नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच सुरक्षा समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं.
इससे पहले बीते शनिवार को राजनाथ सिंह ने रूस में अपने चीनी समकक्ष जनरल वी फेंगे से मुलाकात की थी. मॉस्को में हुई बातचीत में राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष से कहा था कि चीन ने लद्दाख में यथा स्थिति बदलने की कोशिश की, जो द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है.
चीन के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत में राजनाथ सिंह ने चीन की जन मुक्ति सेना (पीएलए) के आक्रामक व्यवहार और सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई थी.
राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री से कहा था कि दोनों पक्षों को मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि चीन को सख्ती से वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान करना चाहिए और यथास्थिति में बदलाव के एकतरफा प्रयास नहीं करने चाहिए.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2021 की वेबसाइट लॉन्च की.