उत्तराखंड में तपोवन सुरंग, जोशीमठ में बचाव कार्य अब भी जारी है. ITBP की टीम रात भर साइट पर काम करेगी. रातभर जारी रखने के लिए सुरंग से मलबा और स्लश निकालने का काम जारी है.
उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में अब तक 26 की मौत, 197 लापता - जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
रैंणी गांव से शुरू हुई जल प्रलय में अब तक काफी नुकसान हो चुका है. जिसके लिए राज्य सरकार ने 4 लाख और केंद्र सरकार ने 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार देने की बात कही गई है
22:57 February 08
22:05 February 08
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, यहां आर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें बेहतर तालमेल के साथ बचाव अभियान कर रही है. मैं उनसे संतुष्ट हूं. अब तक 24 शव बरामद हुए हैं. बचाव अभियान तब तक चलेगा, जब तक हम आखिरी छोर तक नहीं पहुंच जाते.
22:01 February 08
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तपोवन में राहत और बचाव कार्यों पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और जोशीमठ के अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की.
21:15 February 08
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर (East Medinipur) में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. 27 साल के सुदीप गुरिया (Sudip Guria) उत्तराखंड के चमोली में रहते थे. पिछले साल मार्च में वह ऋषि गंगा बिजली परियोजना पर काम के लिए वहां गए थे. हिमस्खलन के बाद से परिवार उनसे संपर्क बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुदीप गुरिया का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि सुदीप ने शनिवार रात अपने परिवार से आखिरी बार बात की थी. इसी तरह, अन्य दो लोग लालू जन और बल्लू जन हिमस्खलन के बाद से लापता हैं.
21:15 February 08
उत्तराखंड हिमस्खलन में पश्चिम बंगाल के पांच लोग लापता हैं, उनमें से तीन महिषादल (Mahishadal), पूर्वी मेदिनीपुर (East Medinipur) और अन्य दो पुरुलिया (Purulia) से हैं.
कुछ दिनों पहले, पुरुलिया से सुभंकर तांतूबे (Subhankar Tantubay) और अश्विनी तांतूबे (Aswini Tantubay) काम के लिए उत्तराखंड गए थे. वे वहां श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे. उत्तराखंड हिमस्खलन के बाद से ही वे परिवार के संपर्क में नहीं है.
20:53 February 08
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, 197 लोग अभी भी लापता हैं.
20:49 February 08
रात आठ बजे तक 26 शव बरामद
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, आज रात आठ बजे तक 26 शव बरामद किए गए हैं. 171 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें से लगभग 35 लोग सुरंग में हैं, जहां बचाव अभियान अभी भी जारी है.
20:48 February 08
उत्तराखंड चमोली पुलिस के मुताबिक, अब तक विभिन्न जगहों से 24 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, चमोली आपदा हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं.
19:10 February 08
जोशीमठ चीफ इंजीनियर ए.एस. राठौर के मुताबिक, कल यहां 90 मीटर का एक पुल था, जो बह गया है. जैसे ये आपदा हुई तुरंत BRO एक्शन में आ गया. हम दिन-रात मशीनों द्वारा कोशिश कर रहे हैं ताकि यहां यातायात सुचारू हो सके.
19:10 February 08
उत्तराखंड में बचाव अभियान के लिए चमोली में तपोवन सुरंग के अंदर आईटीबीपी, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम मौजूद है.
19:06 February 08
चमोली में सुरंग के अंदर घुसी मशीनों की सफाई का काम चल रहा है.
18:16 February 08
सीएम रावत का जोशीमठ दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ इलाके का दौरा किया. उन्होंने बताया, बचाव दल तपोवन सुरंग के 130 मीटर अंदर तक जा चुका है. अब और 50 मीटर अंदर तक पहुंचने में ढाई से तीन घंटे लग सकते हैं. NTPC को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
17:16 February 08
जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्लेशियर टूटने के बाद राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा लेने के लिए जोशीमठ पहुंचे.
17:15 February 08
PM मोदी ने उत्तराखंड के सांसदों से की बातचीत
चमोली ग्लेशियर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के सांसदों के साथ बातचीत की. साथ ही आपदा पर राहत प्रयासों और भविष्य के कार्यों पर चर्चा की.
राहत एवं बचाव कार्यों में लगे कार्मिकों को भी सभी आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध हो. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ मद से 20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है.
17:15 February 08
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोशीमठ में आई आपदा में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो.
17:14 February 08
सीएमओ के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली में ग्लेशियर के फटने के बाद आपदा राहत अभियान की समीक्षा बैठक की.राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 20 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
16:42 February 08
आपदा राहत अभियान की समीक्षा बैठक
सीएमओ के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली में ग्लेशियर के फटने के बाद आपदा राहत अभियान की समीक्षा बैठक की. राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 20 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
16:41 February 08
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं और वहीं रात्रि प्रवास करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. इसमें केंद्र की पूरे मदद मिल रही है.
16:41 February 08
झारखंड सरकार ने हेल्प लाइन नंबर किया जारी
हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद झारखंड सरकार ने चमोली में फंसे झारखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
16:39 February 08
ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी में 30 लोग लापता
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी के 30 लोग उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद से लापता हो गए.
जिलाधिकारी शेलेंद्र सिंह ने बताया, हम गांव बाबूपुरवा में है. हमें 20 लोगों के नाम की सूची मिल गई है, इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा. सूची को उत्तराखंड सरकार के साथ साझा कर रहे हैं.
16:35 February 08
टीम ने किया ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण- सिन्हा
DRDO रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ. एलके सिन्हा ने कहा, चमोली में जहां घटना घटी है, वहां हमारी टीम ने ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण किया है. यह देखा गया है कि एक लटकता हुआ ग्लेशियर, मुख्य ग्लेशियर से अलग हो गया और संकरी घाटी में नीचे आ गया.
