जयपुर : राजस्थान के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में 28 जनवरी को मतदान होंगे. निकाय चुनावों में 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग और प्रशासन की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 9930 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सभी निकायों में सुबह 8 से 5 बजे तक होगा. 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) के 3035 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. चुनाव निष्पक्ष हों इसके लिए 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. चुनाव में 8328 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. सदस्य पदों की मतगणना के बाद 1 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. मतदान 7 फरवरी को होगा.
कांग्रेस-भाजपा के लिए चुनौती
कांग्रेस के सामने पिछले चुनावी परिणाम को दोहराने की चुनौती है. साथ ही सरकार के सात मंत्रियों और 22 विधायकों की साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी है. सत्तारुढ़ कांग्रेस इससे पहले हुए 12 जिलों के 50 निकायों के चुनाव में मिली बढ़त के बाद काफी उत्साहित है. पिछले निकाय चुनाव में सियासी मात खा चुकी भाजपा के आला नेता इस चुनाव में कांग्रेस से दो कदम आगे निकलने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.
पढ़ें- मध्य प्रदेश में नाम बदलने की सियासत में साध्वी प्रज्ञा की एंट्री, उमा भारती का किया समर्थन
चुनावी चौसर में जारी शह और मात के इस खेल में कौन किसके ऊपर भारी पड़ेगा ये फैसला अब जनता के फैसले पर निर्भर है. यहां आपको बता दें कि 20 जिलों के जिन 90 निकायों में यह चुनाव होने हैं उनमें से अधिकतर निकायों में इस समय भाजपा का ही कब्जा और बोर्ड है.