ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव : रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- केजरीवाल के झूठ से ऊब चुकी है जनता - delhi assembly election 2020

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी ने कमर कस ली है और डेढ़ सौ बड़े-छोटे नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया है. इस क्रम में भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के झूठ और छलावे से ऊब चुकी है और अब मन बना चुकी है कि किस पार्टी को वोट देना है.

etvbharat
रीता बहुगुणा जोशी
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:31 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी ने कमर कस ली है और डेढ़ सौ बड़े-छोटे नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया है. इस गहन प्रचार अभियान पर पार्टी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि भाजपा डोर टू डोर की पॉलिसी पर विश्वास करती है. इसलिए इतने लोगों को यहां पर बुलाया गया है. इसके अलावा दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के झूठ से ऊब चुकी है और अब उनके छलावे में नहीं आने वाली है. दिल्ली की जनता मन बना चुकी है कि किस पार्टी को वोट देना है.

रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लोकतंत्र में हर पार्टी को अपनी बात जनता तक पहुंचानी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल और उनकी पार्टी जो झूठ बोलती है, उसका भंडाफोड़ करना है. केजरीवाल जनता से मात्र झूठ बोलते हैं. हम यह नहीं होने देंगे.'

भाजपा सांसद ने कहा कि जनता मन बना चुकी है और अब उनके छलावे में नहीं आने वाली है. केजरीवाल हर बात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं और केंद्र की एक भी योजना को लागू होने नहीं देते.

दिल्ली चुनाव पर भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी से ईटीवी भारत की बातचीत.

भाजपा बड़ी रैलियों के बजाय छोटी-छोटी सभाएं कर रही है. इस मसले पर जोशी ने कहा कि बड़ी रैलियां भी होगीं, लेकिन बीजेपी डोर टू डोर वाली पॉलिसी पर ज्यादा विश्वास करती है. अभी नहीं पूरे साल भर बीजेपी जितने भी कार्यक्रम करती है. वे सभी एक-एक घर जाने के होते हैं.

दिल्ली की जनता विकास के नाम पर वोट करेगी या संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और अनुच्छेद 370 के नाम पर. इस पर इलाहाबाद की सांसद ने कहा, 'जनता मोदी जी में विश्वास रखती है और केंद्र सरकार की जनपरख सोच है. उस पर लोगों का विश्वास है, तभी तो हम लोकसभा चुनाव में 282 से 303 सीटों तक पहुंच गए.'

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं चलाईं, जो कहीं से भी कारगर नहीं हैं. लेकिन केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया. इन बातों को जनता समझती है और इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी.

भाजपा सांसद ने कहा कि झूठ के बल पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं, मगर केंद्र सरकार ने काम किया है. झुग्गी झोपड़ियों को रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिए हैं. दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया और तमाम ऐसी योजनाएं दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने बनाईं. जो दिल्ली की जनता को सीधे फायदा पहुंचाती है. दिल्ली की जनता समझदार है और वह सोच समझकर ही वोट करेगी.

ये भी पढ़ें- शाह बोले- 'निर्लज होकर केजरीवाल बोलते हैं ये बात'

शिवसेना के मुख पत्र 'सामना' में शनिवार को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि बंग्लादेश,पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए मुसलमानों को देश से बाहर कर देना चाहिए, इस पर डॉ. रीता ने कहा, 'हमारी सरकार का स्पष्ट कहना है कि जो भी अल्पसंख्यक तीनों देशों से भगाए गए हैं. उनको तो हम सीधे नागरिकता देंगे, लेकिन इन लोगों को देश में छह साल निवास करना पड़ेगा.'

भाजपा सांसद ने कहा कि इसके अलावा भी अगर कहीं अन्य कोई दूसरा नागरिक प्रताड़ित महसूस करता है और वह भारत की नागरिकता लेना चाहता है तो उसके लिए भी कानून बनाए गए हैं.

डॉ. जोशी ने कहा कि शिवसेना को पहले यह तय कर लेना चाहिए कि वह गठबंधन में जिनके साथ है, उनकी बोली बोलेगी या फिर अपना गठबंधन धर्म निभाएगी. शिवसेना को यह पता ही नहीं है कि उसे करना क्या है, उसे पहले यह तय कर लेना चाहिए कि उसे क्या करना है.

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी ने कमर कस ली है और डेढ़ सौ बड़े-छोटे नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया है. इस गहन प्रचार अभियान पर पार्टी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि भाजपा डोर टू डोर की पॉलिसी पर विश्वास करती है. इसलिए इतने लोगों को यहां पर बुलाया गया है. इसके अलावा दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के झूठ से ऊब चुकी है और अब उनके छलावे में नहीं आने वाली है. दिल्ली की जनता मन बना चुकी है कि किस पार्टी को वोट देना है.

रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लोकतंत्र में हर पार्टी को अपनी बात जनता तक पहुंचानी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल और उनकी पार्टी जो झूठ बोलती है, उसका भंडाफोड़ करना है. केजरीवाल जनता से मात्र झूठ बोलते हैं. हम यह नहीं होने देंगे.'

भाजपा सांसद ने कहा कि जनता मन बना चुकी है और अब उनके छलावे में नहीं आने वाली है. केजरीवाल हर बात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं और केंद्र की एक भी योजना को लागू होने नहीं देते.

दिल्ली चुनाव पर भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी से ईटीवी भारत की बातचीत.