16:35 February 08
आईटीबीपी, आर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम चमोली के तपोवन टनल में बचाव कार्य के लिए प्रवेश किया.
16:34 February 08
उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी
आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अशोक कुमार से सीधे संपर्क करने का नम्बर जारी किया गया है. जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- 9411199317, 9818840990.आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में सीधे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे से भी इस नंबर 7500016666 पर फोन कर सकते हैं.
15:34 February 08
सीमा के पास आईटीबीपी की भारी तैनाती- एडीजी रावत
जोशीमठ एडीजी आईटीबीपी मनोज रावत ने कहा, ग्लेशियर फटने के दौरान रैनी गांव में पुल गिरने के बाद, लगभग 13 गांव मलारी और घनसाली जैसे इलाकों के पास कट गए हैं. भारत-चीन सीमा के पास आईटीबीपी की भारी तैनाती है. हमनें उन्हें अलर्ट किया है. भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और राज्य पुलिस की टीमें यहां सहयोग कर रही है.
15:15 February 08
राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय जारी
भारतीय वायु सेना के अनुसार, जोशीमठ के लिए देहरादून से बचाव और राहत दल के साथ Mi-17 और चिनूक (Chinook) हेलीकॉप्टरों का दूसरा दल रवाना हो गया है. IAF टास्क फोर्स कमांडर चल रहे HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) प्रयासों के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है.
15:06 February 08
चुनौती सुरंग में फंसे लोगों को बचाना- सिंह
उत्तराखंड त्रासदी पर केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा, इस वक्त हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती सुरंग में फंसे करीब 34 लोगों को बचाना हैं. अभी हम सुरंग के अंदर 70 मीटर तक गए हैं और करीब 180 मीटर तक और जाना है. किस तरह से हम सुरंग से मलवा निकाले, इसके लिए पदाधिकारियों के साथ बातचीत की गई है.
15:02 February 08
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे आईटीबीपी के जवान
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन पहुंचे. इस दौरान वे सुरंग में भी गए, जहां आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है.
15:02 February 08
प्रभावितों में ज्यादातर यूपी-बिहार के लोगः डीजीपी
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि राहत बचाव कार्य जारी है. ज्यादातर लापता लोगों में यूपी-बिहार के लोग हैं. ये वे लोग हैं, जो डैम प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. डीजीपी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के 30 लोगों से संपर्क किया गया है.
15:01 February 08
चमोली आपदा राहत बचाव कार्य में जुटी SDRF दलों की स्थिति
रैणी में राहत बचाव कार्य में SDRF की तीन सब टीमें (यानी 33 लोग) लगी हैं. तपोवन में SDRF की 3 टीमें राहत बचाव कार्य कर रही हैं. तपोवन हेलीपेड में SDRF की एक टीम तैनात है. वहीं, जोशीमठ में SDRF की एक टीम ऑपरेशन में जुटी हैं.
13:56 February 08
-
उत्तराखंड: चमोली ज़िले के तपोवन में टनल में राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं। (तस्वीरें आईटीबीपी से) #Uttarakhand pic.twitter.com/5JUKS94Jiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड: चमोली ज़िले के तपोवन में टनल में राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं। (तस्वीरें आईटीबीपी से) #Uttarakhand pic.twitter.com/5JUKS94Jiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021उत्तराखंड: चमोली ज़िले के तपोवन में टनल में राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं। (तस्वीरें आईटीबीपी से) #Uttarakhand pic.twitter.com/5JUKS94Jiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021
13:55 February 08
चमोली हादसे में अब तक 202 लोगों के लापता होने की सूचना
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार चमोली हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं. वहीं तपोवन में स्थित एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में एक सुरंग के अंदर काम कर रहे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. सुरंग में ही कई लोग फंसे हैं. कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
13:54 February 08
उत्तराखंड त्रासदी पर RJD नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड त्रासदी पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, जिन परिवारों ने अपनों को खोया हैं ईश्वर उन्हें शक्ति दे. यह आवश्यक है कि हम अपने विकास के मूल्यों और प्रतिमानों पर विचार करें. प्रकृति का शोषण आप कहां तक कर सकते हैं उसकी एक सीमा होनी चाहिए. इस तरह की चीजें दोबारा न हो उस पर विचार करना चाहिए.
12:42 February 08
NDRF के डीजी ने दिया बयान
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि 2.5 किलोमीटर लंबी सुरंग में बचाव अभियान चल रहा है. समस्या मलबे के कारण हो रही है, जिसे धीरे-धीरे साफ किया जा रहा है. 27 लोग जिंदा मिले हैं. वहीं 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं, 153 लापता हैं, जिनमें से 40-50 सुरंग में फंसे हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि बाकी के लोग पानी के तेज बहाव में बह गए.
12:38 February 08
उत्तर प्रदेश के कई श्रमिकों के लापता होने की आशंका
उत्तराखंड के चमोली में आए जल प्रलय में खीरी जिले के भी 31 मजदूर लापता हैं. इन सभी मजदूरों का संपर्क परिवारों से नहीं हो पा रहा है. खीरी जिले से करीब 60 के करीब मजदूर उत्तराखंड के तपोवन में धौलीगंगा पर बन रहे बिजली डैम में काम कर रहे थे. उत्तराखण्ड सरकार से यूपी सरकार को हादसे में लापता मजदूरों के बाबत अभी कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है. लापता मजदूरों की खबर मिलने के बाद खीरी जिला प्रसाशन अलर्ट हो गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हम परिवारीजनों से बात कर रहे हैं. लापता लोगों के बारे में अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लिस्ट बनवाई जा रही है. निघासन तहसील के भैरमपुर और इच्छानगर के करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों से सम्पर्क न होने की खबर मिल रही है.
