भोपाल/नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अपने जमाने के मंझे हुए अभिनेता राज बब्बर ने मसूद अजहर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान को लेकर 'वैश्विक आतंकी' घोषित कर दिया है न कि पुलवामा एवं पठानकोट के हमले के लिए.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का श्रेय पूर्व यूपीए सरकार को जाता है, क्योंकि यह अफगानिस्तान को लेकर हुआ है और इसमें हमारी प्रक्रिया है, जो मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए सरकार ने वर्ष 2008-09 में की थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए राज बब्बर ने कहा कि उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने में संयुक्त राष्ट्र ने कहीं भी पुलवामा या पठानकोट हमलों का कहीं भी जिक्र नहीं किया और वे इसका श्रेय अपने को दे रहे हैं.
पढ़ेंः वैश्विक आतंकी बना मसूद अजहर, PAK में ISI की आंखों का तारा रहा है
उन्होंने कहा, 'आप (अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पूर्व भाजपा सरकार) ही मसूद अजहर को कंधार छोड़कर आये थे.'
राज बब्बर ने कहा कि मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किये जाने को अवार्ड यदि किसी को मिलना चाहिए तो हमारी विदेश नीति को, जो मनमोहन सिंह सहित हमारे बुजुर्गों ने वर्ष 2008-09 में बनाई थी.
उन्होंने कहा, 'ये (भाजपा एवं मोदी) पूर्व यूपीए सरकार द्वारा की गई प्रक्रियाओं पर अपनी मोहर लगाने की कोशिश करते हैं.'
राज बब्बर ने कहा, 'हमने वर्ष 2008 एवं 2009 के अंदर हाफिज सईद जैसे कुख्यात आतंकी को यूएन से 'डेजिगनेटेड टेररिस्ट' घोषित करवाया था. हमने तो कोई ढ़ोल नहीं बजाया। लश्कर ए तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी उर रहमान लखवी सहित कई आतंकियों को वैश्विक आतंकवादी की कैटेगरी में लेकर आये थे.'
पढ़ेंः मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित- मनमोहन सिंह ने जताई खुशी तो वही दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
उन्होंने कहा, 'आज बोल रहे हैं कि हमें अवार्ड मिल गया और कल जब सच सामने आयेगा तो क्या करेंगे. अगर आपको किसी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पुलवामा या पठानकोट हमले पर अवार्ड मिलता तो हम भी तारीफ करते। यह तो हुआ है अफगानिस्तान को लेकर हुआ है.'
कांग्रेस की प्रस्तावित महत्वाकांक्षी न्यूनतम आय गारंटी (न्याय) योजना को देश की गरीबी दूर करने के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए राज बब्बर ने कहा, 'इससे महिलाओं के बैंक खाते में 6,000 रूपये प्रति माह आयेगा, यानी 72,000 रूपये सालाना. इससे गरीबों को मोटरसाइकिल तो नहीं, लेकिन दो वक्त का खाना जरूर मिलेगा. न्याय योजना का परिणाम यह है कि आज इसका असर लोगों तक जाना शुरू हो गया है. इससे भाजपा की बौखलाहट शुरू हो गई.'
उन्होंने कहा, 'बौखलाहट का परिणाम आपको नजर आ रहा है. इनकी (मोदी सरकार) न रक्षा मंत्री, न वित्त मंत्री, न इनके शिक्षा मंत्री, न इनके रेल मंत्री, न इनके कोयला मंत्री, किसी की हिम्मत नहीं पड़ी चुनाव लड़ने की.'
पढ़ेंः मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा द्वारा मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतारने पर भाजपा पर तंज कसते हुए राज बब्बर ने कहा, 'चुनाव लड़ाने के लिए ये किस तरह की सूरतें ला रहे हैं, वह आपके सामने है. इनका बस चले तो ये जेल के अंदर जो बैठे हुए हैं, उनको भी टिकट देकर कह देंगे कि चुनाव लड़िये.'
उन्होंने कहा, 'यह भाजपा की हताशा है.' राज बब्बर ने साध्वी प्रज्ञा पर बिना नाम लिये साधा निशाना साधते हुए कहा कि यहां तो वैराग्य कथा चल रही है. सत्ता की लोलुपता के लिए चोले का उपयोग कर रहे हैं.