ETV Bharat / bharat

जो लोग प्रधानमंत्री के दावे ठोंक रहे थे, अचानक उनकी बत्ती गुल हो गई है : मोदी - दमदम में नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दमदम में जनसभा कर रहे हैं. बंगाल में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मोदी ने ममता और टीएमसी को आड़े हाथों लिया. पढ़ें मोदी के संबोधन की मुख्य बातें.

दमदम की सभा में पीएम मोदी
author img

By

Published : May 16, 2019, 6:12 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:46 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दमदम में रैली कर रहे हैं. उन्होंने जनता से कहा आपके इसी स्नेह ने कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बड़े-बड़ों की नींद उड़ा रखी है. आज दमदम की ये सभा अपना दम दिखा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में मेरी ये आखिरी जनसभा है. बीते 2-3 दिनों से बंगाल के चप्पे-चप्पे में लाखों लोगों से संवाद का मौका मिला है.

मोदी ने कहा कि बंगाल के गांव-गांव, शहर-शहर में जो समर्थन दिया है वो कभी न भूलने वाला है.

पढ़ें बिंदुवार संबोधन:

  • अरे दीदी, सबको सपने देखने की आजादी है. आपको प्रधानमंत्री पद के सपने देखने की पूरी आजादी है.
  • लेकिन हमारी सेना और सुरक्षाबलों को गाली देने से, उनके खिलाफ गुंडों का उपयोग करने से, आपकी अपनी विश्वसनीयता पर सवाल उठ चुके हैं.
  • एक दो दिन से दिल्ली में एक खेल चल रहा है. पहले आप-पहले आप. जो पिछले 6 महीने से मोदी हटाओ की बातें करते थे, जो लोग प्रधानमंत्री के दावे ठोंक रहे थे, लेकिन दो दिन से अचानक उनकी बत्ती गुल हो गई है.
  • दीदी कान खोल कर सुन लो, ये पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है. ये मां भारती का एक अटूट अंश है.
  • गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक मां गंगा ने जब किसी से भेद नहीं किया, तो दीदी आप कौन होती हो भेद करने वाली.
  • वो साथी जो मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्च में जाते हैं. पूजा पाठ की पद्धति के कारण जिन्हें मजबूरन भारत आना पड़ा है, उनको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
  • हम नागरिकता कानून में संशोधन करेंगे और आपको भारत की स्थायी नागरिकता देंगे.
  • दीदी आपको यूपी, बिहार और ओडिशा वालों से समस्या है, आप उनके विरोध में खड़ी हो गयी हो. लेकिन जो रात के अंधेरे में सीमा को लांघकर, चोरी-छुपे यहां आते हैं, उनसे समस्या नहीं है.
  • भगवन श्री कृष्ण के लिए हमारे यहां कहा जाता है सुदर्शन चक्रधारी मोहन और महात्मा गांधी के लिए कहा जाता है चरखाधारी मोहन.
  • आज देश को दोनों मोहन के रास्ते पर चलना है, विकास के लिए चरखाधारी मोहन और सुरक्षा के लिए चक्रधारी मोहन.
  • दीदी अगर आप अपनी आंखों से अहंकार और वोट बैंक की पट्टी खोलेंगी तो आपको एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दर्शन होंगे.
  • इस भारत के अलग-अलग रंगों को देखने की कोशिश करेंगी तो शायद आपके अहंकार का चश्मा उतर जाएगा.
  • जय मां काली और जय श्रीराम कहने भर से ही बंगाल के युवाओं को जेल में ठूंसा जा रहा है.
  • एक मजाक करने भर से ही बेटियों को जेल में भेजा जा रहा है. ये अब नहीं चलेगा.
  • जो दुष्ट हैं, जो घुसपैठिए हैं, वो मौज में हैं. लेकिन जो काली के भक्त हैं, जो राम के भक्त हैं वो डर-डर कर जीने को मजबूर हैं.
  • दीदी इस सच को स्वीकार कर लीजिए और हिंसा का रास्ता छोड़ दीजिए. आप दिन को रात कहने लगेंगी, तो सच्चाई कभी बदल नहीं जाएगी.
  • दीदी और TMC के नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि उन्होंने देश की रक्षा में जुटे सपूतों को भी नहीं छोड़ा है.
  • इनके नेता सरेआम धमकी देते हैं कि सुरक्षा कर्मियों को भगाओ, उनको मारो. यही तरीका जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज अपनाते हैं.
  • ममता दीदी पश्चिम बंगाल को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी समझने की भूल कर रही है.
  • दीदी आज आप चुनाव आयोग को गालियां दे रही हैं, चुनाव प्रक्रिया और सुरक्षा बलों को आप जमकर गालियां दे रही हैं.
  • आप भूल रही हैं कि एक समय इन्हीं संस्थाओं ने आपकी मदद की थी.
  • इस ऐतिहासिक परिवर्तन के बीच इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान के प्रति दीदी के रवैये की वजह से भी याद किया जाएगा.
  • चुनाव के दौरान यहां भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. अनेक कार्यकर्ताओं पर हमले हुए. घर जला दिए गए.
  • इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में मेरी ये आखिरी जनसभा है. बीते 2-3 दिनों से बंगाल के चप्पे-चप्पे में लाखों लोगों से संवाद का मौका मिला है.
  • गांव-गांव, शहर-शहर में जो समर्थन पश्चिम बंगाल ने दिया है वो अविस्मरणीय है.

