ETV Bharat / bharat

राजस्थान ऑडियो वायरल मामला: मंत्री ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप - rajasthan panchayat election 2020

राजस्थान में जिला प्रमुख और पंचायत राज चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही राज्य के खेल मंत्री और एक कार्यकर्ता का ऑडियो वायरल हो गया है. ऑडियो में मंत्री एक कार्यकर्ता से उलझ रहे हैं.

rajasthan minister ashok chandna audio viral
मंत्री और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:46 PM IST

जयपुर : हाल ही में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वायरल ऑडियो बूंदी के नैनवा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ता से मंत्री उलझते नजर आ रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. इस वायरल ऑडियो को लेकर सियासी पारा गर्माया हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसी बीच अब मंत्री अशोक चांदना और उस कांग्रेस कार्यकर्ता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसे वह धमका रहे हैं.

इस मामले में ईटीवी भारत ने खेल मंत्री अशोक चांदना से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेरे नाम से एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इसे लेकर षड्यंत्र रच रही है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

सुनें ऑडियो

भाजपा का षड्यंत्र

खेल मंत्री अशोक चांदना किसी कार्य के चलते राजस्थान से बाहर हैं. टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में जो ऑडियो वायरल किया जा रहा है, उस ऑडियो का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि यह सब भाजपा का षड्यंत्र है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने साफ तौर पर ऑडियो को नकार दिया है.

मुझे धमकाया गया

इस मामले में खेल मंत्री द्वारा फोन पर दी गई धमकी को लेकर दावेदारी दिखा रहे प्रत्याशी राजू गुर्जर का आरोप है कि 8 नवंबर को मंत्री का फोन आया था. जिस पर मंत्री ने मुझसे फोन पर दादागीरी दिखाते हुए धमकी दी और अपमानित भी किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और टिकट मांगना मेरा अधिकार था और मैंने मांगा. मुझे टिकट नहीं मिला और मेरे समर्थकों ने मुझे निर्दलीय लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतारा, तो खेल मंत्री अशोक चांदना ने दोबारा मुझे धमकाने का प्रयास किया.

कार्यकर्ता ने दी सफाई

पढ़ें: राजस्थान : तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू का एलान

क्या है मामला

बता दें कि प्रदेश में इन दिनों जिला प्रमुख और प्रधान के पंचायत राज चुनाव को लेकर आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लगी हुई है और प्रथम चरण में सोमवार को चुनाव होने हैं. बूंदी में अशोक चांदना ने अपने गृह क्षेत्र होने की वजह से पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में विधानसभा नैनवा के सतेडा गांव में कांग्रेस से पंचायत समिति का टिकट मांग रहे प्रत्याशी राजू गुर्जर को जब टिकट नहीं मिला, तो निर्दलीय दावेदारी करने की बात कही और नामांकन भरने को लेकर क्षेत्र में चुनावी माहौल बना दिया. इसी बीच मंत्री ने देर रात 8 नवंबर को फोन कर कार्यकर्ता को फोन कर डराने धमकाने का काम किया है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है.

जयपुर : हाल ही में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वायरल ऑडियो बूंदी के नैनवा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ता से मंत्री उलझते नजर आ रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. इस वायरल ऑडियो को लेकर सियासी पारा गर्माया हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसी बीच अब मंत्री अशोक चांदना और उस कांग्रेस कार्यकर्ता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसे वह धमका रहे हैं.

इस मामले में ईटीवी भारत ने खेल मंत्री अशोक चांदना से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेरे नाम से एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इसे लेकर षड्यंत्र रच रही है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

सुनें ऑडियो

भाजपा का षड्यंत्र

खेल मंत्री अशोक चांदना किसी कार्य के चलते राजस्थान से बाहर हैं. टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में जो ऑडियो वायरल किया जा रहा है, उस ऑडियो का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि यह सब भाजपा का षड्यंत्र है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने साफ तौर पर ऑडियो को नकार दिया है.

मुझे धमकाया गया

इस मामले में खेल मंत्री द्वारा फोन पर दी गई धमकी को लेकर दावेदारी दिखा रहे प्रत्याशी राजू गुर्जर का आरोप है कि 8 नवंबर को मंत्री का फोन आया था. जिस पर मंत्री ने मुझसे फोन पर दादागीरी दिखाते हुए धमकी दी और अपमानित भी किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और टिकट मांगना मेरा अधिकार था और मैंने मांगा. मुझे टिकट नहीं मिला और मेरे समर्थकों ने मुझे निर्दलीय लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतारा, तो खेल मंत्री अशोक चांदना ने दोबारा मुझे धमकाने का प्रयास किया.

कार्यकर्ता ने दी सफाई

पढ़ें: राजस्थान : तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू का एलान

क्या है मामला

बता दें कि प्रदेश में इन दिनों जिला प्रमुख और प्रधान के पंचायत राज चुनाव को लेकर आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लगी हुई है और प्रथम चरण में सोमवार को चुनाव होने हैं. बूंदी में अशोक चांदना ने अपने गृह क्षेत्र होने की वजह से पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में विधानसभा नैनवा के सतेडा गांव में कांग्रेस से पंचायत समिति का टिकट मांग रहे प्रत्याशी राजू गुर्जर को जब टिकट नहीं मिला, तो निर्दलीय दावेदारी करने की बात कही और नामांकन भरने को लेकर क्षेत्र में चुनावी माहौल बना दिया. इसी बीच मंत्री ने देर रात 8 नवंबर को फोन कर कार्यकर्ता को फोन कर डराने धमकाने का काम किया है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.