इन गांवों के मजदूर लापता
खीरी जिले में इंडो नेपाल बार्डर की तहसील निघासन के चार गांवों भेडॉरी के मजरा बाबूपुरवा,कड़िया,इच्छानगर,और भैरमपुर के करीब 31 मजदूर अभी भी लापता हैं, जिसमें माझा के मजरा इच्छानगर के 40 मजदूर तपोवन मजदूरी करने के लिए गए थे. इसमें से 16 का पता चल गया है. वहीं बाकी का पता नहीं चल रहा है. यही हाल भैरमपुर गांव का है. यहां के 18 मजदूर तपोवन में थे, जिसमें दस से परिजनों का सम्पर्क हो गया है लेकिन आठ मजदूरों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं दो मजदूर उमरा के मिर्जागंज गांव का भी लापता बताया जा रहा है. परिजनों से इनका कोई सम्पर्क नहीं हो सका है.
12:37 February 08
अलकनंदा नदी के किनारे से दो शव बरामद
चमोली जिले के तपोवन ऋषिगंगा में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद रुद्रप्रयाग जिले के बेला और सारी गांव में अलकनंदा नदी के किनारे से दो शव बरामद किये गये हैं. इन शवों को जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम ने अलकंनदा नदी से बाहर निकाला. इनमें एक शव आधा कटा हुआ मिला है. दोनों शवों को टीम ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.
10:51 February 08
दूसरी सुरंग पर रेस्क्यू जारी
गढ़वाल रेंज की DIG नीतू गर्ग ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि 178 लोग फंसे हो सकते हैं, जिनमें से 15 को कल बचा लिया गया है. दूसरी सुरंग पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहां 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्हें जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है.
10:46 February 08
रमेश पोखरियाल निशंक ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि यह एक बहुत ही मुश्किल स्थिति है, लेकिन ITBP ने सफलतापूर्वक 1 सुरंग से लोगों को बचाया और अब वे दूसरी सुरंग पर काम कर रहे हैं, जो लगभग 3 किमी लंबी है. एनडीआरएफ और सेना भी रेस्क्यू कार्यों में लगी हैं. दोपहर तक हम कुछ सकारात्मक परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं.
10:39 February 08
SDRF और UK पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की टीम ने श्रीनगर डैम के आसपास तलाशी अभियान चलाया.
10:38 February 08
जोशीमठ के तपोवन में सुरंग साफ करते आईटीबीपी के जवान.
10:34 February 08
सीएम ने दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बहादुर जवान रात भर के बचाव कार्य के पश्चात सुरंग के मुहाने तक पहुंच गए हैं. बचाव कार्य जोरों से चल रहा है और हम और अधिक लोगों की जान बचाने की उम्मीद कर रहे हैं. दुर्भाग्य से, बचाव दलों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं.
10:23 February 08
छात्रों ने की कामना
जम्मू-कश्मीर में स्कूल के छात्रों ने उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से जान गंवाने लोगों के लिए प्रार्थना की और जो लोग अभी लापता हैं उनकी सुरक्षा की कामना की.
10:03 February 08
कल जो 12 लोग बाहर निकाले गए थे हमने उनको मेडिकल ऐड दी और उन लोगों की हालत अब स्थिर है: मेजर इकजोत सिंह, आर्मी मेडिकल टीम
09:57 February 08
कड़ी मशक्कत के बाद साफ किया गया सुरंग का मुंह
कड़ी मशक्कत के बाद और इंजीनियरिंग टास्क फोर्स सहित सेना के कर्मियों के अथक प्रयासों के बाद, सुरंग का मुंह साफ किया गया. जनरेटर और सर्च लाइट लगाकर रातभर काम जारी रखआ गया.
09:51 February 08
डीआईजी ने दी जानकारी
बड़ी टनल को 70-80 मीटर खोला गया है, जेसीबी से मलबा निकाल रहे हैं. यहां कल से 30-40 कर्मी फंसे हुए हैं. आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना यहां संयुक्त ऑपरेशन कर रही है. करीब 153 लोग लापता हैं: अपर्णा कुमार, डीआईजी, सेक्टर हेडक्वार्टर, ITBP देहरादून
09:28 February 08
कोटेश्वर रुद्रप्रयाग में एक शव बरामद हुआ: चमोली पुलिस
चमोली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोटेश्वर में एक शव बरामद हुआ है.
09:03 February 08
10 के शव बरामद, 153 लापताः उत्तराखंड डीजीपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया और तपोवन भी क्षतिग्रस्त हुआ. पहले प्रोजेक्ट से 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं. इनमें से 10 शव बरामद हो गए हैं. 3 शव तपोवन से, जबकि 7 शव कर्णप्रयाग के रास्ते से बरामद हुए हैं. तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया.
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी टनल को खोलने की कोशिश की जा रही है. टनल का मलबा बाहर निकाला जा रहा है, इस काम में सेना की टीम लगी हुई है. मुझे उम्मीद है कि टनल शाम तक खुल जाएगी.
08:54 February 08
वायुसेना ने शुरू किया राहत और बचाव कार्य
देहरादून से जोशीमठ के लिए एमआई-17 और ALH हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के साथ हवाई राहत और बचाव अभियान फिर से शुरू हुआ.
08:43 February 08
14 शव बरामद
चमोली पुलिस ने बताया कि टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है और अलग-अलग स्थानों से 14 शव बरामद किए गए हैं.
08:40 February 08
बचाव अभियान जारी : ITBP के प्रवक्ता
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया कि हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है, वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं जिससे लोगों को निकाला जा सके. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 170 लोग इस आपदा में लापता हैं.
उन्होंने बताया कि हम पहले सुरंग से लोगों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
07:50 February 08
SDRF का बचाव अभियान शुरू
चमोली के तपोवन बांध के पास सुरंग पर एसडीआरएफ ने अपना बचाव अभियान शुरू किया.
07:47 February 08
रेस्क्यू के लिए कैनाइन दस्ता तैनात
चमोली में तपोवन बांध के पास तलाशी अभियान चलाने के लिए कैनाइन दस्ते को भी तैनात किया गया है.
