ETV Bharat / bharat

11 राज्यों में दिख सकते हैं नए राज्यपाल, इन बीजेपी नेताओं का नाम रेस में - 11 राज्यों के राज्यपाल के लिए बीजेपी नेता का नाम

कई राज्यों के राज्यपाल का कार्यकाल अगले कुछ महीनों में खत्म होने जा रहा है. ऐसे में कई बीजेपी नेताओं का नाम राज्यपाल की रेस में आगे आ रहा है. पढ़ें कौन-कौन नेता बन सकता है राज्यपाल....

गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: भारत के 11 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति के लिए भाजपा ने नेताओं के नाम पर चर्चा शुरू कर दी है. वहीं, अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद से 12 से अधिक राज्यपाल शाह से शिष्टाचार मुलाकात कर चुके हैं.

शाह और राज्यालों की मुलाकात सामान्य लग रही हो लेकिन सूत्रों की मानें तो 11 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

सूत्रों ने कहा कि भाजपा के कई शीर्ष नेता जो पिछले लोकसभा चुनाव में नहीं लड़े थे, उन्हें राज्यपाल के रूप में पदभार मिल सकता है. हालांकि सुषमा स्वराज ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनने की संभावना से इनकार किया था, लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता का नाम राज्यपाल की दौड़ में है.

अन्य नेताओं की बात करें तो मार्गदर्शक मंडल में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, बंडारू दत्तात्रेय, कलराज मिश्र, करिया मुंडा, भगत सिंह कोश्यारी, बिजोय चक्रवर्ती, सुमित्रा महाजन के नाम को लेकर अटकलें लग रहीं हैं. सूत्र बता रहे हैं कि राज्यपाल बनाकर पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को साधने की कोशिश में है.

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा का 30 अगस्त 2019 को कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसी तरह गुजरात के ओम प्रकाश कोहली 15 जुलाई, कर्नाटक के वजुभाई रुडा भाई वाला 31 अगस्त, केरला के राज्यपाल जस्टिस पी सदाशिवम चार सितंबर, महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव का कार्यकाल 29 अगस्त को खत्म हो रहा है. नागालैंड के राज्यपाल पद्मनाथ बालकृष्ण आचार्य 18 जुलाई, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह तीन सितंबर को, वहीं त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का कार्यकाल 26 जुलाई को समाप्त होगा. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक 21 जुलाई 2019, पश्चिम बंगाल के केशरीनाथ त्रिपाठी 23 जुलाई 2019 को रिटायर हो रहे हैं.

आंध्रप्रदेश में ई. एस. एल. नरसिम्हन ऐसे इकलौते राज्यपाल हैं, जो यूपीए सरकार के जमाने से हैं. इन्हें भी इस साल के आखिर तक पद पर बने हुए दस साल हो जाएंगे. इस प्रकार देखें तो कुल 11 राज्यों में राज्यपालों की कुर्सियां खाली हो रहीं हैं. सूत्र बता रहे हैं कि ज्यादातर राज्यों में राज्यपालों की उम्र 70 से 80 वर्ष पार हो गई है. ऐसे में दोबारा मौका मिलने की संभावना नहीं है. जिससे बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बना सकती है.

नई दिल्ली: भारत के 11 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति के लिए भाजपा ने नेताओं के नाम पर चर्चा शुरू कर दी है. वहीं, अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद से 12 से अधिक राज्यपाल शाह से शिष्टाचार मुलाकात कर चुके हैं.

शाह और राज्यालों की मुलाकात सामान्य लग रही हो लेकिन सूत्रों की मानें तो 11 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

सूत्रों ने कहा कि भाजपा के कई शीर्ष नेता जो पिछले लोकसभा चुनाव में नहीं लड़े थे, उन्हें राज्यपाल के रूप में पदभार मिल सकता है. हालांकि सुषमा स्वराज ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनने की संभावना से इनकार किया था, लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता का नाम राज्यपाल की दौड़ में है.

