ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी हत्या मामला: जेल में बंद पेरारिवलन की मां का ट्वीट के जरिये छलका दर्द - राजीव गांधी हत्या मामला

राजीव गांधी की हत्या के मामले में जेल में बंद पेरारिवलन की मां ने एक भावुक ट्वीट किया है. इसके जरिये उन्होंने अपना दुख जाहिर किया. जानें क्या कहा पेरारिवलन की मां ने...

पेरारिवलन की मां अरपुथमल.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:54 PM IST

चेन्नई: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में पेरारिवलन पिछले 29 सालों से जेल में बंद है. पेरारिवलन की मां अरपुथमल लगातार अपने बेटे की रिहाई की मांग करती आ रही हैं. आज उन्होंने इस संबंध में एक दर्द भरा ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बेटे के बिना इतने साल गुजारे हैं.

अरपुथमल ने ट्वीट किया, 'उस दिन मेरे बेटे को पुलिस यह कहकर ले गई थी कि उससे पूछताछ कर सुबह छोड़ देंगे. लेकिन अब इस बात को पूरे 29 साल हो गए हैं. पता नहीं वह सुबह कब आएगी.'

पढ़ें: राजीव गांधी की हत्या : तमिलनाडु विधानसभा में बहस, दोषियों की रिहाई पर CM ने दिया जवाब

उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा, जो कि निर्दोष है, उसका जीवन इस राजनीतिक हत्या मामले के कारण एक मजाक बनकर रह गया. वह सलाखों के अंदर तकलीफ में है और यहां बाहर मैं तकलीफ में हूं.'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी की हत्या मामले में आरोपियों की रिहाई को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन उसे भी अब 10 महीने हो चुके हैं. अब हमने उम्मीद ही छोड़ दी है.'

चेन्नई: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में पेरारिवलन पिछले 29 सालों से जेल में बंद है. पेरारिवलन की मां अरपुथमल लगातार अपने बेटे की रिहाई की मांग करती आ रही हैं. आज उन्होंने इस संबंध में एक दर्द भरा ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बेटे के बिना इतने साल गुजारे हैं.

अरपुथमल ने ट्वीट किया, 'उस दिन मेरे बेटे को पुलिस यह कहकर ले गई थी कि उससे पूछताछ कर सुबह छोड़ देंगे. लेकिन अब इस बात को पूरे 29 साल हो गए हैं. पता नहीं वह सुबह कब आएगी.'

पढ़ें: राजीव गांधी की हत्या : तमिलनाडु विधानसभा में बहस, दोषियों की रिहाई पर CM ने दिया जवाब

उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा, जो कि निर्दोष है, उसका जीवन इस राजनीतिक हत्या मामले के कारण एक मजाक बनकर रह गया. वह सलाखों के अंदर तकलीफ में है और यहां बाहर मैं तकलीफ में हूं.'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी की हत्या मामले में आरोपियों की रिहाई को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन उसे भी अब 10 महीने हो चुके हैं. अब हमने उम्मीद ही छोड़ दी है.'

Intro:Body:

Rajiv Gandhi Assasinate Perarivalan's Mother Emotional tweet



For the Past 29Years, Rajiv Gandhi Assasinate Perarivalan Spend His life in jail. His mother Arputhamal tweeted Regarding her Experience In this Dreadful journey. On that day my Son was taken By police saying that they will leave my Son after that morning, but 29 years passed, I dont know on which Morning they i'll leave my son. My son, who is a innocent, His life changed Dramatically After that political murder. He's suffering inside the bars and im suffering outside. It has been ten months since, TamilNadu Has passed a resolution to release Rajiv gandhi Assasinates, But till now governor didnt take a decision. We have lost our happiness, tweeted Arputhamal.





https://www.etvbharat.com/tamil/tamil-nadu/state/capital-city/arputham-ammal-twitter-29-years-too-much-governor/tamil-nadu20190709114617317




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.