नई दिल्ली : भारत सरकार ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है, जिसने दोनों देशों के बीच डाक सेवा बंद कर दी है. इस बाबत सोमवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान का यह कदम विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन है.
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने भारत को कोई पूर्व सूचना दिये बिना ही यह कदम का उठाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का फैसला सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन में है. लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बिना किसी पूर्व सूचना के डाक विभाग के पत्रों को भारत भेजना बंद कर दिया है.