भाजपा बड़ी रैलियों के बजाय छोटी-छोटी सभाएं कर रही है. इस मसले पर जोशी ने कहा कि बड़ी रैलियां भी होगीं, लेकिन बीजेपी डोर टू डोर वाली पॉलिसी पर ज्यादा विश्वास करती है. अभी नहीं पूरे साल भर बीजेपी जितने भी कार्यक्रम करती है. वे सभी एक-एक घर जाने के होते हैं.

दिल्ली की जनता विकास के नाम पर वोट करेगी या संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और अनुच्छेद 370 के नाम पर. इस पर इलाहाबाद की सांसद ने कहा, 'जनता मोदी जी में विश्वास रखती है और केंद्र सरकार की जनपरख सोच है. उस पर लोगों का विश्वास है, तभी तो हम लोकसभा चुनाव में 282 से 303 सीटों तक पहुंच गए.'

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं चलाईं, जो कहीं से भी कारगर नहीं हैं. लेकिन केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया. इन बातों को जनता समझती है और इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी.

भाजपा सांसद ने कहा कि झूठ के बल पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं, मगर केंद्र सरकार ने काम किया है. झुग्गी झोपड़ियों को रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिए हैं. दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया और तमाम ऐसी योजनाएं दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने बनाईं. जो दिल्ली की जनता को सीधे फायदा पहुंचाती है. दिल्ली की जनता समझदार है और वह सोच समझकर ही वोट करेगी.

ये भी पढ़ें- शाह बोले- 'निर्लज होकर केजरीवाल बोलते हैं ये बात'

शिवसेना के मुख पत्र 'सामना' में शनिवार को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि बंग्लादेश,पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए मुसलमानों को देश से बाहर कर देना चाहिए, इस पर डॉ. रीता ने कहा, 'हमारी सरकार का स्पष्ट कहना है कि जो भी अल्पसंख्यक तीनों देशों से भगाए गए हैं. उनको तो हम सीधे नागरिकता देंगे, लेकिन इन लोगों को देश में छह साल निवास करना पड़ेगा.'

भाजपा सांसद ने कहा कि इसके अलावा भी अगर कहीं अन्य कोई दूसरा नागरिक प्रताड़ित महसूस करता है और वह भारत की नागरिकता लेना चाहता है तो उसके लिए भी कानून बनाए गए हैं.

डॉ. जोशी ने कहा कि शिवसेना को पहले यह तय कर लेना चाहिए कि वह गठबंधन में जिनके साथ है, उनकी बोली बोलेगी या फिर अपना गठबंधन धर्म निभाएगी. शिवसेना को यह पता ही नहीं है कि उसे करना क्या है, उसे पहले यह तय कर लेना चाहिए कि उसे क्या करना है.

Intro:भाजपा के डेढ़ सौ बड़े छोटे नेताओं को आखरी समय में दिल्ली भाजपा ने चुनाव प्रचार में लगाया है और इसकी कमान खुद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ गरीब मंत्री अमित शाह संभाले हुए हैं अंतिम समय में बीजेपी ने ऐसी रणनीति तैयार की है जिसमें छोटी छोटी सभाएं कर आम जनता से सीधे संपर्क में आने को कहा गया है इसीलिए 40 स्टार प्रचारक जिनके लिस्ट भाजपा ने चुनाव आयोग को थमाई है उनके अलावा भी देशभर से डेढ़ सौ सांसदों और विधायकों को दिल्ली चुनाव में चुनाव प्रचार करने की ड्यूटी लगाई गई है इन्हीं में से एक उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से बात कर दिल्ली चुनाव से संबंधित रणनीति पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने शिवसेना की सामना में छपे टिप्पणी पर भी शिवसेना को यह नसीहत देना किस तरफ जाना है


Body: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा दिल्ली के चुनाव में भाजपा जीत दर्जा हासिल करेगी उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता को मात्र झूठ बोल रहे हैं और झूठ से जनता अब उनके चलावे में नहीं आने वाली है उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं लाई जो कहीं से भी कारगर नहीं है मगर केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया इन बातों को जनता समझती है और इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी उन्होंने कहा कि झूठ के बल पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं मगर केंद्र सरकार ने काम किया है झुग्गी झोपड़ियों को रहने वाले लोगों को उठाकर पक्की मकानों में भेजा दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया और तमाम ऐसी योजनाएं दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने बनाई जो दिल्ली की जनता को सीधे फायदा पहुंचाती है जनता समझ रही है और दिल्ली की जनता समझदार है वह सोच समझकर ही वोट करेगी


Conclusion: सामना में छपे आर्टिकल जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए मुसलमानों को यहां से सीधे बाहर फेंक देना चाहिए चाहिए इस पर रीता जोशी ने कहा किसलिए जो कानून है उसे समझने की जरूरत है और यही वजह है के अमित शाह ने चुनौती दी है सी ए के तहत भारत में कई ऐसे नियम है जो वहां इन देशों से प्रताड़ित होकर आए लोगों को नागरिकता देने की बात कही गई है इसके अलावा भी अगर कहीं के मुसलमान जो प्रताड़ित है नागरिकता लेना चाहते हैं उसके लिए भी भारत में कानून बनाए गए हैं उन्होंने कहा कि शिवसेना को तो पहले यह तय कर लेना चाहिए कि वह गठबंधन में जिनके साथ है वह उनकी बोली बोलेगी या फिर अपना गठबंधन धर्म निभाएगी शिवसेना को यह पता ही नहीं है उसकी उसे करना क्या है उन्हें पहले यह तय कर लेना चाहिए कि उन्हें क्या करना
Last Updated : Feb 18, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.