हैदराबाद : समन्वित भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली पोर्टल धरनी के माध्यम से गैर कृषि भूमि और संपत्तियों का पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू होगा. यह बात रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कही. यह फैसला उच्चस्तरीय बैठक में किया गया.
बता दें कि, मुख्यमंत्री ने 29 अक्टूबर को ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की थी, जिसमें करीब 1.46 करोड़ एकड़ भूमि के रिकॉर्ड हैं और लोग किसी भी वक्त इन रिकॉर्ड को देख सकते हैं.
शुरुआत में धरनी पोर्टल के माध्यम से केवल कृषि जमीन का पंजीकरण किया गया था.
पढ़ें- तेलंगाना सीएम केसीआर ने किया धरनी पोर्टल का शुभारंभ
मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने कहा कि गैर कृषि जमीनों और संपत्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया 23 नवंबर को शुरू करेंगे. यह जानकारी उनके हवाले से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई.
राव ने कहा कि धरनी पोर्टल पर कृषि भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है. इसको लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.