मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बेलगाम और आसपास के इलाकों में मराठी लोग रहते हैं. वे सब 70 सालों से लड़ रहे हैं कि उन्हें महाराष्ट्र में शामिल किया जाना चाहिए.
राउत ने कहा कि यह मामला गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. अगर अमित शाह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा सकते हैं तो अगर शाह चाहते हैं तो सीमा विवाद भी हल कर सकते हैं. 370 हटाने वाले एक मजबूत गृह मंत्री को 70 साल के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि यह मामला पहले से सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन पिछले 14 साल से विचाराधीन ही है. सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, हमें स्वीकार होगा. यहां लाखों मराठी लोग रहते हैं, वे अपनी भाषा और संस्कृति का पालन करते हैं.
देश कानून के मुताबिक चलता है, संविधान सर्वोच्च है : संजय राउत
राउत ने आगे कहा, 'मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से अपील करना चाहता हूं यह सिर्फ सीमा विवाद है, इसे भाषा विवाद न बनाएं. इसके अलावा मैं सीएम ठाकरे से भी बात करूंगा कि दोनों राज्य के मुख्यमंत्री इस मामले में तत्काल उपायों पर चर्चा करें.'