ETV Bharat / bharat

आईसीयू में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने लिखा भावुक पत्र - रामविलास पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक भावुक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आईसीयू में भर्ती होने की जानकारी दी है. चिराग ने कहा है कि चुनाव नजदीक होने के बावजूद पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह बिहार नहीं आ सकते हैं.

ram-vilas-paswan
रामविलास पासवान
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आईसीयू में भर्ती हैं. उनके बेटे और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को लिखे एक भावुक पत्र में यह जानकारी दी है.

पत्र में चिराग पासवान ने पिता के प्रति अपने कर्तव्य का जिक्र करते हुए कहा, 'आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो पापा को रोज बीमारी से लड़ते देख रहा हूं. एक बेटे के तौर पर पापा को अस्पताल में देखकर बेहद विचलित हो जाता हूं.'

बिहार विधानसभा चुनाव करीब होने के बावजूद पटना जाने में असमर्थता जाहिर करते हुए लोजपा अध्यक्ष ने लिखा, 'पापा ने कई बार मुझे पटना जाने का सुझाव दिया, लेकिन बेटा होने के नाते पापा को आईसीयू में छोड़कर कहीं भी जाना मेरे लिए संभव नहीं है. आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए. नहीं तो आप सबका राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाएगा.'

बिहार के जमुई से सांसद चिराग ने आगे कहा, 'पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन साथियों की भी चिंता है, जिन्होंने अपने जीवन को बिहार के लिए समर्पित कर दिया है.'

लोजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बिहार विधाानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे पर अब तक कोई चर्चा नहीं होने की भी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का सुनाया फैसला, चिराग पासवान ने जताई खुशी

चिराग ने पत्र में लिखा है, 'कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में दिक्कत न हो, इसलिए पापा (रामविलास पासवान) अपने रूटीन हेल्थ चेकअप को टालते रहे, जिसके चलते वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए. पिछले तीन सप्ताह से उनका इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच लौटेंगे.'

नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आईसीयू में भर्ती हैं. उनके बेटे और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को लिखे एक भावुक पत्र में यह जानकारी दी है.

पत्र में चिराग पासवान ने पिता के प्रति अपने कर्तव्य का जिक्र करते हुए कहा, 'आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो पापा को रोज बीमारी से लड़ते देख रहा हूं. एक बेटे के तौर पर पापा को अस्पताल में देखकर बेहद विचलित हो जाता हूं.'

बिहार विधानसभा चुनाव करीब होने के बावजूद पटना जाने में असमर्थता जाहिर करते हुए लोजपा अध्यक्ष ने लिखा, 'पापा ने कई बार मुझे पटना जाने का सुझाव दिया, लेकिन बेटा होने के नाते पापा को आईसीयू में छोड़कर कहीं भी जाना मेरे लिए संभव नहीं है. आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए. नहीं तो आप सबका राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाएगा.'

बिहार के जमुई से सांसद चिराग ने आगे कहा, 'पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन साथियों की भी चिंता है, जिन्होंने अपने जीवन को बिहार के लिए समर्पित कर दिया है.'

लोजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बिहार विधाानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे पर अब तक कोई चर्चा नहीं होने की भी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का सुनाया फैसला, चिराग पासवान ने जताई खुशी

चिराग ने पत्र में लिखा है, 'कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में दिक्कत न हो, इसलिए पापा (रामविलास पासवान) अपने रूटीन हेल्थ चेकअप को टालते रहे, जिसके चलते वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए. पिछले तीन सप्ताह से उनका इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच लौटेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.