कन्नौज : विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला डाड़ा गांव के शहीद जवान हरिओम राजपूत की प्रथम पुण्य तिथि पर राजनेताओं ने प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा अनावरण के दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति की एबीसीडी तक नहीं आती. मोदी सरकार ही किसानों की हितैषी वाली पार्टी है.
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला डाड़ा निवासी हरिओम राजपूत भारतीय नौ सेना में एसएसआर के पद पर तैनात था. 20 जनवरी 2020 की रात साउथ गैलेटीवे ग्रेट निकोबार आईलैंड अंडबार निकोबार में उनका जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में हरिओम गुप्ता शहीद हो गए थे.
'मोदी से बड़ा किसानों का भक्त कोई नहीं हो सकता'
साक्षी महाराज ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को राजनीति की एबीसीडी तक नहीं आती है. ऐसे व्यक्ति के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी से बड़ा किसानों का भक्त नहीं हो सकता है. देश में सांसद निधि, विधायक निधि, प्रधान निधि थी, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं था. मोदी सरकार ने किसान निधि सम्मान दिया. भाजपा ही किसानों की हितैषी पार्टी है.
'किसान आंदोलन नहीं, मामला दूसरा है'
साक्षी महाराज ने कहा कि देश का किसान कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित नहीं है. मामला राम मंदिर, ट्रिपल तलाक, अनुच्छेद 370, 35 ए, एनआरसी और सीएए का है. मामला कुछ और है निशाना कहीं और है.
पढ़ें : ह्वाट्सएप चैट मामले में कांग्रेस हमलावर, संसद में उठाएगी 'गंभीर' मुद्दा
देश को जनसंख्या कानून की जरूरत
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जनसंख्या कानून के लिए एक तिहाई सांसदों ने लिखकर दिया है. देश की स्थिति को देखते हुए जमीन घटती जा रही है. जनसंख्या बढ़ती जा रही है. सरकार को जल्द जनसंख्या पर कड़ा कानून लाना चाहिए. इसकी देश को जररूत है.