इससे पहले मोदी मथुरापुर में रैली करने पहुंचे. मोदी ने एक बार फिर ममता पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि बंगाल बीजेपी को 300 के पार कराएगी और दीदी को लोकतंत्र का असली मतलब समझाएगी.

मथुरापुर में रैली के दौरान पीएम मोदी.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दीदी ने मुझे जेल में डालने की धमकी दी. कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी है. दीदी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं.

बता दें, रविवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में बंगाल में 9 सीटों पर मतदान होना है.

मथुरापुर में पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश:

  • दीदी बंगाल के बच्चों और बंगाल की बेटियों को बात बात में जेल भेज देती हैं. लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रखी है.
  • यहां जयश्री राम बोलना अपराध बना दिया गया है. सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा में भी खलल डाला जाता है. इसे राष्ट्रीय स्तर पर हमने मुद्दा बनाया. इससे ममता बनर्जी सह नहीं पा रही हैं.
  • BJP पर इस विशेष आशीर्वाद के साथ ही बंगाल की जनता दीदी को लोकतंत्र का असली मतलब भी समझाने जा रही है.
  • 2019 के इस चुनाव अभियान में पूरे देश ने अपने इस सेवक को भरपूर समर्थन दिया है. लेकिन पश्चिम बंगाल के लोग विशिष्ट दायित्व निभा रहे हैं.
  • उनका ये सेवक एक मजबूत सरकार बना सके इसके लिए पश्चिम बंगाल ने ठान लिया है कि वो बीजेपी को 300 सीटें पार कराएगी.
  • अपने भतीजे के साथ मिलकर इन्होने टोलाबाजों और तस्करों का एक सिंडिकेट चला रखा है, जिसने पश्चिम बंगाल के मानुष को परेशान करके रखा है और पश्चिम बंगाल के विकास पर स्पीड ब्रेकर लगा रखा है.
  • ममता दीदी से मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव में जय पराजय होती रहती है, ये लोकतंत्र का हिस्सा है. कभी इसी बंगाल की जनता ने आपको इतना स्नेह दिया था और आज वही आपको हटाना चाहती है.
  • ममता दीदी को पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी की चिंता नहीं है, सिर्फ सत्ता का अहंकार है.
  • वो भारत के प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं. लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते नहीं थकती हैं.
  • आपको एक ही बात याद रखनी है- चुपचाप-कमल छाप, बूथ बूथ से- टीएमसी साफ.
  • स्वामी विवेकानंद से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भाजपा के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है.
  • उस कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगे थे, क्या कारण है कि सरकार नारदा-शारदा के सबूतों की तरफ इसके भी सबूत मिटा रही है.
  • आज ईश्वर चंद विद्यासागर जी जहां भी होंगे, वो देख रहे होंगे कि कौन सा दल बंगाल के गौरव की रक्षा के लिए लड़ रहा है और कौन घुसपैठियों की रक्षा लिए.
  • टीएमसी के इन गुंडों ने रात को महान शिक्षाविद्, समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर जी की मूर्ति को तोड़ दिया. ये साफ दिखाता है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए दीदी किस स्तर पर जा सकती हैं.
  • बीते 3-4 दिन से यहां जो हो रहा है, वो आप सभी देख रहे हैं. टीएमसी के गुंडों ने जो नर्क यहां बना रखा है, जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है, उससे गणतंत्र बदनाम हुआ है.
  • सस्ते राशन की योजना, घर बनाने, सड़क बनाने की योजना और सभी केंद्रीय योजनाओं पर दीदी ने अपना स्टीकर लगा दिया.
  • अरे स्टीकर दीदी, आपके स्टीकर लगाने से हमें कोई दिक्कत नहीं है. पर ये गरीबों का, देश का काम है, इसमें जरा तो ईमानदारी रखिए. आपको भी पुण्य मिलेगा.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दमदम में रैली कर रहे हैं. उन्होंने जनता से कहा आपके इसी स्नेह ने कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बड़े-बड़ों की नींद उड़ा रखी है. आज दमदम की ये सभा अपना दम दिखा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में मेरी ये आखिरी जनसभा है. बीते 2-3 दिनों से बंगाल के चप्पे-चप्पे में लाखों लोगों से संवाद का मौका मिला है.