07:22 February 08
रेस्क्यू को आगे बढ़ाने के लिए सुरंग से हटाया मलबा
चमोली में तपोवन बांध के पास रेस्क्यू को आगे बढ़ाने के लिए सुरंग का मलबा हटाया. बचाव अभियान में अब तक 8 शव बरामद किए गए हैं.
07:19 February 08
मंदाकिनी की जल स्तर कम होने का इंतजार करती SDRF टीम
चमोली में तपोवन बांध के पास सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एसडीआरएफ के जवान मंदाकिनी नदी का जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं.
07:16 February 08
वैश्विक नेताओं ने जताया दुख
विश्व के कई नेताओं ने उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. फ्रांस के राष्ट्रपति, अमरीकी विदेश विभाग, भारत में जापान के राजदूत और नेपाल ने मृतकों के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
07:08 February 08
PM ने की 2-2 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास ग्लेशियर में आई दरार के कारण अचानक आई भीषण बाढ़ में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने आपदा में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की भी घोषणा की. ये राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों को दी जाएगी, जिसका उपयोग बाढ़, चक्रवात और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर में दरार के कारण हुए दुखद हिमस्खलन के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
06:58 February 08
मुस्तैद हैं जवान
बचाव अभियान के दौरान अब तक 8 शव बरामद कर लिए गए हैं. घटनास्थल पर आईटीबीपी, भारतीय सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ बल के जवान मुस्तैद हैं.
06:56 February 08
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों ने कल सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए खुदाई की.
06:53 February 08
चमोली आपदा को देखते हुए सरकार ने टिहरी डैम के पानी को भी रोक दिया है.
06:28 February 08
उत्तराखंड आपदा लाइव
देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर से जल तांडव देखने को मिला. चमोली जिले के रैंणी गांव के पास एक ग्लेशियर फटने से हडकंप मच गया. देखते ही देखते पानी विकराल रूप लेते हुए निचले इलाकों की ओर बढ़ने लगा, जिसमें सबसे पहले इसकी चपेट में ऋषि गंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट आया, ये प्रोजेक्ट इस आपदा में पूरी तरह तबाह हो गया.
दिन बढ़ने के साथ ये जल प्रलय जोशीमठ, पीपलकोट, गोपेश्वर, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग की ओर आगे बढ़ी. तब तक सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से ये जानकारी देश और दुनिया में फैल गई. जिससे बाद आनन-फानन में सीएम ने खुद इसका संज्ञान लिया. तुरंत मौके पर राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ , एनडीआरफ की आठवीं बटालियन ,आईटीबीपी की टीमें भेजी गई. सीएम और डीजीपी खुद आपदाग्रस्त इलाकों के लिए रवाना हुए.
प्रदेश में बाढ़ के खतरे को देखते हुए बचाव कार्यों के लिए हवाई प्रयासों के समन्वय के लिए वायु सेना द्वारा टास्क फोर्स कमांडर के रूप में जॉली ग्रांट में एक एयर कमोडोर-रैंक अधिकारी तैनात किया गया. रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख जनरल बिपिन रावत बचाव कार्यों के लिए सैन्य प्रयासों की निगरानी की. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में चिनूक हेलीकॉप्टर की भी तैनाती की गई है.
उत्तराखंड में आई इस दैवीय आपदा को लेकर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, ने चिंता जताई. सभी ने प्रदेश को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसके अलावा देश के अन्य राज्य जैसे यूपी, बिहार के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात कही.
रैंणी गांव से शुरू हुई जल प्रलय में अब तक काफी नुकसान हो चुका है. जिसके लिए राज्य सरकार ने 4 लाख और केंद्र सरकार ने 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार देने की बात कही गई है. बता दें इस घटना में 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
रैंणी गांव में 5 स्थानीय लोगों के लापता होने की सूचना है. इसके अलावा 180 भेड़ बकरी और चरवाहा के इस बाढ़ में बहने की सूचना है. धौलीगंगा और ऋषि गंगा को जोड़ने वाला एक मोटर पुल और चार छोटे पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिससे 17 गांवों से संपर्क टूट चुका है.
2020 में कमीशन हुआ था ऋषिगंगा प्रोजेक्ट
आपदा ग्रस्त क्षेत्र में मौजूद ऋषिगंगा प्रोजेक्ट 2020 में कमीशन हुआ था. जिसमें 35 लोग काम करते थे. उसी के नीचे तपोवन में एनटीपीसी प्रोजेक्ट पर 176 लोग काम कर हे थे. यहा दो टनल है. एक में 15 लोग तो दूसरी में 35 लोग फंसे हुए है. सात लोगों के बरामद किए गए है, जबकि एक घायल का रेस्क्यू किया गया है.
दिन भर क्या कुछ हुआ जानिए एक नजर में
घटना में जानमाल की जानकारी
- जोशीमठ के करीब एक लेबर हटमेंट के तीव्र बहाव के जद में आने पर लेबर लापता
- रैंणी के करीब पावर प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे मजदूर लापता.
- पानी और मलबे के तीव्र बहाव की सूचना
तत्काल अमल में लायी गई कार्यवाही
- SDRF की पांच टीमों को तत्काल जोशीमठ रवाना किया गया.
- श्रीनगर ,ऋषिकेश, जोशीमठ में टीमों को अलर्ट पर रखा गया.
- पुलिस महानिदेशक खुद आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे.
- कमांडेंट SDRF नवनीत भुल्लर तत्काल ही SDRF जवानों के साथ हेली के माध्यम से जोशीमठ पहुंचे.
- सेनानायक SDRF ने सम्भाली रेस्क्यू कमान
- रेस्क्यू सहायता के लिए हेलीकॉप्टर को अलर्ट रखा गया है.
- सोशल साइट्स के माध्यम से लगातार अलर्ट एवमं रेस्क्यू सूचनाएं भेजी जा रही हैं.
