नई दिल्ली : चुनाव से ठीक पहले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि मंत्री के परिवार ने सरकारी पैसों से छुट्टियां मनाई हैं. यह मामला 2017-18 का है.
RTI में मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुत्र बोर्ड ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार की नई दिल्ली से जोरहाट यात्रा के लिए 29 दिसंबर, 2017 से चार दिनों के लिए एक विमान को किराए पर लिया गया था.
विमान एक जनवरी को नई दिल्ली वापस आया. आने और जाने में दोनों ओर से किराया 62,96,652 रु. खर्च हुआ. इसका वहन ब्रह्मपुत्र बोर्ड और एनएचआईडीसीएल दोनों ने आधा- आधा मिलकर बांट लिया.
पढ़ें- माल्या को बड़ा झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज
इस मामले पर वाम नेता नीलोत्पल बसु ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता जनता का पैसा छुट्टियां मनाने में खर्च कर रहे हैं.' बसु ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के खिलाफ अलग-अलग एजेंसियों का इस्तेमाल करवाते हैं, जबकि उनकी पार्टी में इस तरह की घटनांए हो रही हैं.
आपको बता दें कि 29 दिसंबर 2017 को गडकरी ने ब्रह्मपुत्र बोर्ड परिसर नींव डालने के लिए माजुली द्वीप उड़ान भरी और कार्गो सेवा को हरी झंडी दी. इसके बाद गडकरी विमान में अपने परिवार के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए और दो दिनों तक नए साल का जश्न मनाया.