ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने किया विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन : रविशंकर प्रसाद - पाक ने बिना पूर्व सूचना भारत को डाक विभाग के पत्र भेजना बंद किया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत के साथ डाक सेवा बंद करने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उसने विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन किया है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : भारत सरकार ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है, जिसने दोनों देशों के बीच डाक सेवा बंद कर दी है. इस बाबत सोमवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान का यह कदम विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन है.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने भारत को कोई पूर्व सूचना दिये बिना ही यह कदम का उठाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का फैसला सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन में है. लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है.

मीडिया से बात करते रविशंकर प्रसाद.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बिना किसी पूर्व सूचना के डाक विभाग के पत्रों को भारत भेजना बंद कर दिया है.

नई दिल्ली : भारत सरकार ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है, जिसने दोनों देशों के बीच डाक सेवा बंद कर दी है. इस बाबत सोमवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान का यह कदम विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन है.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने भारत को कोई पूर्व सूचना दिये बिना ही यह कदम का उठाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का फैसला सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन में है. लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है.

मीडिया से बात करते रविशंकर प्रसाद.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बिना किसी पूर्व सूचना के डाक विभाग के पत्रों को भारत भेजना बंद कर दिया है.

ZCZC
PRI ECO GEN NAT
.NEWDELHI DEL19
BIZ-PRASAD-PAK-MAIL
India slams Pak for unilaterally stopping postal mail service between nation
New Delhi, Oct 21 (PTI) India on Monday slammed Pakistan for unilaterally stopping postal mail service between the two nations, saying the move was in contravention of international norms.
Union Minister Ravi Shankar Prasad said Pakistan resorted to the move without giving any prior notice to India.
"Pakistan's decision is directly in contravention of international postal union norms. But Pakistan is Pakistan," Prasad, who is the Minister for Communications and IT, said on the sidelines of an event here.
The minister added that Pakistan "without any prior notice or information has stopped sending postal department's letter to India". PTI MBI MSS
MR
MR
10211441
NNNN
Last Updated : Oct 22, 2019, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.