- SDRF द्वारा 12 मजदूरों को सुरक्षित टनल से निकाला। NTPC तपोवन से 3 शव बरामद किये.
22:57 February 08
उत्तराखंड में तपोवन सुरंग, जोशीमठ में बचाव कार्य अब भी जारी है. ITBP की टीम रात भर साइट पर काम करेगी. रातभर जारी रखने के लिए सुरंग से मलबा और स्लश निकालने का काम जारी है.
22:05 February 08
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, यहां आर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें बेहतर तालमेल के साथ बचाव अभियान कर रही है. मैं उनसे संतुष्ट हूं. अब तक 24 शव बरामद हुए हैं. बचाव अभियान तब तक चलेगा, जब तक हम आखिरी छोर तक नहीं पहुंच जाते.
22:01 February 08
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तपोवन में राहत और बचाव कार्यों पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और जोशीमठ के अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की.
21:15 February 08
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर (East Medinipur) में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. 27 साल के सुदीप गुरिया (Sudip Guria) उत्तराखंड के चमोली में रहते थे. पिछले साल मार्च में वह ऋषि गंगा बिजली परियोजना पर काम के लिए वहां गए थे. हिमस्खलन के बाद से परिवार उनसे संपर्क बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुदीप गुरिया का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि सुदीप ने शनिवार रात अपने परिवार से आखिरी बार बात की थी. इसी तरह, अन्य दो लोग लालू जन और बल्लू जन हिमस्खलन के बाद से लापता हैं.
21:15 February 08
उत्तराखंड हिमस्खलन में पश्चिम बंगाल के पांच लोग लापता हैं, उनमें से तीन महिषादल (Mahishadal), पूर्वी मेदिनीपुर (East Medinipur) और अन्य दो पुरुलिया (Purulia) से हैं.
कुछ दिनों पहले, पुरुलिया से सुभंकर तांतूबे (Subhankar Tantubay) और अश्विनी तांतूबे (Aswini Tantubay) काम के लिए उत्तराखंड गए थे. वे वहां श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे. उत्तराखंड हिमस्खलन के बाद से ही वे परिवार के संपर्क में नहीं है.
20:53 February 08
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, 197 लोग अभी भी लापता हैं.
20:49 February 08
रात आठ बजे तक 26 शव बरामद
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, आज रात आठ बजे तक 26 शव बरामद किए गए हैं. 171 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें से लगभग 35 लोग सुरंग में हैं, जहां बचाव अभियान अभी भी जारी है.
20:48 February 08
उत्तराखंड चमोली पुलिस के मुताबिक, अब तक विभिन्न जगहों से 24 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, चमोली आपदा हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं.
19:10 February 08
जोशीमठ चीफ इंजीनियर ए.एस. राठौर के मुताबिक, कल यहां 90 मीटर का एक पुल था, जो बह गया है. जैसे ये आपदा हुई तुरंत BRO एक्शन में आ गया. हम दिन-रात मशीनों द्वारा कोशिश कर रहे हैं ताकि यहां यातायात सुचारू हो सके.
19:10 February 08
उत्तराखंड में बचाव अभियान के लिए चमोली में तपोवन सुरंग के अंदर आईटीबीपी, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम मौजूद है.
19:06 February 08
चमोली में सुरंग के अंदर घुसी मशीनों की सफाई का काम चल रहा है.
18:16 February 08
सीएम रावत का जोशीमठ दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ इलाके का दौरा किया. उन्होंने बताया, बचाव दल तपोवन सुरंग के 130 मीटर अंदर तक जा चुका है. अब और 50 मीटर अंदर तक पहुंचने में ढाई से तीन घंटे लग सकते हैं. NTPC को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
17:16 February 08
जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्लेशियर टूटने के बाद राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा लेने के लिए जोशीमठ पहुंचे.
17:15 February 08
PM मोदी ने उत्तराखंड के सांसदों से की बातचीत
चमोली ग्लेशियर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के सांसदों के साथ बातचीत की. साथ ही आपदा पर राहत प्रयासों और भविष्य के कार्यों पर चर्चा की.
राहत एवं बचाव कार्यों में लगे कार्मिकों को भी सभी आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध हो. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ मद से 20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है.
17:15 February 08
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोशीमठ में आई आपदा में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो.
17:14 February 08
सीएमओ के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली में ग्लेशियर के फटने के बाद आपदा राहत अभियान की समीक्षा बैठक की.राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 20 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
16:42 February 08
आपदा राहत अभियान की समीक्षा बैठक
सीएमओ के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली में ग्लेशियर के फटने के बाद आपदा राहत अभियान की समीक्षा बैठक की. राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 20 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
16:41 February 08
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं और वहीं रात्रि प्रवास करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. इसमें केंद्र की पूरे मदद मिल रही है.
16:41 February 08
झारखंड सरकार ने हेल्प लाइन नंबर किया जारी
हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद झारखंड सरकार ने चमोली में फंसे झारखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
16:39 February 08
ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी में 30 लोग लापता
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी के 30 लोग उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद से लापता हो गए.
जिलाधिकारी शेलेंद्र सिंह ने बताया, हम गांव बाबूपुरवा में है. हमें 20 लोगों के नाम की सूची मिल गई है, इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा. सूची को उत्तराखंड सरकार के साथ साझा कर रहे हैं.
16:35 February 08
टीम ने किया ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण- सिन्हा
DRDO रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ. एलके सिन्हा ने कहा, चमोली में जहां घटना घटी है, वहां हमारी टीम ने ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण किया है. यह देखा गया है कि एक लटकता हुआ ग्लेशियर, मुख्य ग्लेशियर से अलग हो गया और संकरी घाटी में नीचे आ गया.
16:35 February 08
आईटीबीपी, आर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम चमोली के तपोवन टनल में बचाव कार्य के लिए प्रवेश किया.
