नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रथ यात्रा के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में पात्रा ने रथ यात्रा पर लगाई गई रोक के फैसले पर पुनर्विचार की शीर्ष न्यायालय से अपील की है. उन्हें इस लेकर अपने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
संबित पात्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'आज, मैंने 23 जून को आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट के पहले आदेश के स्पष्टीकरण / संशोधन के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया है.
पढ़ें :- आपत्तिजनक टिप्पणी केस: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने संबित पात्रा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के पुरी में होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगा थी, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार के लिए विभिन्न संगठनों और निजी तौर पर कुल 17 याचिकाएं दायर की गई हैं.