ETV Bharat / bharat

लाल किला हिंसा मामला: 50 हजार का इनामी आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार - 50 हजार का इनामी आरोपी इकबाल सिंह

लाल किला हिंसा मामले सहित कई मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर दिल्ली पुलिस ने 50,000 का इनाम घोषित किया था.

red fort violence case accused iqbal singh
50 हजार का इनामी आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 9:19 PM IST

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर की गई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज हो चुकी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला पर हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 का इनाम घोषित किया था.

लाल किला हिंसा मामले का आरोपी गिरफ्तार

होशियारपुर से हुई थी गिरफ्तारी

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार जिस समय हिंसा की घटना हुई उस समय इकबाल सिंह लाल किले पर मौजूद था, लेकिन हिंसा के बाद से वह फरार हो गया था. इस घटना के बाद से उसकी तलाश चल रही थी और उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि वह पंजाब के होशियारपुर में मौजूद है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली लाया गया है जहां उससे आगे की पूछताछ होगी.

पढ़ें : लोकसभा में पीएम मोदी बोले- आज का भारत मूकदर्शक बना नहीं रह सकता

क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा आरोपी

दिल्ली पुलिस आरोपी को अदालत के समक्ष पेश करेगी जहां से उसे क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाएगा. लाल किला हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है और दीप सिद्धू सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ भी क्राइम ब्रांच द्वारा ही की जा रही है.

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर की गई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज हो चुकी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला पर हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 का इनाम घोषित किया था.

लाल किला हिंसा मामले का आरोपी गिरफ्तार

होशियारपुर से हुई थी गिरफ्तारी

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार जिस समय हिंसा की घटना हुई उस समय इकबाल सिंह लाल किले पर मौजूद था, लेकिन हिंसा के बाद से वह फरार हो गया था. इस घटना के बाद से उसकी तलाश चल रही थी और उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि वह पंजाब के होशियारपुर में मौजूद है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली लाया गया है जहां उससे आगे की पूछताछ होगी.

पढ़ें : लोकसभा में पीएम मोदी बोले- आज का भारत मूकदर्शक बना नहीं रह सकता

क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा आरोपी

दिल्ली पुलिस आरोपी को अदालत के समक्ष पेश करेगी जहां से उसे क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाएगा. लाल किला हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है और दीप सिद्धू सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ भी क्राइम ब्रांच द्वारा ही की जा रही है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.