संगरूर : पंजाब के संगरूर में एक दर्दनाक हादसे में चार स्कूली बच्चों की जान चली गई. हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल वैन छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी कि वैन के नीचे अचानक आग लग गई.
दरअसल आग लगने से चार बच्चों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई, जबकि बाकी आठ बच्चों को आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया.
इसे भी पढ़ें- मोदीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने दो मासूमों को रौंदा! 1 की मौत
इस घटना से अब लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है और लोग वैन को वहां से ले जाने नहीं दे रहे लोगों का यही कहना कि पहले पुलिस कार्रवाई करे. हादसे में वैन बुरी तरह जलकर राख हो गई है.