भुवनेश्वर : ओडिशा में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लड़कियों से दुष्कर्म किया गया, जिनमें से एक दिव्यांग आदिवासी लड़की है.
पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बालासोर जिले के नीलागिरी में दिव्यांग आदिवासी लड़की से कथित रूप से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की को घर में अकेली पाकर पड़ोसी ने यह कुकृत्य किया.
लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. नीलागिरी पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर मिनती बिस्वाल ने यह जानकारी दी.
एक अन्य घटना में पुरी जिले के देलांगा इलाके में एक लड़की से उसके पिता की पहचान वाले व्यक्ति ने दुष्कर्म किया.
पढ़ें-उन्नाव रेप केस : विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, कल सजा पर बहस
आरोपी ने कथित रूप से लड़की को अपने पिता की पेंशन लेने के लिए अपने घर बुलाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना वाले घर में लड़की को एक मोबाइल मिल गया जिससे उसने अपनी मां को इस बारे में खबर कर दी. इसके बाद लड़की को उस घर से बचाया गया.
इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू की गयी है.
ओडिशा के ही कालाहांडी जिले में रविवार को एक 26 वर्षीय महिला से कथित रूप से उसके पति के सहकर्मियों द्वारा सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था.