ETV Bharat / bharat

पुलिस कर्मियों ने 1800 फीट की चढ़ाई कर लोगों तक पहुंचाया राशन - मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भंडारपानी पहाड़ी पर स्थित आदिवासी गांव में पुलिस ने करीब 1800 फीट की चढ़ाई कर राहत सामग्री पहुंचाई. पढ़ें पूरी खबर..

etvbharat.
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 3:12 PM IST

भोपाल : कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान खाकी जितनी मुस्‍तैदी से अपना फर्ज निभा रही है, उतनी ही शिद्दत से लोगों की सेवा भी कर रही है. सड़क पर लोगों को न निकलने के लिए समझाना हो या जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाना, हर मोर्चे पर खाकी ने अपना फर्ज निभाया है. ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में देखने मिला है, जहां पुलिस के जवानों ने दुर्गम पहाड़ी भंडारपानी पर बसे आदिवासियों के लिए राशन मुहैया कराया.

भंडारपानी पहाड़ी की ऊंचाई 1800 फीट है. रास्ता दुर्गम होने की वजह से यहां किसी वाहन का पहुंच पाना कठिन है. लिहाजा पुलिस के जवानों ने वन विभाग की मदद से खुद ही राशन की बोरिया उठाईं और यहां रहने वाले आदिवासियों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई.

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बने पुलिस के जवान
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से यहां बसे आदिवासियों के सामने राशन की समस्या हो रही थी. लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग की मदद से ग्रामीणों के लिए 100 किलो आटा, 50 किलो चावल, 50 किलो दाल, 20 किलो तेल और दूसरी खाद्य सामग्री पहाड़ी पर पहुंचाई. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया है कि वह उनके साथ हैं. समय-समय पर उनको ऐसी मदद मिलती रहेगी. वहीं पहाड़ी पर स्थित गांव के लोगों ने भी और पुलिस प्रशासन का आभार जताया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

लॉकडाउन उल्लंघन : अरबपति वधावन परिवार के 23 सदस्यों पर केस

भोपाल : कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान खाकी जितनी मुस्‍तैदी से अपना फर्ज निभा रही है, उतनी ही शिद्दत से लोगों की सेवा भी कर रही है. सड़क पर लोगों को न निकलने के लिए समझाना हो या जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाना, हर मोर्चे पर खाकी ने अपना फर्ज निभाया है. ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में देखने मिला है, जहां पुलिस के जवानों ने दुर्गम पहाड़ी भंडारपानी पर बसे आदिवासियों के लिए राशन मुहैया कराया.

भंडारपानी पहाड़ी की ऊंचाई 1800 फीट है. रास्ता दुर्गम होने की वजह से यहां किसी वाहन का पहुंच पाना कठिन है. लिहाजा पुलिस के जवानों ने वन विभाग की मदद से खुद ही राशन की बोरिया उठाईं और यहां रहने वाले आदिवासियों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई.

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बने पुलिस के जवान
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से यहां बसे आदिवासियों के सामने राशन की समस्या हो रही थी. लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग की मदद से ग्रामीणों के लिए 100 किलो आटा, 50 किलो चावल, 50 किलो दाल, 20 किलो तेल और दूसरी खाद्य सामग्री पहाड़ी पर पहुंचाई. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया है कि वह उनके साथ हैं. समय-समय पर उनको ऐसी मदद मिलती रहेगी. वहीं पहाड़ी पर स्थित गांव के लोगों ने भी और पुलिस प्रशासन का आभार जताया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

लॉकडाउन उल्लंघन : अरबपति वधावन परिवार के 23 सदस्यों पर केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.