नई दिल्ली/भोपाल: मालेगांव ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ली. साध्वी प्रज्ञा का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगी और जीतेंगी भी. इसके साथ ही उनके भोपाल से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं.
2008 में हुए मालेगांव बम ब्लॉस्ट केस में बरी हुईं साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रामलाल के साथ बैठक की.
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वे इस चुनाव में भाग लेंगी और चुनाव भी जीतेंगी. भोपाल सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. कांग्रेस ने इस सीट से पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है.