16:34 February 08
उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी
आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अशोक कुमार से सीधे संपर्क करने का नम्बर जारी किया गया है. जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- 9411199317, 9818840990.आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में सीधे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे से भी इस नंबर 7500016666 पर फोन कर सकते हैं.
15:34 February 08
सीमा के पास आईटीबीपी की भारी तैनाती- एडीजी रावत
जोशीमठ एडीजी आईटीबीपी मनोज रावत ने कहा, ग्लेशियर फटने के दौरान रैनी गांव में पुल गिरने के बाद, लगभग 13 गांव मलारी और घनसाली जैसे इलाकों के पास कट गए हैं. भारत-चीन सीमा के पास आईटीबीपी की भारी तैनाती है. हमनें उन्हें अलर्ट किया है. भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और राज्य पुलिस की टीमें यहां सहयोग कर रही है.
15:15 February 08
राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय जारी
भारतीय वायु सेना के अनुसार, जोशीमठ के लिए देहरादून से बचाव और राहत दल के साथ Mi-17 और चिनूक (Chinook) हेलीकॉप्टरों का दूसरा दल रवाना हो गया है. IAF टास्क फोर्स कमांडर चल रहे HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) प्रयासों के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है.
15:06 February 08
चुनौती सुरंग में फंसे लोगों को बचाना- सिंह
उत्तराखंड त्रासदी पर केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा, इस वक्त हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती सुरंग में फंसे करीब 34 लोगों को बचाना हैं. अभी हम सुरंग के अंदर 70 मीटर तक गए हैं और करीब 180 मीटर तक और जाना है. किस तरह से हम सुरंग से मलवा निकाले, इसके लिए पदाधिकारियों के साथ बातचीत की गई है.
15:02 February 08
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे आईटीबीपी के जवान
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन पहुंचे. इस दौरान वे सुरंग में भी गए, जहां आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है.
15:02 February 08
प्रभावितों में ज्यादातर यूपी-बिहार के लोगः डीजीपी
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि राहत बचाव कार्य जारी है. ज्यादातर लापता लोगों में यूपी-बिहार के लोग हैं. ये वे लोग हैं, जो डैम प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. डीजीपी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के 30 लोगों से संपर्क किया गया है.
15:01 February 08
चमोली आपदा राहत बचाव कार्य में जुटी SDRF दलों की स्थिति
रैणी में राहत बचाव कार्य में SDRF की तीन सब टीमें (यानी 33 लोग) लगी हैं. तपोवन में SDRF की 3 टीमें राहत बचाव कार्य कर रही हैं. तपोवन हेलीपेड में SDRF की एक टीम तैनात है. वहीं, जोशीमठ में SDRF की एक टीम ऑपरेशन में जुटी हैं.
13:56 February 08
-
उत्तराखंड: चमोली ज़िले के तपोवन में टनल में राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं। (तस्वीरें आईटीबीपी से) #Uttarakhand pic.twitter.com/5JUKS94Jiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड: चमोली ज़िले के तपोवन में टनल में राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं। (तस्वीरें आईटीबीपी से) #Uttarakhand pic.twitter.com/5JUKS94Jiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021उत्तराखंड: चमोली ज़िले के तपोवन में टनल में राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं। (तस्वीरें आईटीबीपी से) #Uttarakhand pic.twitter.com/5JUKS94Jiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021
13:55 February 08
चमोली हादसे में अब तक 202 लोगों के लापता होने की सूचना
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार चमोली हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं. वहीं तपोवन में स्थित एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में एक सुरंग के अंदर काम कर रहे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. सुरंग में ही कई लोग फंसे हैं. कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
13:54 February 08
उत्तराखंड त्रासदी पर RJD नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड त्रासदी पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, जिन परिवारों ने अपनों को खोया हैं ईश्वर उन्हें शक्ति दे. यह आवश्यक है कि हम अपने विकास के मूल्यों और प्रतिमानों पर विचार करें. प्रकृति का शोषण आप कहां तक कर सकते हैं उसकी एक सीमा होनी चाहिए. इस तरह की चीजें दोबारा न हो उस पर विचार करना चाहिए.
12:42 February 08
NDRF के डीजी ने दिया बयान
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि 2.5 किलोमीटर लंबी सुरंग में बचाव अभियान चल रहा है. समस्या मलबे के कारण हो रही है, जिसे धीरे-धीरे साफ किया जा रहा है. 27 लोग जिंदा मिले हैं. वहीं 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं, 153 लापता हैं, जिनमें से 40-50 सुरंग में फंसे हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि बाकी के लोग पानी के तेज बहाव में बह गए.
12:38 February 08
उत्तर प्रदेश के कई श्रमिकों के लापता होने की आशंका
उत्तराखंड के चमोली में आए जल प्रलय में खीरी जिले के भी 31 मजदूर लापता हैं. इन सभी मजदूरों का संपर्क परिवारों से नहीं हो पा रहा है. खीरी जिले से करीब 60 के करीब मजदूर उत्तराखंड के तपोवन में धौलीगंगा पर बन रहे बिजली डैम में काम कर रहे थे. उत्तराखण्ड सरकार से यूपी सरकार को हादसे में लापता मजदूरों के बाबत अभी कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है. लापता मजदूरों की खबर मिलने के बाद खीरी जिला प्रसाशन अलर्ट हो गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हम परिवारीजनों से बात कर रहे हैं. लापता लोगों के बारे में अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लिस्ट बनवाई जा रही है. निघासन तहसील के भैरमपुर और इच्छानगर के करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों से सम्पर्क न होने की खबर मिल रही है.
