ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 की बहाली असंभव, झूठ बोल रहे गुपकार के नेता : शाहनवाज हुसैन

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली असंभव है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

Shahnawaz Hussain
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 7:36 AM IST

श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अनुच्छेद 370 की बहाली के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हुसैन ने ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि गुपकार गिरोह का गठन इन लोगों ने अपने खुद के हितों की सेवा के लिए किया है, न कि लोगों के कल्याण के लिए.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नेकां और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अनुच्छेद 370 और 35ए का राजनीतिकरण किया है और अब ये दल इसे बहाल करने का दावा कर लोगों से झूठ बोल रहे हैं. हमारी पार्टी कभी भी उनकी योजनाओं को पूरा नहीं होने देगी. धारा 370 पूरी तरह से दफन हो गई है और इसकी बहाली असंभव है. उन्होंने कहा कि गुपकार वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं और साथ ही चीन से मदद मांग रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत

पढ़ें-हामिद अंसारी ने कहा- 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' की महामारी का शिकार हुआ देश

डीडीसी चुनावों पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं और ये लोगों के विकास और कल्याण के लिए हैं. गुपकार में शामिल दल वंशवाद में विश्वास करते हैं और अपने बच्चों को मुख्यमंत्री या मंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कभी मौका नहीं दिया गया.

शाहनवाज हुसैन ने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि गुपकार गिरोह को लोगों ने दरकिनार कर दिया है. मुझे उम्मीद है कि जनता हमें मौका देगी और हमें वोट देगी. हम अगले पांच वर्षों में जमकर जम्मू-कश्मीर का विकास करेंगे.

श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अनुच्छेद 370 की बहाली के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हुसैन ने ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि गुपकार गिरोह का गठन इन लोगों ने अपने खुद के हितों की सेवा के लिए किया है, न कि लोगों के कल्याण के लिए.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नेकां और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अनुच्छेद 370 और 35ए का राजनीतिकरण किया है और अब ये दल इसे बहाल करने का दावा कर लोगों से झूठ बोल रहे हैं. हमारी पार्टी कभी भी उनकी योजनाओं को पूरा नहीं होने देगी. धारा 370 पूरी तरह से दफन हो गई है और इसकी बहाली असंभव है. उन्होंने कहा कि गुपकार वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं और साथ ही चीन से मदद मांग रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत

पढ़ें-हामिद अंसारी ने कहा- 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' की महामारी का शिकार हुआ देश

डीडीसी चुनावों पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं और ये लोगों के विकास और कल्याण के लिए हैं. गुपकार में शामिल दल वंशवाद में विश्वास करते हैं और अपने बच्चों को मुख्यमंत्री या मंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कभी मौका नहीं दिया गया.

शाहनवाज हुसैन ने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि गुपकार गिरोह को लोगों ने दरकिनार कर दिया है. मुझे उम्मीद है कि जनता हमें मौका देगी और हमें वोट देगी. हम अगले पांच वर्षों में जमकर जम्मू-कश्मीर का विकास करेंगे.

Last Updated : Nov 22, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.