मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के सत्ता में हुई जबर्दस्त वापसी पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति, धर्म, ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति को ध्वस्त करके सत्ता में वापस लौटे हैं.
उन्होंने कहा है 'भाजपा नियमित राजनीति करने के कारण सत्ता में वापस नहीं आई है, हम लोगों को जाति और धर्म, ध्रुवीकरण या तुष्टिकरण के नाम पर विभाजित करके वापस नहीं आए.वास्तव में, हम इन सभी को ध्वस्त करके सत्ता में लौटे हैं.
पढ़ें- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से दूसरे सेक्टर पर नहीं पड़ेगा प्रभाव: नितिन गडकरी
भाजपा महासचिव ने कहा कि इस देश में, वंशवाद को राजनीति के लिए एक बड़ी योग्यता माना जाता था. इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर आगे आना चाहिए न कि केवल नाम पर.