इन गांवों के मजदूर लापता
खीरी जिले में इंडो नेपाल बार्डर की तहसील निघासन के चार गांवों भेडॉरी के मजरा बाबूपुरवा,कड़िया,इच्छानगर,और भैरमपुर के करीब 31 मजदूर अभी भी लापता हैं, जिसमें माझा के मजरा इच्छानगर के 40 मजदूर तपोवन मजदूरी करने के लिए गए थे. इसमें से 16 का पता चल गया है. वहीं बाकी का पता नहीं चल रहा है. यही हाल भैरमपुर गांव का है. यहां के 18 मजदूर तपोवन में थे, जिसमें दस से परिजनों का सम्पर्क हो गया है लेकिन आठ मजदूरों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं दो मजदूर उमरा के मिर्जागंज गांव का भी लापता बताया जा रहा है. परिजनों से इनका कोई सम्पर्क नहीं हो सका है.
12:37 February 08
अलकनंदा नदी के किनारे से दो शव बरामद
चमोली जिले के तपोवन ऋषिगंगा में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद रुद्रप्रयाग जिले के बेला और सारी गांव में अलकनंदा नदी के किनारे से दो शव बरामद किये गये हैं. इन शवों को जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम ने अलकंनदा नदी से बाहर निकाला. इनमें एक शव आधा कटा हुआ मिला है. दोनों शवों को टीम ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.
10:51 February 08
दूसरी सुरंग पर रेस्क्यू जारी
गढ़वाल रेंज की DIG नीतू गर्ग ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि 178 लोग फंसे हो सकते हैं, जिनमें से 15 को कल बचा लिया गया है. दूसरी सुरंग पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहां 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्हें जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है.
10:46 February 08
रमेश पोखरियाल निशंक ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि यह एक बहुत ही मुश्किल स्थिति है, लेकिन ITBP ने सफलतापूर्वक 1 सुरंग से लोगों को बचाया और अब वे दूसरी सुरंग पर काम कर रहे हैं, जो लगभग 3 किमी लंबी है. एनडीआरएफ और सेना भी रेस्क्यू कार्यों में लगी हैं. दोपहर तक हम कुछ सकारात्मक परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं.
10:39 February 08
SDRF और UK पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की टीम ने श्रीनगर डैम के आसपास तलाशी अभियान चलाया.
10:38 February 08
जोशीमठ के तपोवन में सुरंग साफ करते आईटीबीपी के जवान.
10:34 February 08
सीएम ने दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बहादुर जवान रात भर के बचाव कार्य के पश्चात सुरंग के मुहाने तक पहुंच गए हैं. बचाव कार्य जोरों से चल रहा है और हम और अधिक लोगों की जान बचाने की उम्मीद कर रहे हैं. दुर्भाग्य से, बचाव दलों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं.
10:23 February 08
छात्रों ने की कामना
जम्मू-कश्मीर में स्कूल के छात्रों ने उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से जान गंवाने लोगों के लिए प्रार्थना की और जो लोग अभी लापता हैं उनकी सुरक्षा की कामना की.
10:03 February 08
कल जो 12 लोग बाहर निकाले गए थे हमने उनको मेडिकल ऐड दी और उन लोगों की हालत अब स्थिर है: मेजर इकजोत सिंह, आर्मी मेडिकल टीम
09:57 February 08
कड़ी मशक्कत के बाद साफ किया गया सुरंग का मुंह
कड़ी मशक्कत के बाद और इंजीनियरिंग टास्क फोर्स सहित सेना के कर्मियों के अथक प्रयासों के बाद, सुरंग का मुंह साफ किया गया. जनरेटर और सर्च लाइट लगाकर रातभर काम जारी रखआ गया.
09:51 February 08
डीआईजी ने दी जानकारी
बड़ी टनल को 70-80 मीटर खोला गया है, जेसीबी से मलबा निकाल रहे हैं. यहां कल से 30-40 कर्मी फंसे हुए हैं. आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना यहां संयुक्त ऑपरेशन कर रही है. करीब 153 लोग लापता हैं: अपर्णा कुमार, डीआईजी, सेक्टर हेडक्वार्टर, ITBP देहरादून
09:28 February 08
कोटेश्वर रुद्रप्रयाग में एक शव बरामद हुआ: चमोली पुलिस
चमोली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोटेश्वर में एक शव बरामद हुआ है.
09:03 February 08
10 के शव बरामद, 153 लापताः उत्तराखंड डीजीपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया और तपोवन भी क्षतिग्रस्त हुआ. पहले प्रोजेक्ट से 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं. इनमें से 10 शव बरामद हो गए हैं. 3 शव तपोवन से, जबकि 7 शव कर्णप्रयाग के रास्ते से बरामद हुए हैं. तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया.
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी टनल को खोलने की कोशिश की जा रही है. टनल का मलबा बाहर निकाला जा रहा है, इस काम में सेना की टीम लगी हुई है. मुझे उम्मीद है कि टनल शाम तक खुल जाएगी.
08:54 February 08
वायुसेना ने शुरू किया राहत और बचाव कार्य
देहरादून से जोशीमठ के लिए एमआई-17 और ALH हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के साथ हवाई राहत और बचाव अभियान फिर से शुरू हुआ.
08:43 February 08
14 शव बरामद
चमोली पुलिस ने बताया कि टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है और अलग-अलग स्थानों से 14 शव बरामद किए गए हैं.
08:40 February 08
बचाव अभियान जारी : ITBP के प्रवक्ता
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया कि हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है, वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं जिससे लोगों को निकाला जा सके. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 170 लोग इस आपदा में लापता हैं.
उन्होंने बताया कि हम पहले सुरंग से लोगों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
07:50 February 08
SDRF का बचाव अभियान शुरू
चमोली के तपोवन बांध के पास सुरंग पर एसडीआरएफ ने अपना बचाव अभियान शुरू किया.
07:47 February 08
रेस्क्यू के लिए कैनाइन दस्ता तैनात
चमोली में तपोवन बांध के पास तलाशी अभियान चलाने के लिए कैनाइन दस्ते को भी तैनात किया गया है.
