ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कर्नाटक में फंसे 70 लोग, सरकार से की घर पहुंचाने की अपील - कोरोना वायरस का असर

रोजी-रोटी की तलाश में कुछ युवा प्रवास में मजदूरी करने गए, लेकिन लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री मालिकों ने काम से निकाल दिया. ऐसे में वापस गांव की ओर पलायन किया, तो लॉकडाउन के कारण बीच में रोक दिया. जिसके कारण पिछले 20 दिनों से 70 लोग कर्नाटक के कोपल जिले में फंसे हुए हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...

rajasthan-70-people-stranded-in-karnataka-due-to-lockdown
राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:39 PM IST

जयपुर : कोरोना वायरस के चलते देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले या प्रवास में जाकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करने वाले सैकड़ों लोगों ने प्रवास से अपने गांव की ओर पलायन कर दिया.

वहीं केंद्र के आदेश के बाद सैकड़ों प्रवासियों को बीच में राज्य सरकारों ने सरकारी भवनों में रुकवा दिया. इसमें जालोर और बाड़मेर जिले के करीबन 70 लोग कर्नाटक के कोपल जिले की सरकारी स्कूल में रुक गए. इन लोगों के लिए सबंधित सरकारी प्रशासन द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिसके चलते यह लोग परेशान हो रहे है.

राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे, सरकार से की घर पहुंचाने की अपील

प्रवासियों ने ईटीवी भारत को बताया कि दोनों जिलों के 70 लोग एक ट्रक में आ रहे थे. इस दौरान कर्नाटक में हमें रोक दिया गया. पहले तो बोला गया कि लॉकडाउन खत्म होने तक आपको इसी जगह रहना होगा. सब लोग इस उम्मीद से रुके रहे कि 14 अप्रेल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद यहां से घर रवाना कर देंगे.

rajasthan-70-people-stranded-in-karnataka-due-to-lockdown
राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे

लॉकडाउन की बढ़ा दी गई अवधि

अब 14 अप्रैल आ चुकी है, लेकिन लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण इन प्रवासियों ने राज्य और केंद्र सरकार से अपने घर तक पहुंचाने की मांग की है.प्रवासियों का कहना है कि जिस जगह प्रशासन ने रोका था उसके बाद किसी से सुध तक नहीं ली, ना ही किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है.

rajasthan-70-people-stranded-in-karnataka-due-to-lockdown
राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे

गांव के लोग खिलाते हैं चावल दाल

प्रवासियों ने बताया कि करीबन 70 लोग कर्नाटक के कोपल जिले में रुके हुए हैं. इन सभी लोगों के लिए सरकारी तरफ से कोई खाने की व्यवस्था नहीं की गई है. गांव वाले कुछ लोग चावल-दाल लेकर आते हैं. उससे ही खाना पड़ रहा है. इसके अलावा पीने के साफ पानी की व्यवस्था नहीं है.

महिलाएं और छोटे बच्चे हैं साथ में

आपको बता दें कि प्रवासियों में जब पलायन शुरू हुआ, जो लोग परिवार सहित वहां थे वह भी निकल गए थे. लेकिन बीच में फंस कर रह गए. कोपल जिले में रुके 70 लोगों में कई महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं, जो परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

हमारी कब सुनेगी सरकार

देश में लॉकडाउन के चलते लोगों को यह हिदायत दी गई की जो जिस जगह है. उसी जगह रुका रहे. इसी हिदायत के चलते यह लोग कर्नाटक के कोपल जिले में रुक गए. लेकिन अब लॉकडाउन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं आया है. ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है इन प्रवासियों को आखिर कितने दिन तक बीच में रुकना होगा. साथ में यह भी सवाल खड़ा हो रहा है संबंधित सरकार ने रोकने के बाद खाने पीने का उचित प्रबंध क्यों नहीं किया.

प्रवासियों ने बताया कि राजस्थान और केंद्र सरकार से अपील कर रहे है कि हमारी पीड़ा को सुनो और हमें इस जगह से निकाल कर घर तक पहुंचा दें.

जयपुर : कोरोना वायरस के चलते देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले या प्रवास में जाकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करने वाले सैकड़ों लोगों ने प्रवास से अपने गांव की ओर पलायन कर दिया.

वहीं केंद्र के आदेश के बाद सैकड़ों प्रवासियों को बीच में राज्य सरकारों ने सरकारी भवनों में रुकवा दिया. इसमें जालोर और बाड़मेर जिले के करीबन 70 लोग कर्नाटक के कोपल जिले की सरकारी स्कूल में रुक गए. इन लोगों के लिए सबंधित सरकारी प्रशासन द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिसके चलते यह लोग परेशान हो रहे है.

राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे, सरकार से की घर पहुंचाने की अपील

प्रवासियों ने ईटीवी भारत को बताया कि दोनों जिलों के 70 लोग एक ट्रक में आ रहे थे. इस दौरान कर्नाटक में हमें रोक दिया गया. पहले तो बोला गया कि लॉकडाउन खत्म होने तक आपको इसी जगह रहना होगा. सब लोग इस उम्मीद से रुके रहे कि 14 अप्रेल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद यहां से घर रवाना कर देंगे.

rajasthan-70-people-stranded-in-karnataka-due-to-lockdown
राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे

लॉकडाउन की बढ़ा दी गई अवधि

अब 14 अप्रैल आ चुकी है, लेकिन लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण इन प्रवासियों ने राज्य और केंद्र सरकार से अपने घर तक पहुंचाने की मांग की है.प्रवासियों का कहना है कि जिस जगह प्रशासन ने रोका था उसके बाद किसी से सुध तक नहीं ली, ना ही किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है.

rajasthan-70-people-stranded-in-karnataka-due-to-lockdown
राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे

गांव के लोग खिलाते हैं चावल दाल

प्रवासियों ने बताया कि करीबन 70 लोग कर्नाटक के कोपल जिले में रुके हुए हैं. इन सभी लोगों के लिए सरकारी तरफ से कोई खाने की व्यवस्था नहीं की गई है. गांव वाले कुछ लोग चावल-दाल लेकर आते हैं. उससे ही खाना पड़ रहा है. इसके अलावा पीने के साफ पानी की व्यवस्था नहीं है.

महिलाएं और छोटे बच्चे हैं साथ में

आपको बता दें कि प्रवासियों में जब पलायन शुरू हुआ, जो लोग परिवार सहित वहां थे वह भी निकल गए थे. लेकिन बीच में फंस कर रह गए. कोपल जिले में रुके 70 लोगों में कई महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं, जो परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

हमारी कब सुनेगी सरकार

देश में लॉकडाउन के चलते लोगों को यह हिदायत दी गई की जो जिस जगह है. उसी जगह रुका रहे. इसी हिदायत के चलते यह लोग कर्नाटक के कोपल जिले में रुक गए. लेकिन अब लॉकडाउन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं आया है. ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है इन प्रवासियों को आखिर कितने दिन तक बीच में रुकना होगा. साथ में यह भी सवाल खड़ा हो रहा है संबंधित सरकार ने रोकने के बाद खाने पीने का उचित प्रबंध क्यों नहीं किया.

प्रवासियों ने बताया कि राजस्थान और केंद्र सरकार से अपील कर रहे है कि हमारी पीड़ा को सुनो और हमें इस जगह से निकाल कर घर तक पहुंचा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.