नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी टिप्पणी के बाद अचानक भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं कि वह वीर सावरकर नहीं बल्कि राहुल सावरकर हैं और 'रेप इन इंडिया' बयान पर कभी भी माफी नहीं मांगेंगे. इस क्रम में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी भले ही 100 जन्म ले लें, लेकिन कभी राहुल सावरकर नहीं बन सकते.
पात्रा ने कहा कि सावरकर 'वीर' थे, देशभक्त थे और बलिदान कर चुके थे. राहुल गांधी अनुच्छेद 370, हवाई हमले, सर्जिकल स्ट्राइक और नागरिकता संशोधन बिल पर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. वह 'वीर' नहीं हो सकते और न ही सावरकर के बराबर हो सकते.
राहुल ने शर्म व गरिमा की सारी हदें पार कर दी हैं : संबित पात्रा
पात्रा ने कहा कि वह (राहुल गांधी) अगर नया नाम चाहते हैं, तो अब आगे भाजपा उन्हें 'राहुल थोडा शर्म कर' के नाम से बुलाएगी. उन्हें वास्तव में थोड़ी शर्म करनी चाहिए, एक व्यक्ति जो 'मेक इन इंडिया' की तुलना 'रेप इन इंडिया' से करता है, उसने शर्म और गरिमा की सारी हदें पार कर दी हैं.
नरसिम्हा राव बोले - आपके लिए उपयुक्त नाम 'राहुल जिन्ना' है
वहीं, भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ''आपके लिए अधिक उपयुक्त नाम 'राहुल जिन्ना' है,आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयतदार बनाती है.''
पढ़ें- मैं राहुल सावरकर नहीं, मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा : राहुल गांधी
बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में आयोजित 'भारत बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि 'कल संसद में भाजपा के नेता मुझसे माफी की मांग कर रहे थे. लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं राहुल गांधी हूं. मैं माफी नहीं मांगूंगा.'