ETV Bharat / bharat

SC ने 10 % आरक्षण के खिलाफ नई याचिका पर केन्द्र से मांगा जवाब - याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिये सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केन्द्र के निर्णय के खिलाफ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस इस मामले में दाखिल एक एक नई याचिका को देखते हुए दिया गया है.

उच्चतम न्यायालय
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्र को नोटिस जारी किया है. सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिये सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केन्द्र के निर्णय के खिलाफ एक नई याचिका पर यह नोटिस दिया गया.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने तहसीन पूनावाला की याचिका पहले से ही लंबित मामले के साथ संलग्न करते हुये कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नौकरियों और दाखिले में आरक्षण देने के केन्द्र के फैसले पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी.

शीर्ष अदालत पहले ही इस मुद्दे पर गैर सरकारी संगठन ‘जनहित अभियान’ और ‘यूथ फार इक्वेलिटी’ सहित कई अन्य याचिकाकर्ताओं की याचिकाओं पर केन्द्र को नोटिस जारी कर चुका है.

यूथ फॉर इक्वेलिटी ने अपनी याचिका में संविधान (103वें संशोधन) कानून, 2019 रद्द करने का अनुरोध किया है. इस संगठन के अध्यक्ष कौशल कांत मिश्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि आरक्षण के लिए केवल आर्थिक कसौटी ही आधार नहीं हो सकता और यह विधेयक संविधान के बुनियादी नियमों का उल्लंघन करता है क्योंकि आर्थिक आधार पर आरक्षण को सामान्य वर्ग तक ही सीमित नहीं किया जा सकता और कुल 50 प्रतिशत की सीमा को भी पार नहीं किया जा सकता.

undefined

वहीं व्यावसायी पूनावाला की ओर से दाखिल नयी याचिका में विधेयक को रद्द करने का अनुरोध करते हुये कहा गया है कि आरक्षण के लिए पिछड़ेपन को केवल ‘आर्थिक स्थिति से’ परिभाषित नहीं किया जा सकता.

मौजूदा स्वरूप में आरक्षण की अधिकतम सीमा 60 प्रतिशत हो रही है जिससे शीर्ष अदालत के फैसले का उल्लंघन होता है.

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्र को नोटिस जारी किया है. सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिये सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केन्द्र के निर्णय के खिलाफ एक नई याचिका पर यह नोटिस दिया गया.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने तहसीन पूनावाला की याचिका पहले से ही लंबित मामले के साथ संलग्न करते हुये कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नौकरियों और दाखिले में आरक्षण देने के केन्द्र के फैसले पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी.

शीर्ष अदालत पहले ही इस मुद्दे पर गैर सरकारी संगठन ‘जनहित अभियान’ और ‘यूथ फार इक्वेलिटी’ सहित कई अन्य याचिकाकर्ताओं की याचिकाओं पर केन्द्र को नोटिस जारी कर चुका है.

यूथ फॉर इक्वेलिटी ने अपनी याचिका में संविधान (103वें संशोधन) कानून, 2019 रद्द करने का अनुरोध किया है. इस संगठन के अध्यक्ष कौशल कांत मिश्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि आरक्षण के लिए केवल आर्थिक कसौटी ही आधार नहीं हो सकता और यह विधेयक संविधान के बुनियादी नियमों का उल्लंघन करता है क्योंकि आर्थिक आधार पर आरक्षण को सामान्य वर्ग तक ही सीमित नहीं किया जा सकता और कुल 50 प्रतिशत की सीमा को भी पार नहीं किया जा सकता.

undefined

वहीं व्यावसायी पूनावाला की ओर से दाखिल नयी याचिका में विधेयक को रद्द करने का अनुरोध करते हुये कहा गया है कि आरक्षण के लिए पिछड़ेपन को केवल ‘आर्थिक स्थिति से’ परिभाषित नहीं किया जा सकता.

मौजूदा स्वरूप में आरक्षण की अधिकतम सीमा 60 प्रतिशत हो रही है जिससे शीर्ष अदालत के फैसले का उल्लंघन होता है.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD16
SC-2NDLD TEJASHWI
SC orders Tejashwi Yadav to vacate govt bungalow, fines Rs 50,000 for wasting judicial time
(Eds: Adding some inputs)
          New Delhi, Feb 8 (PTI) The Supreme Court on Friday dismissed former Bihar deputy chief minister Tejashwi Yadav's plea, challenging a Patna High Court order asking him to vacate the government bungalow meant for the deputy chief minister, and ordered him to shift to an accommodation for the leader of the opposition.
          The apex court imposed a fine of Rs 50, 000 on the Rashtriya Janata Dal (RJD) leader for pursuing a litigation up to the top court even after two benches of the high court dismissed his plea.
          "What is this luxury of litigation? Precious judicial time has been wasted," a bench comprising Chief Justice Ranjan Gogoi and Justices Deepak Gupta and Sanjiv Khanna said.
          Yadav, who is currently leader of the opposition (LoP) in the state assembly, filed an appeal against the Patna High Court judgement turning down his petition challenging the Bihar government order to vacate his bungalow to make way for Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi.
         On January 7, a division bench of the high court rejected the RJD leader's appeal challenging a single judge order on October 6, 2018 turning down his petition against the state government's direction.
          "The petitioner has been allotted a bungalow, matching his status as a minister in the government, at 1, Polo Road, Patna. He cannot raise complaint on the decision so taken, simply because the present bungalow is more suited to him," the single-judge order stated.
          Yadav occupies the 5, Desh Ratna Marg bungalow, a stone's throw from the Raj Bhavan and the chief minister's official residence.
          It was allotted to Yadav in 2015 when he was appointed deputy chief minister of the then 'Grand Alliance' government headed by Nitish Kumar.
          The RJD lost power in the state and Kumar now heads a NDA government.
          The Nitish Kumar government had asked Yadav to swap residences with Modi.
          "We find that this squabble over the allotment of a bungalow should not have been made a cause of dispute, as if it was a division of some private property. The rights which are being agitated upon are not such rights so as to place them on the pedestal of legally enforceable, indefeasible rights," the high court had remarked. PTI SJK RKS LLP
AAR
02081300
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.