बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं है. वरिष्ठ नेता रोशन बेग ने पार्टी पर तीखा निशाना साधा है. बेग ने कहा कि अगर पार्टी हारती है, तो पार्टी प्रभारी केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम के सिद्धरमैया और प्रदेश अध्यक्ष गुंडु राव जिम्मेवार होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी ने अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने कहा है कि वे नोटिस का जवाब नहीं देंगे.
रोशन बेग ने कहा है कि उन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी (KPCC) से नोटिस भेजा गया है.
इससे पहले उनके आरोप पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. परमेश्वर ने बेग के लिए मसखरा जैसे शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बेग को लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया, इसलिए वे अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं.
रोशन बेग से जब पूछा गया कि क्या कर्नाटक में सरकार गिरने की संभावना है और इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा. बेग ने कहा कि केसी वेणुगोपाल विदूषक हैं. मुझे अपने नेता राहुल गांधी के लिए बुरा लगता है. वेणुगोपाल जैसे विदूषक, सिद्धारमैया का अभिमान और गुंडू राव का फ्लॉप शो, इन तीनों का परिणाम होगा.
कांग्रेस नेता रोशन बेग से जब सवाल किया गया कि क्या पोर्टफोलियो देने से पहले क्या कांग्रेस ने सोचा था. बेग ने कहा पोर्टफोलियो बेचे गए थे. मैं इसके लिए कुमारस्वामी को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकता हूं? उन्हें कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं थी.
बेग ने कहा कि सिद्धारमैया पहले दिन से ही मुख्यमंत्री बनने का राग अलाप रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में केवल एक मुस्लिम को सीट दी गई और ईसाइयों को एक भी सीट नहीं मिला. उन्हें नजरअंदार किया गया. मैं इससे नाराज हूं. हमारा इस्तेमाल हुआ है.
रोशन बेग के इस बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने कहा कि उनका जैसा कद है, इस प्रकार का बयान शोभा नहीं देता है. उनका यह बयान शुद्ध राजनीतिक अवसरवाद को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सही समय आने पर रोशन बेग पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: कांग्रेस नेता रोशन बेग बोले- मुसलमान किसी एक पार्टी से वफादारी न निभाएं, BJP से हाथ मिलाएं
बेग ने मीडिया के सामने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी छोड़ने के संकेत दिए. इतना ही उन्होंने आगे मुस्लिमों से अपील की कि यदि एनडीए सत्ता में वापस आती है तो वे परिस्थिति से समझौता करें.