अन्य नेताओं की बात करें तो मार्गदर्शक मंडल में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, बंडारू दत्तात्रेय, कलराज मिश्र, करिया मुंडा, भगत सिंह कोश्यारी, बिजोय चक्रवर्ती, सुमित्रा महाजन के नाम को लेकर अटकलें लग रहीं हैं. सूत्र बता रहे हैं कि राज्यपाल बनाकर पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को साधने की कोशिश में है.

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा का 30 अगस्त 2019 को कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसी तरह गुजरात के ओम प्रकाश कोहली 15 जुलाई, कर्नाटक के वजुभाई रुडा भाई वाला 31 अगस्त, केरला के राज्यपाल जस्टिस पी सदाशिवम चार सितंबर, महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव का कार्यकाल 29 अगस्त को खत्म हो रहा है. नागालैंड के राज्यपाल पद्मनाथ बालकृष्ण आचार्य 18 जुलाई, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह तीन सितंबर को, वहीं त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का कार्यकाल 26 जुलाई को समाप्त होगा. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक 21 जुलाई 2019, पश्चिम बंगाल के केशरीनाथ त्रिपाठी 23 जुलाई 2019 को रिटायर हो रहे हैं.

आंध्रप्रदेश में ई. एस. एल. नरसिम्हन ऐसे इकलौते राज्यपाल हैं, जो यूपीए सरकार के जमाने से हैं. इन्हें भी इस साल के आखिर तक पद पर बने हुए दस साल हो जाएंगे. इस प्रकार देखें तो कुल 11 राज्यों में राज्यपालों की कुर्सियां खाली हो रहीं हैं. सूत्र बता रहे हैं कि ज्यादातर राज्यों में राज्यपालों की उम्र 70 से 80 वर्ष पार हो गई है. ऐसे में दोबारा मौका मिलने की संभावना नहीं है. जिससे बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बना सकती है.

Intro:New Delhi: Scrutiny for appointing Governors in as many as 11 states across India has begun. Ever since Amit Shah assumes charge as Home Minister more than 12 Governors have already made a courtesy call to Shah at North Block.


Body:Governors visiting North Block to meet Shah may sound normal, but if sources are to be believed the process is on to appoint new Governors in 11 states "if none of the sitting Governors get any extension."

Sources said many of the top BJP leaders who did not contest in the last Lok Sabha election might get barth as Governor.

Although Sushma Swaraj has recently ruled out any possibility to become the Andhra Pradesh Governor, the name of the senior BJP leader is at the race.

A few other leaders whose names are doing the round include Murli Manohar Joshi, Bandaru Dattarai, Kalraj Mishra, Karia Munda, Bhagat Singh Koshiari, Bijaya Chakraborty, Sumitra Mahajan among others.

Goa Governor Mridula Sinha is retiring on August 30. Gujarat Governor Om Prakash Kohli is retiring on July 15. Karnataka Governor Bajubhai Vala is retiring on August 31. Kerala Governor Justice Palanisamy Sathasivam is retiring on September 4. C Vidyasagar Rao of Maharashtra is retiring on August 29, Nagaland Governor Padmanath Balakrishnan is retiring on July 18. Rajasthan Governor Kalyan Singh retiring on September September 3. Kaptan Singh Solanki of Tripura is retiring on July 26. Ram Naik of Uttar Pradesh retiring on July 21. Keshari Nath Tripathy of West Bengal is retiring on July 23. Andhra Pradesh Governor ESL Narasimhan may also get relief from his job.




Conclusion:Home Minister Amit Shah Who his also the BJP president has been assigned with the task for doing the scrutiny for Governors.

Governors of the 11 states are retiring in next two-three months.

"There could be some new and surprised faces also for the posts of Governors," sources said referring to the inclusion of surprised face in the Narendra Modi cabinet.

Appointment of External Affairs Minister S Jayashankar was a total surprise in NaMo 2.0 government.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.