ETV Bharat / bharat

'इटालियन रंग पर इतना गुमान न करो, 23 मई को ये उतर जाएगा.....' - kala angrez

चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए नेता साम दाम डंड भेद, हर तरीके से कोशिश कर रहे हैं. वोटों को अपने पाले में करने के लिए बद्जुबानी से भी नहीं हिचक रहे. इसी बीच सिद्धू द्वारा पीएम मोदी पर किए गए आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा
author img

By

Published : May 11, 2019, 4:24 PM IST

नई दिल्ली : बीजेपी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी को काला अंग्रेज कहा है जो न सिर्फ उनका, बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'हम भारतीय काले हैं तो क्या हुआ, मगर दिलवाले है, तेरे चाहने वाले हैं. तू इटालियन रंग पर इतना गुमान ना कर 23 मई को ये उतर जाएगा.'

संबित पात्रा का बयान.

संबित पात्रा ने कहा कि मोदी जी को काला अंग्रेज कहना और सोनिया जी हिन्दुस्तानी कहना, कहां का न्याय है. पात्रा ने कहा, 'मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं.'

नवजोत सिंह सिद्धू के दूसरे बयान जिसमें उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी तुलना दुल्हन से की थी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस की मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी.

संबित पात्रा का बयान.

बता दें कि सिद्धू ने इंदौर में कहा था कि नरेंद्र मोदी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं ताकि पड़ोसी को पता चल सके कि वो काम कर रही है.

नई दिल्ली : बीजेपी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी को काला अंग्रेज कहा है जो न सिर्फ उनका, बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'हम भारतीय काले हैं तो क्या हुआ, मगर दिलवाले है, तेरे चाहने वाले हैं. तू इटालियन रंग पर इतना गुमान ना कर 23 मई को ये उतर जाएगा.'

संबित पात्रा का बयान.

संबित पात्रा ने कहा कि मोदी जी को काला अंग्रेज कहना और सोनिया जी हिन्दुस्तानी कहना, कहां का न्याय है. पात्रा ने कहा, 'मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं.'

नवजोत सिंह सिद्धू के दूसरे बयान जिसमें उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी तुलना दुल्हन से की थी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस की मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी.

संबित पात्रा का बयान.

बता दें कि सिद्धू ने इंदौर में कहा था कि नरेंद्र मोदी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं ताकि पड़ोसी को पता चल सके कि वो काम कर रही है.

Intro:भाजपा ने कांग्रेस नेता नवज्योत सिंह सिद्धू के बयँ पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि नवज्योत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री को काला अंग्रेज कहा है जो न सिर्फ उनका बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है,
भाजपा प्रवक्ता ने का हम भारतीय काले हैं तो क्या हुआ मगर दिलवाले है तेरे चाहने वाले हैं
तू इटालियन रंग पर इतना गुमान ना कर 23 मई को ये उत्तर जाएगा


Body:भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिधु ने मोदीजी को नई दुल्हन की बजी संज्ञा दी है और कहा है कि वो रोटी बनाते हैं और जिसमे रोटी कम चूड़ियां ज्यादा खनकती हैं।।इस बयान पर भाजपा ने आरोप लगाया कि शिधु का ये बयान रेसिस्ट बयँ है क्या कांग्रेस महिलाओं को सिर्फ रोटी बनाने तक ही सोचती है,आपकी महिलाओं के प्रति सोच काफी निंदनीय है
भाजपा प्रवक्ता संपित पात्रा ने द टाइम मैगज़ीन में नरेन्द्र मोदी पर छापे आर्टिकल पर बजी कहा की जब देश का समय बदलता है तो लोग आर्टिकल छापते हैं


Conclusion:इस मैगज़ीन में छपे आर्टिकल पर आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि इसे एक पाक नागरिक ने लिखा है और राहुल गांधी उसे ट्वीट कर रहे हैं,राहुल गांधी पाक लेखक के आर्टिकल को ट्वीट कर क्या कहना चाहते हैं इसपर भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.