ट्र में लोकसभा के दूसरे चरण में 10 सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2014 के चुनाव में इन सीटों पर औसतन 62.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.

नांदेड़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 60.88 मतदान हुआ. इसके बाद हिंगोली में 60.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
परभणी लोकसभा सीट पर 58.50 प्रतिशत, बीड़ में 58.44, लातूर (एससी) में 57.94 प्रतिशत, बुलढाना में 57.09, उस्मानाबाद में 57.04 प्रतिशत, अमरावती (एससी) में 55.43, अकोला में 54.45 और सोलापुर में 51.98 प्रतिशत मतदान हुआ.
दक्षिण भारतीय राज्य से खबर
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में 63.73 प्रतिशत वोटिंग हुई. 18 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में 67.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
मदुरै को छोड़कर राज्य में छह बजे मतदान समाप्त हो गया. मदुरै में स्थानीय मंदिर महोत्सव के मद्देनजर रात आठ बजे तक मतदान की अनुमति दी गई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों को वेल्लोर जिले के अरक्कोणम के नजदीक भीड़ को तितर-बितर करने के लिये हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
दूसरे चरण में बिहार में मतदान
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 6 बजे तक 62.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग कराई गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) एचआर श्रीनिवास ने शाम 6 बजे तक के आंकड़े दिए. उन्होंने पांच सीटों के विस्तृत आंकड़े भी दिए. एक नजर:
किशनगंज में 64.10 प्रतिशत
कटिहार- 68.20 प्रतिशत
पूर्णिया- 64.50 प्रतिशत
भागलपुर-58.20 प्रतिशत
बांका में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार की इन पांच सीटों पर ये मतदान प्रतिशत 2014 के आम चुनावों के मतदान से लगभग 0.59 प्रतिशत अधिक रहा. 2014 में 61.93 फीसदी मतदान हुआ था. भाजपा 2014 में इन सभी पांचों सीटों पर असफल रही थी.
CEC श्रीनिवास ने मतदान को शांतिपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस बार कुल 8644 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
श्रीनिवास ने बताया कि बांका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 232 पर असमाजिक तत्वों द्वारा बैलेट युनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इस सीट पर 20 अप्रैल को पुनर्मतदान कराया जाएगा.
बिहार के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नौगछिया और बांका लोकसभा क्षेत्र में कुल दो मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. आम जनता ने प्रदेश में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया.

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना था. कुछ सीटों पर शाम छह और कुछ पर सात बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि एक समाचार पेड न्यूज का भी मिला है. तमिलनाडु की 38 सीटों पर 845 उम्मीदवार मैदान में हैं.

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 379 मामले सामने आए हैं.

second phase polling etvbharat
निर्वाचन आयोग ने दी दूसरे चरण के मतदान की जानकारी

आज 95 सीटों पर वोटिंग कराई गई. शाम पांच बजे तक मिले अंतिम आंकड़ों के मुताबिक ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत 61.12 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019- दूसरा चरण, जानें हर अपडेट

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 कुल सात चरणों में कराने का एलान किया है. इसके तहत गत 11 अप्रैल को 91 सीटों पर पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ था. तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार, 23 अप्रैल को होगी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 18, 2019, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.