रुड़की: उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद बस पलट गई. इस हादसे में 40 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. दुर्घटना मंगलौर के लिब्बरहेडी गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुआ है.
जानकारी के अनुसार, लोनी बॉर्डर से नौ देवी दर्शन यात्रा के लिए श्रद्धालु हरिद्वार जा रहे थे. रास्ते में बस एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में 45 यात्री सवार थे, जिसमें से 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.