चेन्नई: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में पेरारिवलन पिछले 29 सालों से जेल में बंद है. पेरारिवलन की मां अरपुथमल लगातार अपने बेटे की रिहाई की मांग करती आ रही हैं. आज उन्होंने इस संबंध में एक दर्द भरा ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बेटे के बिना इतने साल गुजारे हैं.
अरपुथमल ने ट्वीट किया, 'उस दिन मेरे बेटे को पुलिस यह कहकर ले गई थी कि उससे पूछताछ कर सुबह छोड़ देंगे. लेकिन अब इस बात को पूरे 29 साल हो गए हैं. पता नहीं वह सुबह कब आएगी.'
पढ़ें: राजीव गांधी की हत्या : तमिलनाडु विधानसभा में बहस, दोषियों की रिहाई पर CM ने दिया जवाब
उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा, जो कि निर्दोष है, उसका जीवन इस राजनीतिक हत्या मामले के कारण एक मजाक बनकर रह गया. वह सलाखों के अंदर तकलीफ में है और यहां बाहर मैं तकलीफ में हूं.'
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी की हत्या मामले में आरोपियों की रिहाई को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन उसे भी अब 10 महीने हो चुके हैं. अब हमने उम्मीद ही छोड़ दी है.'