गुवाहाटी : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विरोधियों पर हमले के लिये 'प्रवर्तन निदेशालय', 'सीबीआई' और ‘आयकर विभाग' के रूप में 'त्रिशूल' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
रमेश ने यहा संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मोदी और अमित शाह को अपने विरोधियों के खिलाफ नया शस्त्र त्रिशूल मिल गया है.'
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा, 'त्रिशूल की तीन नोकें क्या हैं? वे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग हैं. वे अपने विरोधियों पर प्रहार करने के लिए इन्हीं तीन नोकों का उपयोग करते रहते हैं.'
राज्य सभा सदस्य रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस इसका विरोध करती है और संविधान के मार्गदर्शन में ऐसा करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की नीति से भारत को एक और झटका लगेगा : जयराम रमेश
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) और नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) का उपयोग 'देश को विभाजित करने और धार्मिक आधार पर समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए राजनीतिक उपकरण' की तरह उपयोग कर रहे है.
बता दें कि जयराम रमेश असम में एनआरसी और सीएबी पर आठ पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलने वाली छह-सदस्यीय कांग्रेस टीम के सदस्य थे. इस टीम को कांग्रेस पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गठित की थी.