ETV Bharat / bharat

भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव

भाजपा नेता व मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सिंधिया और उनकी मां को स्वास्थ्य खराब होने पर सोमवार को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

scindia
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/ भोपाल/ ग्वालियर : भाजपा नेता व मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. दोनों का राजधानी के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया और उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. शिवराज ने ट्वीट कर कहा, 'पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

scindia admitted to max
शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

सिंधिया परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में खराश के साथ बुखार था. इसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर उन्हें भर्ती कराया गया था.

सूत्रों ने आज अपराह्न बताया कि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके पहले अस्पताल के सूत्रों ने बताया था कि भाजपा नेता और उनकी मां के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

गौरतलब है कि सिंधिया ने कुछ माह पूर्व कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था और पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

इस बीच सिंधिया के बीमार होने की खबर सुनते ही ग्वालियर स्थित उनके जय विलास पैलेस पर समर्थकों का आना जाना लग गया. हालांकि मीडिया से बात करने के लिए कोई तैयार नहीं है. सिंधिया और उनका परिवार इस समय दिल्ली में है. महल में इस वक्त परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा यह महल अब सूना पड़ा हुआ है. बता दें आगामी उपचुनाव में इस महल की बड़ी भूमिका रहने वाली है. बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं से चंबल की राजनीति का संचालन करते हैं.

नई दिल्ली/ भोपाल/ ग्वालियर : भाजपा नेता व मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. दोनों का राजधानी के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया और उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. शिवराज ने ट्वीट कर कहा, 'पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

scindia admitted to max
शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

सिंधिया परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में खराश के साथ बुखार था. इसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर उन्हें भर्ती कराया गया था.

सूत्रों ने आज अपराह्न बताया कि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके पहले अस्पताल के सूत्रों ने बताया था कि भाजपा नेता और उनकी मां के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

गौरतलब है कि सिंधिया ने कुछ माह पूर्व कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था और पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

इस बीच सिंधिया के बीमार होने की खबर सुनते ही ग्वालियर स्थित उनके जय विलास पैलेस पर समर्थकों का आना जाना लग गया. हालांकि मीडिया से बात करने के लिए कोई तैयार नहीं है. सिंधिया और उनका परिवार इस समय दिल्ली में है. महल में इस वक्त परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा यह महल अब सूना पड़ा हुआ है. बता दें आगामी उपचुनाव में इस महल की बड़ी भूमिका रहने वाली है. बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं से चंबल की राजनीति का संचालन करते हैं.

Last Updated : Jun 9, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.