हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से लगे अग्रिम इलाकों पर गोलीबारी की
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.'उन्होंने बताया कि भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
2. लाहौर में गुरुद्वारे को मस्जिद में तब्दील करने को लेकर भारत ने जताया विरोध
लाहौर के नौलखा बाजार स्थित एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. पाकिस्तानी उच्चायोग के समक्ष इस मुद्दे को रखा गया. इस घटना को भारत में काफी विरोध है.
3. दिल्ली दंगा : पुलिस पर कार्रवाई करने के लिए दायर ताहिर हुसैन की याचिका खारिज
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक ने जांच अधिकारी, थाना प्रभारी, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त के खिलाफ जरुरी कानून कार्रवाई करने का अनुरोध करने वाली अर्जी खारिज कर दी.
4. अगर सोनिया गांधी बागी विधायकों को माफ कर दें, तो करूंगा फैसले का सम्मान: गहलोत
विधायक दल की बैठक में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों को लोकतंत्र का वॉरियर बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे.
5. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जारी की 405 नक्सलियों की सूची, गिरीरेड्डी पर 25 लाख का इनाम
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दरभा डिविजनल कमेटी में सक्रिय 405 नक्सलियों की सूची जारी की है. इस सूची में स्थानीय नक्सलियों के साथ ही बाहरी नक्सली भी शामिल हैं.
6. पीएम केयर फंड से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित
केन्द्र ने सोमवार को पीएम केयर्स कोष का पुरजोर बचाव किया. मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष के बारे में बयान दिया. मेहता ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये यह ‘स्वैच्छिक योगदान’ का कोष है और राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष तथा राज्य आपदा मोचन कोष के लिये बजट में किये गये आबंटन को हाथ भी नहीं लगाया गया है.
7. राम मंदिर भूमिपूजन में नहीं जाएंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, कहा- सही समय नहीं
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की तैयारी शुरू हो गई है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भूमिपूजन के मुहूर्त पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, आधारशिला रखने का ये सही समय नहीं है. स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि, ऐसे में यदि सरकार हाथ जोड़कर भी बुलाए, तो भी मैं नहीं जाऊंगा.
8. 'असम समझौते को लेकर सौंपी रिपोर्ट के 5 महीने बीते, MHA ने अभी तक नहीं की सिफारिश लागू'
ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के महासचिव लुरिन ज्योति गोगोई ने कहा कि केंद्रीय गवर्नमेंट डबल स्टैंडर्ड अपना रही है. हम मांग करते हैं कि सरकार को अगले एक महीने में सिफारिशों को लागू करना चाहिए और रिपोर्ट को सार्वजनिक करनी चाहिए.
9. राजस्थान : बागी विधायकों को माफ कर सकती है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल पर बरसे
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि दिल्ली में बैठे 19 विधायक अगर माफी मांग कर पार्टी में वापसी करते हैं तो उनकी गलतियों को माफ किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने अगर बात नहीं मानी तो हम राष्ट्रपति के सामने अपनी बात रखेंगे. दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल को सरकार की ओर से 2 बार स्पष्टीकरण दिया जा चुका है. अब राज्यपाल यह पूछ रहे हैं कि आप कौन से गेट से आओगे, कैसे आओगे, विधानसभा में क्या करोगे, ऐसी बातें राज्यपाल को शोभा नहीं देती है.
10. बिहार : नदी की तेज धार में बहा बुजुर्ग, स्थानीय युवकों ने बचाई जान
बिहार के मुजफ्फपुर जिले के औराई प्रखंड की मुख्य सड़क पर काफी तेजी से बह रही लखनदेई के पानी में सड़क पार कर रहा एक बुजुर्ग अचानक से फंस गया. पानी की तेज लहरों में बुजुर्ग बुरी तरह फंस गया और बहने लगा.