07:22 February 08
रेस्क्यू को आगे बढ़ाने के लिए सुरंग से हटाया मलबा
चमोली में तपोवन बांध के पास रेस्क्यू को आगे बढ़ाने के लिए सुरंग का मलबा हटाया. बचाव अभियान में अब तक 8 शव बरामद किए गए हैं.
07:19 February 08
मंदाकिनी की जल स्तर कम होने का इंतजार करती SDRF टीम
चमोली में तपोवन बांध के पास सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एसडीआरएफ के जवान मंदाकिनी नदी का जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं.
07:16 February 08
वैश्विक नेताओं ने जताया दुख
विश्व के कई नेताओं ने उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. फ्रांस के राष्ट्रपति, अमरीकी विदेश विभाग, भारत में जापान के राजदूत और नेपाल ने मृतकों के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
07:08 February 08
PM ने की 2-2 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास ग्लेशियर में आई दरार के कारण अचानक आई भीषण बाढ़ में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने आपदा में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की भी घोषणा की. ये राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों को दी जाएगी, जिसका उपयोग बाढ़, चक्रवात और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर में दरार के कारण हुए दुखद हिमस्खलन के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
06:58 February 08
मुस्तैद हैं जवान
बचाव अभियान के दौरान अब तक 8 शव बरामद कर लिए गए हैं. घटनास्थल पर आईटीबीपी, भारतीय सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ बल के जवान मुस्तैद हैं.
06:56 February 08
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों ने कल सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए खुदाई की.
06:53 February 08
चमोली आपदा को देखते हुए सरकार ने टिहरी डैम के पानी को भी रोक दिया है.
06:28 February 08
उत्तराखंड आपदा लाइव
देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर से जल तांडव देखने को मिला. चमोली जिले के रैंणी गांव के पास एक ग्लेशियर फटने से हडकंप मच गया. देखते ही देखते पानी विकराल रूप लेते हुए निचले इलाकों की ओर बढ़ने लगा, जिसमें सबसे पहले इसकी चपेट में ऋषि गंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट आया, ये प्रोजेक्ट इस आपदा में पूरी तरह तबाह हो गया.
दिन बढ़ने के साथ ये जल प्रलय जोशीमठ, पीपलकोट, गोपेश्वर, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग की ओर आगे बढ़ी. तब तक सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से ये जानकारी देश और दुनिया में फैल गई. जिससे बाद आनन-फानन में सीएम ने खुद इसका संज्ञान लिया. तुरंत मौके पर राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ , एनडीआरफ की आठवीं बटालियन ,आईटीबीपी की टीमें भेजी गई. सीएम और डीजीपी खुद आपदाग्रस्त इलाकों के लिए रवाना हुए.
प्रदेश में बाढ़ के खतरे को देखते हुए बचाव कार्यों के लिए हवाई प्रयासों के समन्वय के लिए वायु सेना द्वारा टास्क फोर्स कमांडर के रूप में जॉली ग्रांट में एक एयर कमोडोर-रैंक अधिकारी तैनात किया गया. रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख जनरल बिपिन रावत बचाव कार्यों के लिए सैन्य प्रयासों की निगरानी की. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में चिनूक हेलीकॉप्टर की भी तैनाती की गई है.
उत्तराखंड में आई इस दैवीय आपदा को लेकर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, ने चिंता जताई. सभी ने प्रदेश को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसके अलावा देश के अन्य राज्य जैसे यूपी, बिहार के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात कही.
रैंणी गांव से शुरू हुई जल प्रलय में अब तक काफी नुकसान हो चुका है. जिसके लिए राज्य सरकार ने 4 लाख और केंद्र सरकार ने 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार देने की बात कही गई है. बता दें इस घटना में 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
रैंणी गांव में 5 स्थानीय लोगों के लापता होने की सूचना है. इसके अलावा 180 भेड़ बकरी और चरवाहा के इस बाढ़ में बहने की सूचना है. धौलीगंगा और ऋषि गंगा को जोड़ने वाला एक मोटर पुल और चार छोटे पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिससे 17 गांवों से संपर्क टूट चुका है.
2020 में कमीशन हुआ था ऋषिगंगा प्रोजेक्ट
आपदा ग्रस्त क्षेत्र में मौजूद ऋषिगंगा प्रोजेक्ट 2020 में कमीशन हुआ था. जिसमें 35 लोग काम करते थे. उसी के नीचे तपोवन में एनटीपीसी प्रोजेक्ट पर 176 लोग काम कर हे थे. यहा दो टनल है. एक में 15 लोग तो दूसरी में 35 लोग फंसे हुए है. सात लोगों के बरामद किए गए है, जबकि एक घायल का रेस्क्यू किया गया है.
दिन भर क्या कुछ हुआ जानिए एक नजर में
घटना में जानमाल की जानकारी
- जोशीमठ के करीब एक लेबर हटमेंट के तीव्र बहाव के जद में आने पर लेबर लापता
- रैंणी के करीब पावर प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे मजदूर लापता.
- पानी और मलबे के तीव्र बहाव की सूचना
तत्काल अमल में लायी गई कार्यवाही
- SDRF की पांच टीमों को तत्काल जोशीमठ रवाना किया गया.
- श्रीनगर ,ऋषिकेश, जोशीमठ में टीमों को अलर्ट पर रखा गया.
- पुलिस महानिदेशक खुद आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे.
- कमांडेंट SDRF नवनीत भुल्लर तत्काल ही SDRF जवानों के साथ हेली के माध्यम से जोशीमठ पहुंचे.
- सेनानायक SDRF ने सम्भाली रेस्क्यू कमान
- रेस्क्यू सहायता के लिए हेलीकॉप्टर को अलर्ट रखा गया है.
- सोशल साइट्स के माध्यम से लगातार अलर्ट एवमं रेस्क्यू सूचनाएं भेजी जा रही हैं.
- SDRF द्वारा 12 मजदूरों को सुरक्षित टनल से निकाला। NTPC तपोवन से 3 शव बरामद किये.