ETV Bharat / bharat

हिरण शिकार मामला: सलमान ने लगाई वर्चुअल पेशी की गुहार, हाईकोर्ट ने जारी की नोटिस

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 6:14 PM IST

कांकणी हिरण शिकार मामले में निचली कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए अब सलमान खान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जिसके बाद चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती की खंडपीठ ने याचिका पर सरकार को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अब शुक्रवार को सुनवाई होगी.

Black buck hunting case
सलमान खान ने दायर की वर्चुअल पेशी की याचिका

जोधपुर : जोधपुर की अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कांकणी हिरण शिकार मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति का आदेश दिया था. जिसके बाद सलमान खान की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में वर्चुअल पेशी की गुहार लगाई गई है. अब इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने जोधपुर मुख्यपीठ के समक्ष चुनौती देने पर नोटिस जारी किया है.

मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती और न्यायाधीश दिनेश मेहता की खंडपीठ के समक्ष सलमान खान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने याचिका पेश की है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए मामले को शुक्रवार को दोबारा सुनवाई के लिए रखा है. बहुचर्चित हिरण शिकार मामले (Black buck hunting case) में सलमान खान की ओर से पांच साल की सजा के खिलाफ जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला की अदालत में अपील पेश कर रखी है. जिसमें जिला अदालत की ओर से सलमान खान को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर 437 ए के मुचलके पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. बच्चे के खून को देखकर डॉक्टर बोले- कैसे जिंदा है यह, बना रिसर्च का विषय

बता दें कि सलमान खान लगातार छह-सात पेशी के बावजूद हाजिर नहीं हुए. ऐसे में पिछली सुनवाई पर न्यायालय ने सलमान खान को 06 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिया है. जिसके खिलाफ सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने याचिका पेश कर आदेश को चुनौती देने के साथ प्रार्थना की है कि सलमान व्यक्तिगत रूप से पेश होने की बजाय वर्चुअल रूप से पेश होने को तैयार है. इसीलिए व्यक्तिगत उपस्थित वर्चुअल पेश होने की छूट दी जाए. उच्च न्यायालय ने प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को इस मामले को दोबारा सुनवाई की तारीख दी है.

जोधपुर : जोधपुर की अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कांकणी हिरण शिकार मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति का आदेश दिया था. जिसके बाद सलमान खान की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में वर्चुअल पेशी की गुहार लगाई गई है. अब इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने जोधपुर मुख्यपीठ के समक्ष चुनौती देने पर नोटिस जारी किया है.

मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती और न्यायाधीश दिनेश मेहता की खंडपीठ के समक्ष सलमान खान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने याचिका पेश की है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए मामले को शुक्रवार को दोबारा सुनवाई के लिए रखा है. बहुचर्चित हिरण शिकार मामले (Black buck hunting case) में सलमान खान की ओर से पांच साल की सजा के खिलाफ जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला की अदालत में अपील पेश कर रखी है. जिसमें जिला अदालत की ओर से सलमान खान को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर 437 ए के मुचलके पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. बच्चे के खून को देखकर डॉक्टर बोले- कैसे जिंदा है यह, बना रिसर्च का विषय

बता दें कि सलमान खान लगातार छह-सात पेशी के बावजूद हाजिर नहीं हुए. ऐसे में पिछली सुनवाई पर न्यायालय ने सलमान खान को 06 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिया है. जिसके खिलाफ सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने याचिका पेश कर आदेश को चुनौती देने के साथ प्रार्थना की है कि सलमान व्यक्तिगत रूप से पेश होने की बजाय वर्चुअल रूप से पेश होने को तैयार है. इसीलिए व्यक्तिगत उपस्थित वर्चुअल पेश होने की छूट दी जाए. उच्च न्यायालय ने प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को इस मामले को दोबारा सुनवाई की तारीख दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.