ETV Bharat / bharat

विधानसभा में TMC विधायक शुभेन्दु की टिप्पणी पर बवाल

पश्चिम बंगाल के विधायक विधानसभा में कांग्रेस को ये चेतावनी दे डाली कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस मुर्शिदाबाद से एक भी सीट नहीं जीतेगी. क्यों आया शुभेन्दु को गुस्सा पढ़ें पुरी खबर.....

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:05 PM IST

कोलकाता: त्रिणमूल कांग्रेस के विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने कांग्रेस विधायक से हुई बहस के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस मुर्शिदाबाद से साफ हो जाएगी. मामले को बिगड़ता देख मुख्यमंत्री को खुद बीच में आना पड़ा और उन्होंने मामला शांत कराने की कोशिश की. हालांकि मुख्यमंत्री के दखल के बाद मामला शांत हो गया. सत्तादल और विपक्षी विधायक इस अभूतपूर्व घटना से चिंतित हैं.

आपको बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेन्दु को मुर्शिदाबाद की कमान सौंपी है. उन्होंने दावा किया है कि वो अधीर रंजन को हरा कर रहेंगे, लेकिन मुर्शिदाबाद में अधीर रंजन चौधरी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है.

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस विधायक कमलेश चट्टोपाध्याय ने सबसे पहले शुभेन्दु पर हमला किया. उन्होंने राज्य परिवहन विभाग में हुए भ्रष्टाचार के विषय पर विरोध शुरू कर दिया. वहीं मुर्शिदाबाद की विधायक प्रतिमा रजाक ने कहा कि उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की भर्ती में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है.

पढ़ें-20 स्कूली बच्चों को नदी के बहाव में यूं छोड़ कर भाग गया ड्राइवर, देखें वीडियो

इस शिकायत को सुनकर शुभेन्दु अपना आपा खो बैठे और उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में एक सीट नहीं जीतेगी. वहां से कांग्रेस का एक विधायक विधानसभा में नहीं आ पाएगा.

दूसरी ओर, शुभेन्दु ने कहा कि अपने बयान के लिए प्रतिमा को माफी मांगनी चाहिए. उनके साथ कांग्रेस के विरोध में वामपंथी पार्टी के नेता सुजन चक्रवर्ती भी कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

मामले को बिगड़ता देख ममता बनर्जी को दोनों पक्षों के विवाद को रोकने के लिए खुद हस्तक्षेप करना पड़ा. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आखिरकार स्थिति नियंत्रण में आ गई.

कोलकाता: त्रिणमूल कांग्रेस के विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने कांग्रेस विधायक से हुई बहस के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस मुर्शिदाबाद से साफ हो जाएगी. मामले को बिगड़ता देख मुख्यमंत्री को खुद बीच में आना पड़ा और उन्होंने मामला शांत कराने की कोशिश की. हालांकि मुख्यमंत्री के दखल के बाद मामला शांत हो गया. सत्तादल और विपक्षी विधायक इस अभूतपूर्व घटना से चिंतित हैं.

आपको बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेन्दु को मुर्शिदाबाद की कमान सौंपी है. उन्होंने दावा किया है कि वो अधीर रंजन को हरा कर रहेंगे, लेकिन मुर्शिदाबाद में अधीर रंजन चौधरी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है.

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस विधायक कमलेश चट्टोपाध्याय ने सबसे पहले शुभेन्दु पर हमला किया. उन्होंने राज्य परिवहन विभाग में हुए भ्रष्टाचार के विषय पर विरोध शुरू कर दिया. वहीं मुर्शिदाबाद की विधायक प्रतिमा रजाक ने कहा कि उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की भर्ती में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है.

पढ़ें-20 स्कूली बच्चों को नदी के बहाव में यूं छोड़ कर भाग गया ड्राइवर, देखें वीडियो

इस शिकायत को सुनकर शुभेन्दु अपना आपा खो बैठे और उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में एक सीट नहीं जीतेगी. वहां से कांग्रेस का एक विधायक विधानसभा में नहीं आ पाएगा.

दूसरी ओर, शुभेन्दु ने कहा कि अपने बयान के लिए प्रतिमा को माफी मांगनी चाहिए. उनके साथ कांग्रेस के विरोध में वामपंथी पार्टी के नेता सुजन चक्रवर्ती भी कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

मामले को बिगड़ता देख ममता बनर्जी को दोनों पक्षों के विवाद को रोकने के लिए खुद हस्तक्षेप करना पड़ा. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आखिरकार स्थिति नियंत्रण में आ गई.

Intro:Body:

Kolkata, September 6 : Congress will become wiped out from Murshidabad, attacks Subhendu Adhikari. Congress MLA's strike with the ruling party's MLA in assembly . The Chief Minister herself tried to calm the two parties MLA's. With her intervention, the situation finally calmed down. The rulers and opposition legislators are concerned about this unprecedented incident . 

Chief Minister had given Subhendu Ahikari responsibility for raising the flag of the tmc in murshidabad . Subhendu claimed that he would only return after defeating Adhir Ranjan chowdhury, But Adhiranjan Chowdhury proved his popularity in Murshidabad .

Today, Congress MLA  Kamalesh Chattopadhyay first attacked Subhendu. They started protesting at the State Transport Department on multiple charges of corruption. Murshidabad's MLA Pratima  Razak first demanded that there was a lot of corruption in the recruitment of NBSTC.

 

Hearing this complaint, Subhendu lost his temper. He claimed, "Congress will not win a seat in Murshidabad in the next assembly elections. From there a Congress MLA will not be able to come to the assembly." On the other hand, Subhendu continued to demand that Pratima should apologize. On the downstairs, the protest was also shown by the left party leader Sujan Chakraborty.

It was then that the situation became aggravating. But since there was no work in it, Mamata Banerjee himself had to intervene to stop the dispute on both sides. With the Chief Minister's assurance, the situation finally came under control. 

Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.