मुंबई : मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कमलनाथ सरकार संकट में है. इसी बीच महाराष्ट्र की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार को लेकर भी कांग्रेस नेता बड़ा बयान दिया है. पार्टी से नाराज चल रहे संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्थिर नहीं है. कांग्रेस को सरकार से बाहर आ जाना चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार पर बात करते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार स्थिर सरकार नहीं है, तीन दलों की सरकार है.
उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा कहते हैं कि ये उधार का सिंदूर लेकर सुहागन बनने वाली बात हैं, ऐसे सुहाग टिकते नहीं है. कांग्रेस को ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.
सिंधिया से मिलने पहुंचे भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम, कांग्रेस विधायक जयपुर रवाना