मोदी ने कहा कि बंगाल के गांव-गांव, शहर-शहर में जो समर्थन दिया है वो कभी न भूलने वाला है.

पढ़ें बिंदुवार संबोधन:

  • अरे दीदी, सबको सपने देखने की आजादी है. आपको प्रधानमंत्री पद के सपने देखने की पूरी आजादी है.
  • लेकिन हमारी सेना और सुरक्षाबलों को गाली देने से, उनके खिलाफ गुंडों का उपयोग करने से, आपकी अपनी विश्वसनीयता पर सवाल उठ चुके हैं.
  • एक दो दिन से दिल्ली में एक खेल चल रहा है. पहले आप-पहले आप. जो पिछले 6 महीने से मोदी हटाओ की बातें करते थे, जो लोग प्रधानमंत्री के दावे ठोंक रहे थे, लेकिन दो दिन से अचानक उनकी बत्ती गुल हो गई है.
  • दीदी कान खोल कर सुन लो, ये पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है. ये मां भारती का एक अटूट अंश है.
  • गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक मां गंगा ने जब किसी से भेद नहीं किया, तो दीदी आप कौन होती हो भेद करने वाली.
  • वो साथी जो मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्च में जाते हैं. पूजा पाठ की पद्धति के कारण जिन्हें मजबूरन भारत आना पड़ा है, उनको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
  • हम नागरिकता कानून में संशोधन करेंगे और आपको भारत की स्थायी नागरिकता देंगे.
  • दीदी आपको यूपी, बिहार और ओडिशा वालों से समस्या है, आप उनके विरोध में खड़ी हो गयी हो. लेकिन जो रात के अंधेरे में सीमा को लांघकर, चोरी-छुपे यहां आते हैं, उनसे समस्या नहीं है.
  • भगवन श्री कृष्ण के लिए हमारे यहां कहा जाता है सुदर्शन चक्रधारी मोहन और महात्मा गांधी के लिए कहा जाता है चरखाधारी मोहन.
  • आज देश को दोनों मोहन के रास्ते पर चलना है, विकास के लिए चरखाधारी मोहन और सुरक्षा के लिए चक्रधारी मोहन.
  • दीदी अगर आप अपनी आंखों से अहंकार और वोट बैंक की पट्टी खोलेंगी तो आपको एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दर्शन होंगे.
  • इस भारत के अलग-अलग रंगों को देखने की कोशिश करेंगी तो शायद आपके अहंकार का चश्मा उतर जाएगा.
  • जय मां काली और जय श्रीराम कहने भर से ही बंगाल के युवाओं को जेल में ठूंसा जा रहा है.
  • एक मजाक करने भर से ही बेटियों को जेल में भेजा जा रहा है. ये अब नहीं चलेगा.
  • जो दुष्ट हैं, जो घुसपैठिए हैं, वो मौज में हैं. लेकिन जो काली के भक्त हैं, जो राम के भक्त हैं वो डर-डर कर जीने को मजबूर हैं.
  • दीदी इस सच को स्वीकार कर लीजिए और हिंसा का रास्ता छोड़ दीजिए. आप दिन को रात कहने लगेंगी, तो सच्चाई कभी बदल नहीं जाएगी.
  • दीदी और TMC के नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि उन्होंने देश की रक्षा में जुटे सपूतों को भी नहीं छोड़ा है.
  • इनके नेता सरेआम धमकी देते हैं कि सुरक्षा कर्मियों को भगाओ, उनको मारो. यही तरीका जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज अपनाते हैं.
  • ममता दीदी पश्चिम बंगाल को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी समझने की भूल कर रही है.
  • दीदी आज आप चुनाव आयोग को गालियां दे रही हैं, चुनाव प्रक्रिया और सुरक्षा बलों को आप जमकर गालियां दे रही हैं.
  • आप भूल रही हैं कि एक समय इन्हीं संस्थाओं ने आपकी मदद की थी.
  • इस ऐतिहासिक परिवर्तन के बीच इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान के प्रति दीदी के रवैये की वजह से भी याद किया जाएगा.
  • चुनाव के दौरान यहां भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. अनेक कार्यकर्ताओं पर हमले हुए. घर जला दिए गए.
  • इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में मेरी ये आखिरी जनसभा है. बीते 2-3 दिनों से बंगाल के चप्पे-चप्पे में लाखों लोगों से संवाद का मौका मिला है.
  • गांव-गांव, शहर-शहर में जो समर्थन पश्चिम बंगाल ने दिया है वो अविस्मरणीय है.

