नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी और अभिनेता अक्षय कुमार की घंटे भर लंबी बातचीत पर कटाक्ष किया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि हकीकत रूबरू हो तो अदाकारी नहीं चलती. उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए लिखा 'जनता के सामने, चौकीदार मक्कारी नहीं चलती.'
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस बातचीत को अभिनय करार दिया. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी बॉलीवुड जाना चाहते हैं. सुरजेवाला ने पीएम मोदी को एक विफल राजनीतिज्ञ करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वे अक्षय कुमार से भी अच्छे अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. अच्छा प्रयास है.
सुरजेवाला ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मोदी जी अक्षय कुमार से अच्छे अभिनेता कैसे बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मोदी जी ने फिल्म लाइन की ओर जाने का मन बना लिया हो, क्योंकि आजकल बायोपिक भी चल रही है.
गौरतलब है कि बातचीत के दौरान मोदी ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना का भी जिक्र किया. इस पर ट्विंकल ने कहा कि ये जान कर अच्छा लगा कि पीएम मोदी हमारे काम के बारे में पढ़ते भी हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने मोदी-अक्षय की बातचीत का अंश ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया से नागरिकों की रचनात्मकता का पता लगता है.
नरेंद्र मोदी के कैबिनेट सहयोगी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मोदी की बातचीट को ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में बोले मोदी, 'आज भी पैसे भेजती हैं मां'
बता दें कि खुद अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर मोदी के साथ बातचीत की सूचना साझा की थी. अक्षय ने लिखा था कि ये बातचीत पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगी. इस दौरान नरेंद्र मोदी के जीवन की अनकही बातें सामने आएंगी.