नई दिल्लीः आरएसएस के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान पाक पीएम इमरान खान ने संघ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि संघ की शाखाओं में आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता है.
शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक व्याख्यानमाला में शामिल हुए आरएसएस के सह-सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने संघ नेताओं को संबोधित करने के बाद जब उनसे इमरान खान के बयान पर सवाल किया गया तो पहले उन्होंने कहा कि इमरान खान और पाकिस्तान से संघ का कोई लेना देना नहीं है और आरएसएस केवल भारत के लिये काम करती है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस केवल भारत में है और यह सिर्फ भारत के लिए है. इसकी दुनिया में भारत के अलावा कहीं भी शाखा नहीं है.
आरएसएस नेता ने आगे कहा कि हम भी यही चाहते है दुनिया भारत और संघ को एक समझे, न की दो समझे.
उन्होंने कहा कि दुनिया को समझाने के लिए इमरान अच्छा काम कर रहे हैं. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.
आरएसएस नेता ने कहा कि बिना कुछ किए ही दुनिया में आरएसएस का नाम हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं या पीड़ित हैं वह दुनिया में अनुभव करने लगे हैं कि आरएसएस आतंकवाद के खिलाफ है.
हमारे बिना कुछ किए इमरान हमारा नाम कर रहे हैं तो हम भगवान से प्रर्थना करते हैं भगवान उनकी वाणी को विराम न लगाए.
पढ़ेंः मोदी सरकार आरएसएस का हिंदुत्व एजेंडा लागू कर रही है: डी राजा
बता दें पाक पीएम इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरएसएस का प्रमुख सदस्य बताते हुए कहा था कि आरएसएस पूरी तरह से हिटलर के विचारों पर काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत में आरएसएस के कैंपों में बम बनाए जाते हैं और हिंदू आंतकवाद का प्रशिक्षण दिया जाता है.