ETV Bharat / bharat

यूआईडीएआई एडीजी रिश्वत लेते गिरफ्तार, राजस्थान एसीबी की कार्रवाई - आधार पहचान पत्र की फ्रेंचाइजी आवंटित

राजस्थान एसीबी ने यूआईडीएआई के एडीजी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान की टीम ने नई दिल्ली स्थित यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित एडीजी पंकज गोयल को गिरफ्तार किया. पंकज गोयल एक लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए. आरोपी आधार पहचान पत्र की फ्रेंचाइजी आवंटित करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

यूआईडीएआई अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
यूआईडीएआई अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:43 AM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी ने मंगलवार को भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित एडीजी पंकज गोयल को एक लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राजस्थान एसीबी की कोटा टीम की ओर से नई दिल्ली में ट्रैप की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

रिश्वतखोर एडीजी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद एडीजी के दिल्ली स्थित आवास पर एसीबी टीम की ओर से छापेमारी की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में ट्रैप की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

राजस्थान एसीबी ने पंकज गोयल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने कार से किया 78 किलो डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी के कोटा कार्यालय में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी ओर से आधार पहचान पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी के लिए कई बार आवेदन करने के बाद भी फ्रेंचाइजी नहीं दी जा रही है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एडीजी पंकज गोयल की ओर से फ्रेंचाइजी आवंटित करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है, जिस पर एसीबी टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया और मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

टीम ने दिल्ली में एडीजी पंकज गोयल को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एडीजी पंकज गोयल की ओर से राजस्थान समेत 5 राज्यों में आधार पहचान पत्र की फ्रेंचाइजी आवंटित करने का कार्य देखा जा रहा है. राजस्थान एसीबी की ओर से प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में जांच की जा रही है.

जयपुर. राजस्थान एसीबी ने मंगलवार को भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित एडीजी पंकज गोयल को एक लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राजस्थान एसीबी की कोटा टीम की ओर से नई दिल्ली में ट्रैप की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

रिश्वतखोर एडीजी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद एडीजी के दिल्ली स्थित आवास पर एसीबी टीम की ओर से छापेमारी की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में ट्रैप की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

राजस्थान एसीबी ने पंकज गोयल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने कार से किया 78 किलो डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी के कोटा कार्यालय में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी ओर से आधार पहचान पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी के लिए कई बार आवेदन करने के बाद भी फ्रेंचाइजी नहीं दी जा रही है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एडीजी पंकज गोयल की ओर से फ्रेंचाइजी आवंटित करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है, जिस पर एसीबी टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया और मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

टीम ने दिल्ली में एडीजी पंकज गोयल को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एडीजी पंकज गोयल की ओर से राजस्थान समेत 5 राज्यों में आधार पहचान पत्र की फ्रेंचाइजी आवंटित करने का कार्य देखा जा रहा है. राजस्थान एसीबी की ओर से प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.