ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत को दिग्विजय ने बताया अच्छा संकेत

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:05 AM IST

दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली, इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे अच्छा संकेत बताया है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने....

etvbharat
दिग्विजय सिंह

रायपुर : दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों को अच्छा संकेत बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने धार्मिक नफरत फैलाई और नए नागरिकता कानून को लेकर फायदा उठाने की कोशिश की, उन्हें उखाड़ फेंका गया.

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने मुख्य विपक्षी दल भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए मंगलवार को दिल्ली में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की.

उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि जिन ताकतों ने धर्म के नाम पर 'नफरत' फैलाई और हिंदुओं तथा मुसलमानों को बांटकर नए नागरिकता कानून से राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश की, उन्हें चुनावों में लोगों ने उखाड़ फेंका. कांग्रेस नेता ने कहा, 'बिहार और पश्चिम बंगाल में भी ऐसे ही नतीजे दोहराए जाएंगे.'

दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सिंह ने कहा कि सभी वोट आप की ओर चले गए, क्योंकि लोगों ने उस शख्स और पार्टी का समर्थन किया, जिस पर उन्हें यकीन था कि वह भाजपा को हरा पाएंगे.

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने शाहीन बाग प्रदर्शन के संदर्भ में मतदाताओं से चुनाव पूर्व अपील के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया. सिंह अंबिकापुर जिले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'अमित शाह जी ने लोगों से इतनी जोर से वोटिंग बटन दबाने के लिए कहा कि उसका करंट शाहीन बाग में महसूस हो. महबूबा मुफ्ती की बेटी ने यह कहते हुए अच्छा बयान दिया कि मतदाताओं ने इतनी जोर से बटन दबाया कि भाजपा को करंट लग गया.'

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आप के मुकाबले दिल्ली में अधिक मत हासिल किए.

दिल्ली चुनाव में हार पीएम मोदी-नड्डा की नहीं, अमित शाह की विफलता है : शिवसेना

सिंह ने बढ़ती बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की खराब हालत का हवाला देते हुए हाल के केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया.

उन्होंने कहा, 'जीएसटी संग्रह कम होने के कारण राज्य को अपना बकाया हिस्सा नहीं मिल रहा और राज्य सरकारों से धोखा किया जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसी भी निधि से बजट में कटौती कर सकती हैं, लेकिन राज्य के संवैधानिक अधिकारों को छीना नहीं जाना चाहिए.'

रायपुर : दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों को अच्छा संकेत बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने धार्मिक नफरत फैलाई और नए नागरिकता कानून को लेकर फायदा उठाने की कोशिश की, उन्हें उखाड़ फेंका गया.

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने मुख्य विपक्षी दल भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए मंगलवार को दिल्ली में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की.

उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि जिन ताकतों ने धर्म के नाम पर 'नफरत' फैलाई और हिंदुओं तथा मुसलमानों को बांटकर नए नागरिकता कानून से राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश की, उन्हें चुनावों में लोगों ने उखाड़ फेंका. कांग्रेस नेता ने कहा, 'बिहार और पश्चिम बंगाल में भी ऐसे ही नतीजे दोहराए जाएंगे.'

दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सिंह ने कहा कि सभी वोट आप की ओर चले गए, क्योंकि लोगों ने उस शख्स और पार्टी का समर्थन किया, जिस पर उन्हें यकीन था कि वह भाजपा को हरा पाएंगे.

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने शाहीन बाग प्रदर्शन के संदर्भ में मतदाताओं से चुनाव पूर्व अपील के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया. सिंह अंबिकापुर जिले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'अमित शाह जी ने लोगों से इतनी जोर से वोटिंग बटन दबाने के लिए कहा कि उसका करंट शाहीन बाग में महसूस हो. महबूबा मुफ्ती की बेटी ने यह कहते हुए अच्छा बयान दिया कि मतदाताओं ने इतनी जोर से बटन दबाया कि भाजपा को करंट लग गया.'

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आप के मुकाबले दिल्ली में अधिक मत हासिल किए.

दिल्ली चुनाव में हार पीएम मोदी-नड्डा की नहीं, अमित शाह की विफलता है : शिवसेना

सिंह ने बढ़ती बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की खराब हालत का हवाला देते हुए हाल के केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया.

उन्होंने कहा, 'जीएसटी संग्रह कम होने के कारण राज्य को अपना बकाया हिस्सा नहीं मिल रहा और राज्य सरकारों से धोखा किया जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसी भी निधि से बजट में कटौती कर सकती हैं, लेकिन राज्य के संवैधानिक अधिकारों को छीना नहीं जाना चाहिए.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.