इससे पहले मोदी मथुरापुर में रैली करने पहुंचे. मोदी ने एक बार फिर ममता पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि बंगाल बीजेपी को 300 के पार कराएगी और दीदी को लोकतंत्र का असली मतलब समझाएगी.

मथुरापुर में रैली के दौरान पीएम मोदी.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दीदी ने मुझे जेल में डालने की धमकी दी. कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी है. दीदी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं.

बता दें, रविवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में बंगाल में 9 सीटों पर मतदान होना है.

मथुरापुर में पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश:

  • दीदी बंगाल के बच्चों और बंगाल की बेटियों को बात बात में जेल भेज देती हैं. लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रखी है.
  • यहां जयश्री राम बोलना अपराध बना दिया गया है. सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा में भी खलल डाला जाता है. इसे राष्ट्रीय स्तर पर हमने मुद्दा बनाया. इससे ममता बनर्जी सह नहीं पा रही हैं.
  • BJP पर इस विशेष आशीर्वाद के साथ ही बंगाल की जनता दीदी को लोकतंत्र का असली मतलब भी समझाने जा रही है.
  • 2019 के इस चुनाव अभियान में पूरे देश ने अपने इस सेवक को भरपूर समर्थन दिया है. लेकिन पश्चिम बंगाल के लोग विशिष्ट दायित्व निभा रहे हैं.
  • उनका ये सेवक एक मजबूत सरकार बना सके इसके लिए पश्चिम बंगाल ने ठान लिया है कि वो बीजेपी को 300 सीटें पार कराएगी.
  • अपने भतीजे के साथ मिलकर इन्होने टोलाबाजों और तस्करों का एक सिंडिकेट चला रखा है, जिसने पश्चिम बंगाल के मानुष को परेशान करके रखा है और पश्चिम बंगाल के विकास पर स्पीड ब्रेकर लगा रखा है.
  • ममता दीदी से मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव में जय पराजय होती रहती है, ये लोकतंत्र का हिस्सा है. कभी इसी बंगाल की जनता ने आपको इतना स्नेह दिया था और आज वही आपको हटाना चाहती है.
  • ममता दीदी को पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी की चिंता नहीं है, सिर्फ सत्ता का अहंकार है.
  • वो भारत के प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं. लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते नहीं थकती हैं.
  • आपको एक ही बात याद रखनी है- चुपचाप-कमल छाप, बूथ बूथ से- टीएमसी साफ.
  • स्वामी विवेकानंद से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भाजपा के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है.
  • उस कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगे थे, क्या कारण है कि सरकार नारदा-शारदा के सबूतों की तरफ इसके भी सबूत मिटा रही है.
  • आज ईश्वर चंद विद्यासागर जी जहां भी होंगे, वो देख रहे होंगे कि कौन सा दल बंगाल के गौरव की रक्षा के लिए लड़ रहा है और कौन घुसपैठियों की रक्षा लिए.
  • टीएमसी के इन गुंडों ने रात को महान शिक्षाविद्, समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर जी की मूर्ति को तोड़ दिया. ये साफ दिखाता है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए दीदी किस स्तर पर जा सकती हैं.
  • बीते 3-4 दिन से यहां जो हो रहा है, वो आप सभी देख रहे हैं. टीएमसी के गुंडों ने जो नर्क यहां बना रखा है, जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है, उससे गणतंत्र बदनाम हुआ है.
  • सस्ते राशन की योजना, घर बनाने, सड़क बनाने की योजना और सभी केंद्रीय योजनाओं पर दीदी ने अपना स्टीकर लगा दिया.
  • अरे स्टीकर दीदी, आपके स्टीकर लगाने से हमें कोई दिक्कत नहीं है. पर ये गरीबों का, देश का काम है, इसमें जरा तो ईमानदारी रखिए. आपको भी पुण्य मिलेगा.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 16, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.